गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

आम्रपाली एक्सप्रेस में हुई अपराधी और पुलिस के बीच फायरिंग, दस लाख से अधिक का माल छोड़कर भागे सभी अपराधी

आम्रपाली एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी और अपराधियों के बीच हुई फायरिंग, लगभग दस लाख के लुटे गए सारे सामान को छोड़ भागने में सफल रहे सभी अपराधी, घटना पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड अंतर्गत थानाबिहपुर और नवगछिया स्टेशन के बीच खरीक स्टेशन के बाद अम्भो ढ़ाला के समीप बीती रात लगभग 3 बजे की है।
हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम देना शुरू किया जब नौ घंटे लेट से चल रही 15708 डाउन अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस थानाबिहपुर स्टेशन से 02:52 बजे खुली। इसी बीच अपराधियों ने ट्रेन के एसएलआर बोगी को अपना निशाना बनाया, जिसमें पंजाब के लुधियाना और अमृतसर से जाड़े के ऊनी माल के बंडल लदे थे। ट्रेन के खरीक स्टेशन के पार करते ही अम्भो ढ़ाला आते ही ट्रेन की चैन पुलिंग कर दी गयी, वहीँ इस ट्रेन के एसएलआर बोगी से दस बंडल ऊनी माल के गिरा लिया गया था। उसी ट्रेन में सवार रेल पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी ट्रेन के चैन पुलिंग होते ही सतर्क हुई तो घटना का अंदाज लगते ही फायरिंग शुरू कर दी। जबकि अपराधी भी जवाबी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। इसकी तत्काल सुचना नवगछिया रेल थाना को 03:24 में मिली। सुचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष मंजू बाला पोद्दार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर सारे सामान को वापस ट्रेन में लोड कराकर नवगछिया लाया। इस दौरान यह ट्रेन सुबह 5:26 में नवगछिया पहुंची। जहां सारे सामान को सुरक्षित तरीके से उतारने के बाद ट्रेन 05:32 में कटिहार के लिए रवाना की जा सकी।
नवगछिया रेल थानाध्यक्ष मंजूबाला पोद्दार के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को तत्काल कटिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। जहां से एस्कॉर्ट पार्टी के वापस आने पर पूरी जानकारी प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

आम्रपाली एक्सप्रेस की घटना को लेकर कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है, जल्द ही घटनास्थल पर भी पहुँच रहा हूँ, ट्रेन में हो रहे अपराध को लेकर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने वाली ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी को पुरस्कृत भी  किया जायेगा।

बुधवार, 30 दिसंबर 2015

देश में 3.72 लाख भिखारियों में से 75 हजार हैं 12वीं पास

नई दिल्ली: भारत में आप कहीं भी चले जाएं आपको भिखारी हर जगह मिल जाएंगे. 2011 की जनगणना रिपोर्ट में ”कोई रोजगार ना करने वाले और उनके शैक्षिक स्तर” का आंकड़ा हाल ही में जारी किया गया है. इसके अनुसार देश में कुल 3.72 लाख भिखारी हैं, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इनमें से बहुत सारे पढ़े लिखे हैं.

जी हां.. इन 3.72 लाख भिखारियों में से 21 फीसदी ऐसे हैं जो 12वीं तक पढ़े लिखे हैं. यही नहीं इनमें से 3000 ऐसे हैं जिनके पास किसी प्रोफेशनल कोर्स का डिप्लोमा है और बहुत सारे ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

इन आंकड़ो से एक बात और सामने आई है. ये सब भिखारी अपनी पसंद से नहीं बने बल्कि शायद मजबूरी में बने हैं. इनमें से अधिकतर का कहना था कि पढ़ने लिखने के बाद अपनी डिग्री और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर भी संतोषजनक नौकरी ना मिलने पर वे भिखारी बने.

52 साल के दशरथ परमार गुजरात यूनिवर्सिटी से एम.कॉम की डिग्री ले चुके हैं. दशरथ पहले सरकारी नौकरी पाना चाहते थे लेकिन इस चक्कर में उनके हाथ से उनकी प्राइवेट नौकरी भी चली गई जिसके सहारे उनका परिवार गुजर बसर करता था. उनके तीन बच्चे हैं. आज दशरथ मुफ्त खाना खिलाने और दान देने वाली संस्थाओं के भरोसे जी रहे हैं. उनकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.

