मंगलवार, 26 जनवरी 2010

पशुओं में टीकाकरण

बिहार सरकार द्वारा जारी पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम सात फरवरी तक चलेगा। इसके तहत पशुओं में रोग की रोक-थाम हेतु गांव-गांव जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। नवगछिया प्रखंड के नोडल पदाधिकारी डा.शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के अनुसार अब तक जगतपुर एवं खगड़ा पंचायतों के प्राय: सभी गांवों में टीकाकरण का काम पूरा कर लिया गया है।

सोमवार, 25 जनवरी 2010

महाराष्ट्र सरकार पर भड़के बिहारी नेता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चौहान द्वारा जारी घोषणा पर भाकपा माले व इन्कलाबी नौजवान सभा ने गहरी नाराजगी जताई है। बता दें कि महाराष्ट्र के टैक्सी ड्राइवरों को मराठी बोलने व लिखने तथा 15 वर्षो तक महाराष्ट्र में रहने के बाद ही लाइसेंस निर्गत करने की घोषणा की गई है, जिसका भाकपा माले की नवगछिया प्रखं्रड इकाई ने विरोध किया है। प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला सचिव एसके शर्मा, जिला कमिटी सदस्य विंदेश्र्वरी मंडल, रुपेश, किशन राम, प्रकाश पंडित आदि माले नेताओं ने कहा कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने में यूपीए और एनडीए सरकार में होड़ मची है। कांग्रेस, भाजपा, मनसे, अकालीदल सभी पार्टियां राष्ट्र विरोधी हैं जो देश की एकता को खंडित करना चाहते हैं। वहीं इन्कलाबी नौजवान सभा ने भी महाराष्ट्र सरकार की घोषणा का कड़ा विरोध किया है तथा महाराष्ट्र सरकार से इस फैसले को अविलम्ब वापस लेने की मांग की है। सभा के जिला संयोजक रुपेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने में यूपीए और एनडीए एक-दूसरे से होड़ कर रही है। बिहारियों पर असम, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में हमेशा तलवार लटकती रहती है।

मंगलवार, 19 जनवरी 2010

रेशम महाविद्यालय में होगी डिग्री की पढ़ाई

बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान में व्यावसायिक कोर्स शुरू होने के बाद अब चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। डिग्री कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान ने उद्योग, हस्तकरघा एवं रेशम विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है। प्राचार्य अजय कुमार महतो ने बताया कि आधारभूत संरचना की कमी के कारण 1998 में डिग्री की पढ़ाई बंद कर दी गई थी लेकिन इसे फिर से चालू करने के लिए हस्तकरघा एवं रेशम विभाग, पटना को प्रस्ताव भेजा गया है। डिग्री कोर्स शुरू होने पर 60 छात्रों कर नामांकन लिया जाएगा जबकि पहले यह संख्या 32 थी। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल टेक्नालोजी, टेक्सटाइल कमिस्ट्री और सेरिकल्चर में 20-20 छात्राओं का नामांकन होगा। चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई के लिए परीक्षा भवन, क्लास रूम, पुस्तकालय, स्टाफ रूम, कांफ्रेंस हाल और प्रयोगशाला का भी नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। 21 तक होगा नामांकन : दो वर्षीय व्यावसायिक कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी रखी गई है। व्यावसायिक कोर्स में 20 में से 13 छात्र-छात्राओं ने अब तक नामांकन कराया है। प्राचार्य ने बताया कि 21 जनवरी तक योग्यता सूची के छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। 21 जनवरी के बाद प्रतिक्षा सूची के छात्रों का नामांकन होगा।

भागलपुर पीडब्लयूडी बनाएगा नवगछिया की पांच सड़कें

नवगछिया अनुमंडल की पांच सड़कों का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग भागलपुर करेगा। पहले ये सड़कें खगड़िया पीडब्लयूडी के अधीन थीं। इन सड़कों के लिए पथ निर्माण विभाग भागलपुर ने कनीय अभियंता को नए सिरे से प्राक्कलन बनाने का निर्देश दे दिया है।

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता जनार्दन सिंह कश्यप ने कहा कि भागलपुर को जो सड़कें मिलीं हैं उनमें अधिकतर जर्जर हैं। इन सड़कों पर सुचारू परिचालन के लिए अलकतरा और कंक्रीट का काम किया जाएगा। जिसके लिए फिर से इस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई सड़कों की चौड़ाई कहीं-कहीं काफी कम है। यहां तक कि कई स्थानों पर दस फीट भी रोड नहीं है, जबकि पथ निर्माण विभाग के मानक के अनुसार कम से कम रोड की चौड़ाई 18 फीट होनी चाहिए। मिट्टी डालकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही जहां अतिक्रमण है उसको मुक्त करा काम कराया जाएगा।