45 साल के दिनेश खोधाबाई जो कि 12वीं पास हैं और अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं. दिनेश बताते हैं, ‘मैं गरीब हूं पर ईमानदार हूं. मैं भीख इसलिए मांगता हूं क्योंकि इसमें नौकरी की तुलना में ज्यादा कमाई हो जाती है. मैं पहले एक अस्पताल में वार्डब्वॉय था वहां मेरी तनख्वाह 100 रूपए रोजाना ही थी, जबकि यहां मैं रोजाना 200 रूपए कमा लेता हूं.”

सिर्फ दिनेश ही नहीं उनके साथ 30 और भिखारी भी हैं जो अहमदाबाद के भद्रकाली मंदिर के पास भीख मांगते हैं. रोज सुबह भीख मांगने से पहले इनका झुंड एक जगह बैठ कर चाय पीता है. यह चाय भी एक दुकानदार उन्हें मुफ्त में पिलाता है.

मुंबई के रहने वाले अशोक जयसुर 10वीं तक पढ़े लिखे हैं लेकिन आजकल वह अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में भीख मांगते हैं. अशोक पहले सेक्योरिटी गॉर्ड थे लेकिन उनको रतौंधी थी जिसकी वजह से उनकी आंखो की रोशनी चली गई. बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें दूसरी नौकरी नहीं मिली फिर मजबूरी में परिवार का पेट पालने के लिए वो भीख मांगने लगे. सड़कों और गलियों में भीख मांगकर अशोक अपनी 9 बेटियों, पत्नी और अपना पेट भरते हैं.

भिखारियों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन मानव साधना के बीरेन जोशी के मुताबिक, ”भिखारियों को भीख में आसानी से पैसा मिल जाता है. इसी लालच की वजह से वो भीख मांगने का काम छोड़ना नहीं चाहते.”

समाजशास्त्री गौरांग जानी कहते हैं, ”जब गेजुएशन के बाद भी लोग भीख मांग रहे हैं इसका मतलब है कि देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर रूप ले चुकी है.”

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

जिलाधिकारी ने सात दर्जन कार्यालय प्रधानों से मांगा स्पष्टीकरण

भागलपुर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सही समय पर उपस्थिति को लेकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं होने को लेकर जिलाधिकारी ने सात दर्जन कार्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगा है। गत दिनों जिलाधिकारी के स्तर से इसकी समीक्षा की गई तो मुख्यालय के कार्यालयों सहित अंचल और प्रखंडों के कार्यालयों ने लापरवाही सामने आई थी।

डीएम ने 30 नवंबर को सभी विभागों में कर्मचारियों की सही समय पर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था। साथ ही कार्यालय प्रधानों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे 10.30 बजे तक कर्मियों की उपस्थिति लेकर 10.45 बजे प्रतिदिन ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को रिपोर्ट करें। लेकिन जिले के करीब सात दर्जन से अधिक ऐसे कार्यालय चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने अभी तक ईमेल से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित नहीं किया है।

उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सभी शाखाओं के बाहर बोर्ड भी लगवाया गया था जिसमें कर्मियों की उपस्थिति और पहले और बाद में आने वाले कर्मियों के नाम दर्ज होते हैं।

इन अधिकारियों ने बरती लापरवाही :

नगर आयुक्त, सदर व नवगछिया डीसीएलआर, राज्य खाद्य निगम, नजारत शाखा, निर्वाचन शाखा, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन, एसीएमओ, योजना कार्यालय, उत्पाद अधीक्षक, वाणिज्यकर, कोषागार भागलपुर व नवगछिया, राष्ट्रीय बचत, अभिलेखागार, अधीक्षक विशेष केंद्रीय कारा और केंद्रीय कारा, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी, मत्स्य विभाग, जिला कृषि सह आत्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, देशी चिकित्सा, माप तौल, श्रम अधीक्षक, पौधा संरक्षण, जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम, अजाविनी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भागलपुर, कहलगांव व नवगछिया ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता एनएच-80, पीडब्लयूडी, सिंचाई, पुल निर्माण निगम, जल पर्षद, शहरी विकास अभिकरण, जिला अभियंता, जिला परिषद्, बाढ़ नियंत्रण नवगछिया, गंगा पंप नहर, खाद्य सुरक्षा, संग्रहालय, जिला खेल पदाधिकारी, एनआईसी, विशेष भू अर्जन, मोटर यान निरीक्षक, सहायक उद्योग निदेशक, रेशम, उप विकास पदाधिकारी, वस्त्र, बाल संरक्षण इकाई, कारखाना निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, कृषि श्रम, डेयरी फील्ड आफिसर।

प्रखंड व अंचल के अफसर :

इस्माइलपुर, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, नाथनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी। नारायणपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, सबौर, नाथनगर व शाहकुंड के अंचल अधिकारी। गोपालपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, नाथनगर, सदर भागलपुर व जगदीशपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी। गोपालपुर, इस्माइलपुर, नवगछिया, गोराडीह, नाथनगर, जगदीशपुर और सुल्तानगंज के प्रोग्राम पदाधिकारी।

आज का पंचांग

सुप्रभात

आज का पंचांग

दिनांक - 29 - 12 - 2015

दिन - मंगलवार

तिथि -
चतुर्थी - Dec 29 को 03:28 PM तक
पंचमी - Dec 29 को 03:28 PM से Dec 30 04:58 PM तक

नक्षत्र -
आश्लेषा - Dec 29 को 01:02 PM तक
मघा - Dec 29 को 01:02 PM से Dec 30 02:58 PM तक

राहू काल - 3 PM to 4:30 PM

यम गण्ड - 9 AM to 10:30 AM

कुलिक - 12 Noon to 1:30 PM

दुर्मुहूर्त
1. 09:19 AM - 10:00 AM
2. 11:00 PM - 11:55 PM

वर्ज्यम्
Dec 30 02:00 AM - Dec 30 03:44 AM

अभिजीत मुहूर्त
12:02 PM - 12:43 PM

अमृत काल
1. Dec 29 11:20 AM - Dec 29 01:00 PM

Anand Upto - Dec 29 01:02 PM Kaal (Kaaladanda)

सुवाक्य - शत्रु और रोग को दुर्बल नहीं समझना चाहिये।

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

ब्रेकिंग न्यूज

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पीछे हुआ शक्तिशाली बम विस्फोट। पूरे स्टेशन परिसर में भरा धुँआ का गुबार। मौके पर पुलिस हुई सक्रिय, एक गिरफ्तार।

रविवार, 27 दिसंबर 2015

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

मैट हेनरी की तूफारी गेंदबाजी के बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। मैकुलम ने 25 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। जब वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 40 ओवर में सिर्फ 81 रन चाहिए थे। गुप्टिल ने भी 56 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। हेनरी निकोलस 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले मैट हेनरी ने 49 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की 47 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी ने अपने शुरुआती स्पैल में एक समय 16 गेंद में दो रन देकर चार विकेट चटकाए थे। डग ब्रेसवेल (37 रन पर तीन विकेट) और मिशेल मैकलेनाघन (40 रन पर दो विकेट) ने भी मैट हेनरी का अच्छा साथ निभाया।

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मैट हेनरी की तूफानी गेंदबाजी के सामने 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। मिलिंदा श्रीवर्दने (66) और नुवान कुलशेखरा (58) ने हालांकि अर्धशतक जड़ने के अलावा सातवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके मैकुलम और गुप्टिल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10.1 ओवर में 108 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की आसान जीत की नींव रखी। मैकुलम ने सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि गुप्टिल ने 39 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका की ओर से श्रीवर्दने ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। वह हालांकि काफी महंगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने ये रन सिर्फ पांच ओवर में लुटाए।