मालूम हो कि 17 दिसम्बर, 2009 को खगड़िया पीडब्लयूडी की पांच सड़कें पथ अवर प्रमंडल भागलपुर को हस्तांतरित हुई हैं। इनमें से नवगछिया-तिनटंगा सड़क का मामला कानूनी विवाद में उलझ गया है। खगड़िया पीडब्लयूडी के कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो बिहपुर-गोपालपुर घाट पथ का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि कटरिया-तिनटंगा पथ में करीब चार किमी. काम बचा है। नवगछिया -महादेवपुर घाट पथ और खरीक-चोरहर पथ के विषय में कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि इन दोनों के निर्माण के लिए योजना बनाई गई है।

जांच दल ने किया महाविद्यालयों का निरीक्षण

मानव संसाधन विभाग द्वारा वित्त रहित डिग्री कालेजों की जांच को गठित जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने सोमवार को नवगछिया अनुमंडल में तीन कालेजों की जांच की। जांच के दौरान मानव संसाधन विभाग के विभागीय अधिकारी सुभाष प्रसाद ने बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय (नवगछिया) के अलावे महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय की जांच की। इस दौरान श्री प्रसाद ने महाविद्यालय के भवन, जमीन, शौचालय, प्रयोगशाला, पेयजल, छात्रों की उपस्थित, कक्षा की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, छात्रों के पिछले रिकार्ड, नामांकन की संख्या, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का निरीक्षण एवं पूछताछ की। मौके पर सभी महाविद्यालय में उसके प्रधानाचार्य, सचिव, शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, एवं छात्र सभी मौजूद थे। जांच अधिकारी स्थलीय जांच के क्रम में महाविद्यालय की फोटोग्राफी भी की।

रविवार, 17 जनवरी 2010

ज्ञानेश्वर बाबू के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़


पूर्व सांसद ज्ञानेश्र्वर प्रसाद यादव का रविवार को उनके पैतृक आवास नारायणपुर में दोपहर 12.25 बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को नारायणपुर गंगा घाट पर किया जाएगा।
पूर्व सांसद ज्ञानेश्र्वर प्रसाद यादव के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगबाग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उनके पैतृक आवास पर दोपहर बाद से ही जुटने लगे। इस दौरान गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, भाजपा तकनीकी मंच के प्रदेश अध्यक्ष ई. शैलेन्द्र, राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार यादव व दिनेश यादव उनके आवास पहुंचे तथा शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व सांसद क्षेत्र की राजनीति के प्रणेता के रूप में जाने जाते थे। ज्ञानेश्र्वर बाबू ने राजनीतिक जीवन वर्ष 1952 में मुखिया के रूप में शुरू की थी। 1957 में भी वे मुखिया चुने गए। वर्ष 1967 में वे पहली बार बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। 1971 में कटिहार एवं 1977 में खगडि़या लोकसभा क्षेत्र से वे सांसद चुने गए। 1990 में वे गोपालपुर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए तथा भागलपुर विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष रहे। नारायणपुर स्थित जेपी कालेज के विकास में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे एवं 1990 में वे भारतीय जनता पार्टी से विधायक दल के उपनेता भी रहे। किशनगंज मेडिकल कालेज के वे ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन भी थे। वे अपने पीछे पुत्र सुभाष प्रसाद यादव एवं पौत्र डा. संजीव एवं राजीव छोड़ गए हैं।

राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का गठन

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का पांचवां राज्य सम्मेलन नवगछिया में मनाने को लेकर रविवार को एक स्वागत समिति का गठन किया गया। यह दो दिवसीय पांचवां राज्य सम्मेलन नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 20 फरवरी को होगा। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री एवं देश के कई नेता शामिल होंगे। विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के प्रदेश संगठन सचिव की अध्यक्षता में रविवार को गठित स्वागत समिति के लिए ब्रजेश कुमार शर्मा (भवानीपुर) को अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (औलियाबाद) को कार्यकारी अध्यक्ष, नरसिंह शर्मा, राजेन्द्र शर्मा (मिल्की) एवं परमानन्द शर्मा (नवगछिया)को उपाध्यक्ष के अलावे योगेन्द्र शर्मा (चकरामी) को महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही कमल किशोर शर्मा (झंडापुर), भीम शर्मा(मुरली), प्रदीप शर्मा (मिल्की) को सचिव, सच्चिदानंद शर्मा (मकंदपुर) को कोषाध्यक्ष, किशोरी शर्मा (औलियाबाद), सुरेश शर्मा (भवानीपुर) को उपकोषाध्यक्ष तथा संरक्षक गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को बनाया गया है। उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे बैठक में एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें छोटेलाल शर्मा (नवगछिया), शंभू शर्मा (भवानीपुर), अशोक शर्मा (इश्माइलपुर), अंकित कुमार उर्फ बुलेट कुमार , मनोज शर्मा(गरैया), सच्चिदानंद शर्मा (चकरामी), नरेश शर्मा(मिल्की), नारायण शर्मा(चकरामी), श्री निवास शर्मा(भ्रमरपुर), उचित शर्मा हरियो, सुनील शर्मा (भवानीपुर) एवं प्रेम कुमार (मिल्की) को सदस्य बनाया गया है।

सोमवार, 11 जनवरी 2010

माले ने फूंका नीतीश का पुतला

नवगछिया पुलिस जिला में लगातार बढ़ रहे अपराध व पुलिस प्रशासन की विफलता के खिलाफ तथा सहोड़ा प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी करने की मांग करते हुए माले नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। माले नेताओं ने मृतक कल्लर यादव के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने, कौशल यादव की लूटी गयी फसल वापस दिलवाने आदि मांगों के समर्थन में गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे। पूर्व तयशुदा कार्यक्रम के तहत भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के वैशाली चौक पर नुक्कड़ सभा की तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। भाकपा (माले) नेताओं ने नुक्कड़ सभा में कहा कि तीन महीने में अपराध खत्म करे देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की सरकार चार साल एक महीना सत्रह दिन में भी अपराध खत्म नहीं कर पाई। नीतीश सरकार की पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष लोगों को कथित रूप से अपराधियों एवं दलालों के साथ मिलकर प्रताडि़त कर रही है। नवगछिया पुलिस जिला में जारी हत्याओं का सिलसिला, सरकार को अपराध रोकने के दावे की पोल खोलता है तो सहौड़ा की घटना पुलिस का अपराधियों व दलालों के साथ गठजोड़ दर्शाती है। इन नेताओं ने यह भी कहा कि नवगछिया एसपी अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय शहर में दौड़ लगाते हैं। माले नेताओं ने एलानिया स्वर में कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रशासन सहौड़ा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच सहित तमाम मांगों को नहीं मानती है तो भाकपा (माले)एक बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ेगी। भाकपा (माले) के नुक्कड़ सभा तथा पुतला दहन कार्यक्रम में माले के जिला कमेटी के सदस्य बिन्देश्र्वरी मंडल, पुरुषोत्तम दास एवं इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक रूपेश, वकील मंडल, सुनील प्रमुख रूप से थे। इनके साथ सहौड़ा ग्राम वासी कौशल यादव, अनिल यादव, प्रमोद यादव एवं भूपेन्द्र यादव आदि समेत काफी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे।

रविवार, 10 जनवरी 2010

कांग्रेस का सदस्यता अभियान

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में तेतरी व पकरा में कांग्रेस के जिला महासचिव शीतल सिंह निषाद ने सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस दौरान नवगछिया प्रखंड अल्पसंख्यक संघ के अध्यक्ष मो. जमाल के दरवाजे पर एक शिविर लगाया गया था। इसके बाद जितेन्द्र कुमार सिंह के दरवाजे पर शिविर लगाकर कुमार आचार्य, फुलैना प्रसाद सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, कृष्णानंदन प्रसाद सिंह, उमेश चौधरी, राजेन्द्र ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह को पार्टी का सदस्य बनाया गया। पकरा में 250 एवं तेतरी में 400 नये लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।

रथ का नवगछिया में होगा स्वागत

मारवाड़ी युवा मंच की ज्ञान ज्योति रथ यात्रा 14 जनवरी को नवगछिया पहंुचने की संभावना है। रथ का भव्य स्वागत स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया जायेगा तथा नगर भ्रमण भी कराया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष इत्यादि पदाधिकारियों के भी आने की संभावना है। मंच ने इस कार्यक्रम का संयोजक पूर्व सचिव कन्हैया लाल को बनाया है।

मकर संक्रांति पर नहीं होगी दूध की कमी

मकर संक्रांति के मौके पर अब लोगों को दूध की कमी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अब विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. (विमूल) ने ली है। शनिवार को संघ की भागलपुर स्थित डेयरी (सुधा) के प्रबंध निदेशक पीके वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डेयरी 12 एवं 13 जनवरी को भागलपुर, मुंगेर, बांका, देवघर, जमुई, साहिबगंज, कहलगांव, जामताड़ा के बाजारों में पर्याप्त मात्रा में दूध की आपूर्ति करेगी। वर्मा के अनुसार इस दौरान डेयरी के स्टालों पर यथावत मूल्य पर ही दूध उपलब्ध रहेगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान डेयरी के किसी भी स्टाल पर दूध की आपूर्ति अथवा कीमतों को लेकर होने वाली असुविधा के लिए ग्राहक सीधे भागलपुर स्थित डेयरी के फोन नंबरों 0641-2400433 अथवा 2404769 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