महिला शक्ति के प्रतीक के रूप में 11 महिलायें हुई सम्मानित

नए साल का आगाज और पुराने साल के विदाई के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फिक्की सभागार में स्वयंसेवी संस्था लाइफ लाइन की ओर से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को महिला शक्ति के प्रतीक के तौर पर पुरस्कृत किया गया। 11 महिलाओं को फर्स्ट इंडियन वूमेन एचिवर्स अवॉर्ड संसद सदस्य महबूब अली कैसर, जस्टिस राममूर्ति और महेश गिरी ने दिया।
      
सम्मान पाने वाली महिलाओं में सबसे पहले रुद्रप्रयाग की आपदा प्रभावित केदारघाटी की सुशीला भंडारी को सम्मानित किया गया जो पर्यावरण संरक्षण और महिला अधिकारों के लिए पिछले दो दशकों से सक्रिय हैं। कई तरह के आंदोलन में उन्हें जेल तक जाना पड़ा है। सुशीला भंडारी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ नारों से नहीं बल्कि व्यवहारिक तौर पर आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने की जरूरत है।

अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील रीना सिंह, फैशन डिजाइनर  सोनिया गुरनानी, कॉरपोरेट प्रोजक्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट अन्नदिता मोइत्रा, टीवी एक्ट्रेस रश्मी देसाई, समाजिक कार्यकर्ता अंजना राजगोपाल सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

आज का पंचांग

आज का पंचांग

दिनांक - 27 - 12 - 2015

दिन - रविवार

तिथि - द्वितीया - Dec 27 को 02:42 PM तक

तृतीया - Dec 27 को 02:42 PM - से Dec 28 02:42 PM तक

नक्षत्र - पुनर्वसु - Dec 27 को 11:19 AM तक

पुष्य - Dec 27 को 11:19 AM -से  Dec 28 को 11:49 AM तक

राहू काल - 4:30 PM to 6 PM तक

यम गण्ड - 12 Noon to 1:30 PM

कुलिक - 3 PM to 4:30 PM

दुर्मुहूर्त
1. 04:05 PM - 04:46 PM

वर्ज्यम्
Dec 27 19:29 PM - Dec 27 21:07 PM

अभिजीत मुहूर्त
12:01 PM - 12:42 PM

अमृत काल
1. Dec 27 08:54 AM - Dec 27 10:29 AM

2. Dec 28 05:16 AM - Dec 28 06:54 AM

Dhwaja(Ketu) Upto - Dec 27 11:19 AM Sreevatsa

सुवाक्य-

प्रत्येक परिस्थितियों में देश एवं धर्म की रक्षा करनी चाहिये।

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

शनिवार, 26 दिसंबर 2015

जनवरी से बैंकिंग सेवा होगी महंगी

एक जनवरी से बैंकों की सेवाएं महंगी हो जाएंगी। सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की अधिकांश बैंकों ने सेवा दरों में इजाफा कर दिया है। दरों में इजाफा करने वालों में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआइ सबसे आगे है। यानी ग्राहक अब महंगी बैंक सेवाओं के साथ ही सेवाकर की भी अतिरिक्त मार झेलने के लिए तैयार रहें। स्टेट बैंक नवंबर 2014 में पहले भी दरों में इजाफा कर चुका है।

बैंक लॉकर सुविधा, एटीएम लेनदेन, सभी तरह के ऋणों की प्रोसेसिंग का शुल्क लेते हैं। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन बढ़ी दरों की सूची बैंक शाखाओं में भेज भी चुके हैं। अन्य बैंकों में भी सेवाओं में महंगाई का करंट जनवरी आखिर तक लगना तय है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक आनलाइन बैंकिंग में तेजी आई है। ऐसे में मैनुअल काम कम हो गए हैं। दरों में इजाफे के बाद भी बैंक ग्राहकों को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज उप्र के सहायक महामंत्री राजेंद्र अवस्थी कहते हैं कि बैंक प्रबंधन शाखाओं के खर्चों के एवज में सेवाओं पर मामूली चार्ज लेते हैं। शहरी क्षेत्र में 15 से 35 फीसद, अर्द्धशहरी व ग्रामीणांचल में 5 से 19 फीसद तक दरों में इजाफा किया गया है।