गुरुवार, 7 जनवरी 2010

जिले के 106 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित

भागलपुर जिले के 106 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को साढ़े 39 लाख रुपए आवंटित किये गए हैं। सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय सुल्तानगंज, उच्च विद्यालय पैन, उच्च विद्यालय कजरैली और चांदी पट्टी विद्यालय को जमीन के अभाव में उत्क्रमित नहीं किया गया है। हालांकि इन विद्यालयों में दूसरी पाली में प्लस टू की पढ़ाई होगी। आवंटित राशि से विद्यालय भवन, उपस्कर, पुस्तक, साइंस लैब और जिम का निर्माण होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने गुरुवार को बताया कि जिले में 110 में से 106 हाई स्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चार अल्पसंख्यक विद्यालय हैं। इनमें मुस्लिम उच्च विद्यालय, उर्दू ग‌र्ल्स हाई स्कूल, सीएमएस हाई स्कूल, दुर्गाचरण उच्च विद्यालय और क्राइस्ट चर्च उच्च विद्यालय शामिल हैं।

बुधवार, 6 जनवरी 2010

घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक इस्तेमाल पर छापेमारी


रसोई गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में दो लाइन होटलों में बुधवार को छापेमारी की गई। जहां एक होटल एक घरेलू गैस सिलेन्डर सहित तीन छोटे सिलेन्डर और एक चूल्हा जब्त किया गया। साथ ही दो बाल श्रमिक भी मिले। इस छापामारी के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के भवानीपुर गांव के समीप गोपाल ढ़ाबा में पहली छापामारी की गयी। जहां पूरी जांच पड़ताल करने पर एक भी रसोई गैस सिलेन्डर नहीं मिला। जबकि नवगछिया स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मां लक्ष्मी ढ़ाबा में छापेमारी मे एक घरेलू गैस सिलेन्डर खाली तथा तीन छोटे गैस सिलेन्डर एवं चूल्हा बरामद किया गया। इसके अलावा यहां काम कर रहे दो बाल श्रमिक मिले, जिनमें से एक भागलपुर दीप प्रभा के पास का सुरज कुमार तथा दूसरा मथुरापुर का जाकीर अंसारी बताया गया। छापेमारी में बरामद सामग्री को जब्त कर ढ़ाबा के सेल्स मेन आनन्द कुमार राय के जिम्मानामा पर ढ़ाबा में ही छोड़ दिया गया। इस छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो कर रहे थे। जिनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आमोद कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, मुकेश कुमार एवं कामेश्र्वर पासवान थे।

बाछियों से बनाएं आदर्श गौशाला



बूचड़खाने में कट रही गायों के नौनिहाल बच्चों का पालन कर नई पीढ़ी का आदर्श गौशाला बनाने का कीर्तिमान स्थापित करें। ये बातें बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने श्री गोपाल गौशाला में बुधवार को अपने सम्मान समारोह में कही। बताया कि इस वर्ष बकरीद पर मुसलमानों ने 23 गायों की रक्षा कर मुझे दान दिया है। उन्होंने गौशाला की जमीन से आय बढ़ाने, दुध का उत्पादन बढ़ाने, गौ मूत्र तैयार करने तथा पवित्र साबुन बनाने एवं बेचने की सलाह दी। श्री शर्मा ने कहा कि गौ माता इन दिनों तकलीफ में रहती है। जिसका ख्याल हमें करना है। सम्मान समारोह में उपस्थित नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष कपिलदेव महतो ने कहा कि जिस प्रकार संत तुलसीदास जी ने रामायण की रचना कर भारत का उद्धार किया था उसी प्रकार दिव्य पुरुष पंडित श्रीकांत जी शर्मा की कथा से जीर्ण शीर्ण गौशाला का उद्धार हुआ है। श्री महतो ने अपनी माता तथा धरती माता से भी श्रेष्ठ गौ माता को बताते हुए कहा कि गौ माता जन्म लेने से मरने के बाद तक मानव को लाभ देती है। मौके पर महिला मंडल की महिलाओं नेआरती उतारी , गौशाला सचिव राम प्रकाश रूंगटा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, पूर्व सचिव कौशल, विरेन्द्र सिंह, श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के सभी प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।