प्रस्तावित दरें

लॉकर : पहले 756-979, अब 800-1100 रुपये
एटीएम (रुपये न निकलने पर) पहले 17, अब 22.90 रुपये प्रति लेनदेन
डेबिट कार्ड : पहले 100, अब 114.50 रुपये
प्लेटिनम कार्ड : पहले 306, अब 343.50 रुपये 
गृह ऋण : कम से कम 2000 व अधिकतम 10,000 रुपये सेवाकर अतिरिक्त
कार ऋण : कम से कम 950 रुपये व अधिकतम 9100, सेवाकर अतिरिक्त 
(यह दरें एसबीआई की हैं, अन्य बैंकों की दरों में मामूली अंतर संभव)

आज का पंचांग

आज का पंचांग

दिनांक - 26 - 12 - 2015

दिन - शनिवार

तिथि -
प्रतिपदा - Dec 25 के 04:41 PM से Dec 26 03:23 PM तक

द्वितीया - Dec 26 के 03:23 PM से Dec 27 02:42 PM तक

नक्षत्र -
आद्रा - Dec 25 12:13 PM से Dec 26 11:29 AM तक
पुनर्वसु - Dec 26 11:29 AM से Dec 27 11:19 AM तक

राहू काल - 9 AM to 10:30 AM

यम गण्ड - 1:30 PM to 3 PM

कुलिक - 6 AM to 7:30 AM

दुर्मुहूर्त
1. 08:37 AM - 09:18 AM

वर्ज्यम्
Dec 26 23:24 PM - Dec 27 00:59 AM

अभिजीत मुहूर्त
12:01 PM - 12:41 PM

अमृत काल
None
Mudgar Upto - Dec 26 11:29 AM Chhatra

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🍎 सुविचार -

महान लोग आइडिया पर बात करते हैं, औसत लोग घटनाओं पर बात करते हैं, जबकि निम्न लोग लोगों की बात करते हैं।

आपका दिन मंगलमय हो

🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

अब नहीं रहेगी बिजली खपत की टेंशन

आपके घर में बिजली की खपत अगर ज्यादा है और सेंक्शन (स्वीकृत) लोड की मंजूरी कम की ली हुई है तो भी कोई बात नहीं। न तो आपके घर में विजिलेंस विंग के छापे पड़ेंगे और न ही अधिक बिजली की खपत पर जुर्माना लगेगा।

कनेक्शन भी नहीं कटेगा। बिजली वितरण कंपनियों ने इस बार मांग आधारित (डिमांड बेस्ड) टैरिफ का प्रस्ताव दिया है, जिसके मुताबिक जितनी ज्यादा बिजली खपत होगी, उसी के आधार पर बिल भी चुकाना पड़ेगा।

बिजली वितरण कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक निर्धारित लोड से अधिक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को नई टैरिफ में काफी राहत मिलने जा रही है। लोड से अधिक बिजली इस्तेमाल करते पाए जाने पर केवल उन्हें बढ़े हुए बिल का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही उनकी इच्छा हुई तो उनके मीटर की श्रेणी बदली जाएगी।

पिछली बार ऐसा ही सुझाव बिहार विद्युत विनियामक आयोग की ओर से बिजली कंपनियों को दिया गया था, जिसे व्यावहारिक नहीं माना गया था। इस बार बिजली कंपनियों ने ही यह प्रस्ताव तैयार किया है।

बिजली कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से ही लोड सेंक्शन कराते हैं। समय के साथ जब उनके परिवार का दायरा बढ़ जाता है तो बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

कई बार बढ़ी हुई जरूरतों के मुताबिक उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल तो करते जाते हैं, लेकिन अपने मीटर की श्रेणी नहीं बदलवाते हैं। क्योंकि ऐसा करने पर उनकी बिजली दरों में इजाफा हो जाता है।

इससे बिजली बिल भी अधिक आने लगता है। इसी दौरान अगर ऑपरेशन विंग या विजिलेंस विंग की टीम छापे मारती है तो मामला पकड़ में आ जाता है। ऐसे में उनपर अवैध रूप से बिजली खपत करने का केस बन जाता है। मोहल्ले में उनकी फजीहत होती है और जुर्माना भी वसूला जाता है। नए टैरिफ प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिलती है तो उपभोक्ताओं को इन सारे झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

भागलपुर के सात स्काउट गाइड बच्चों को मिली सफलता

वर्ष 2015 में आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर में भागलपुर के सात स्काउट गाइड बच्चों ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ने बताया कि सफलता की सूचना पर स्काउट गाइड संस्था में खुशियों का माहौल है। सब एक दूसरे को बधाई देने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जांच शिविर में सफल होने वाले स्काउट गाइड में इशीपुर उच्च विद्यालय के गाइड नीति प्रिया, अन्नु प्रिया, कमल कुमार, मु. मरगुब अंसारी, बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर की गाइड कुमारी रोशनी, एकता राज तथा क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय की कोमल कुमारी शामिल है। उत्तीर्ण होने की पुष्टि राष्ट्रीय मुख्यालय ने की है। संस्था के अध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने इस सफलता पर बधाई दी है।

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

समूचा उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट है। पहाड़ी राज्यों में उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है इसका प्रभाव

तत्काल टिकट के दाम बढे, सफ़र हुआ महंगा

रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ा दिया है। रेलवे ने तत्काल टिकट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए अब आपको 175 रुपये अतिरिक्त चुकाने की बजाय 200 रुपये चुकाने होंगे। किराये की यह दर 25 दिसंबर से लागू होगी। रेलवे का कहना है कि उसने यात्री किराये से होने वाली कमाई को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एसी के तत्काल टिकट के किराये में भी बढ़ोतरी की गई है। थर्ड एसी के किराये में अधिकतम 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले यह 350 रुपये ही था। इसके अलावा न्यूनतम किराया भी अब 250 रुपये की बजाय 300 होगा। 
स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए न्यूनतम 90 रुपये अधिक लिए जाते थे, इसे बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम और अधिकतम चार्ज दूरी के आधार पर तय किया जाता है। खासतौर पर एसी क्लास में सफर करने वालों को झटका लगा है, जबकि सेकंड क्लास के टिकटों में कोई बदलाव नहीं आया है। एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रुपये के स्थान पर 400 रुपये देना होगा। वहीं अधिकतम 400 रुपये की जगह पर 500 रुपये खर्च करना होगा। 
एग्जिक्युटिव श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क को 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, जबकि अधिकतम शुल्क को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। हालांकि द्वितीय श्रेणी के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह दूरी के आधार पर न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 15 रुपये है। 

आज का पंचांग

आज का पंचांग
दिनांक - 24 - 12 - 2015
दिन - गुरूवार

सांसद कीर्ति आजाद पार्टी से निलंबित, जेटली के खिलाफ मुंह खोलने की मिली सजा

भारतीय जनता पार्टी ने सांसद कीर्ति आजाद को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। भाजपा की ओर से मीडिया को जारी चिट्ठी में लिखा गया है कि

बुधवार, 23 दिसंबर 2015

भागलपुर में आज

भागलपुर में आज के कार्यक्रम

सुबह 7 बजे सत्संग भवन, नाथनगर में पुण्य स्मरण दिवस

10 बजे से स्टेपिंग स्टोन प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव

10 : 30 बजे उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम अधिनियम पर कार्यशाला

11 बजे आर्य समाज मंदिर, दीप नगर में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस

2 बजे तिमाविवि के प्रशासनिक भवन में स्टियरिंग कमिटी की बैठक

3 बजे डीपीएस में पूर्ववर्ती छात्र सम्मलेन

4 बजे टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में मानस सद्भावना महासम्मेलन

4 बजे नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में नगर अभ्यास वर्ग व नगर इकाई का गठन

4 बजे टीएनबी लॉ कालेज में पूर्ववर्ती छात्र संघ की बैठक

4:30 बजे तिमाविवि के प्रशासनिक भवन में प्राचार्यों की बैठक

5 बजे संध्या मारवाड़ी कालेज में सांस्कृतिक उत्सव

आज का पंचांग

आज का पंचांग

दिनांक - 23 - 12 - 2015

दिन - बुधवार

तिथि - त्रयोदशी Dec 23 08:33 PM तक

चतुर्दशी - Dec 23 08:33 PM - Dec 24 06:27 PM तक

कृत्तिका - Dec 23 02:52 PM तक

रोहिणी - Dec 23 02:52 PM - Dec 24 01:24 PM

राहू काल - 12 Noon to 1:30 PM

यम गण्ड - 7:30 AM to 9 AM

कुलिक - 10:30 AM to 12 Noon

दुर्मुहूर्त
1. 11:59 AM - 12:40 PM

वर्ज्यम्
Dec 24 05:53 AM - Dec 24 07:23 AM

अभिजीत मुहूर्त
11:59 AM - 12:40 PM

अमृत काल
1. Dec 23 12:36 PM - Dec 23 02:06 PM

सिद्धि Upto - Dec 23 02:52 PM Shubha

मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

आडवाणी की तरह जेटली भी बेदाग होकर बाहर निकलेंगे - मोदी

डीडीसीए के मुद्दे पर चौतरफा हमला झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में जहां पार्टी खड़ी है, वहीं पीएम मोदी भी खुलकर बोले। मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा कि हवाला केस में जिस तरह से आडवाणी जी पर आरोप लगाए गए, लेकिन वो बेदाग होकर बाहर निकले, ठीक उसी तरह अरुण जेटली भी बेदाग होकर बाहर निकलेंगे।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित तौर पर सरकार के खिलाफ आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच खबर है कि इस बैठक में कीर्ति आजाद मौजूद नहीं थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बैठक का बहिष्कार नहीं किया है।

मैं बैठक में पूर्व में किए गए कमिटमेंट की वजह से नहीं गया हूं, लेकिन सदन में मौजूद रहूंगा।
आजाद को सस्पेंड करेगी भाजपा
डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी के मंत्री पर सवाल उठाने वाले सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ भाजपा सख्त कार्रवाई कर सकती है। संकेत हैं कि पार्टी आलाकमान आजाद को सस्पेंड करने तक का फैसला कर सकता है।
जेटली ने गलती कर दी: जेठमलानी
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ केस कर बड़ी गलती कर दी। अब मैं उनसे सवाल-जवाब करूंगा। मामले में केजरीवाल की पैरवी जेठमलानी ही करने वाले हैं। जेठमलानी ने साफ किया कि उनकी जेटली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन ये उनके बुरे कर्म हैं जो सामने आ रहे हैं।

बटेश्वर में होगी खेती की राह आसान

केबीसी काडा (किऊल बडुआ चांदन कमांड क्षेत्र विकास अभिकरण) के निदेशक पर्षद की बैठक में कमांड एरिया का विस्तार करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अब केबीसी काडा का क्षेत्र कहलगांव के बटेश्वर स्थान, खड़गपुर के भीमबांध और बांका में विलासी व ओढ़नी डैम तक होगा। इन इलाकों के खेतों में पटवन के लिए सिंचाई नालों का निर्माण कराकर वहां खेती की राह आसान होगी। कमांड क्षेत्र द्वारा सिंचाई के लिए सुविधाएं दी जाएगी।

सोमवार को आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 13-14, 14-15 और 15-16 में केबीसी काडा में हुए खर्च का अनुमोदन किया गया। इस अवधि में हुए कार्य की स्वीकृति दी गई। बो¨रग डिवीजन के कर्मियों और आधारभूत संरचना को चांदन डिवीजन में समायोजित करने का भी निर्णय लिया गया। वर्षों से लंबित कनीय अभियंता देवेंद्र चौधरी के प्रोन्नति का रास्ता साफ करते हुए चौधरी को सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया। निदेशक पर्षद ने क्षेत्र विस्तार करने की अनुशंसा को सरकार को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में विधायक जनार्दन मांझी, विधान पार्षद मनोज यादव, बांका जिला परिषद की अध्यक्ष सहित जल संसाधन विभाग के अभियंता उपस्थित थे। मालूम हो कि यह बैठक इस वर्ष की पहली बैठक थी। पिछले दो वर्ष से काडा की बैठक नहीं हुई थी। इसी वजह से तीन वर्षों के व्यय और योजनाओं को पारित किया गया।