शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

चुनाव में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा : डॉ. दुबे

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केएन. दुबे ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक महापर्व है। इसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वे गुरुवार को विवि. सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विवि. के प्रतिकुलपति डॉ. ध्रुव कुमार ने कहा कि मतदान करते समय सभी को जाति, धर्म व सम्प्रदाय से उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर विवि. के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिन्हा, वित्त पदाधिकारी, विवि. के विकास पदाधिकारी डॉ. इकबाल अहमद, विवि. एनएसएस के कार्डिनेटर शिवप्रसाद यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कैलाश प्रसाद साह, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. नरेश मोहन झा, डॉ. अशोक झा के अलावा एनएसएस के टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, टीएनबी लॉ, महादेव सिंह कॉलेज के 300 स्वयंसेवक मौजूद थे।

लीवर फ्लूक ने उड़ाई पशुपालकों की नींद

बरसात के बाद चारागाह में चरने वाले पशुओं में लीवर फ्लूक नामक बीमारी बड़ी तेजी से हो रही है। सबौर व नवगछिया इलाके में दर्जनों पशु इसकी चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी के कारण दूग्ध उत्पादन में कमी आई है। समय पर इलाज नहीं होने से पशुओं को अन्य बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में पशुपालकों की नींद उड़ गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पशुपालन विभाग के वरीय चिकित्सक सह पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि फैसियोला हीपेटिका नामक कीड़े से लीवर फ्लूक नामक बीमारी हो रही है। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं को कृमिनाशक दवा देने की सलाह दी है।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

जिले के 43 थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस पदा. तैनात

भागलपुर । विधानसभा चुनाव में अवैध तरीके से धन और शराब की आवाजाही रोकने के लिए जिले के 43 थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।

आदेश है कि चार पहिये वाहनों जिसमें काले शीशे लगे हों उसकी भी जांच की जाए। दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रात में वाहनों की चेकिंग नियमित किया जाए। होटल और ढाबों पर विशेष नजर रखी जाए। जहां समूहों में लोग इकट्ठे हो रहे हैं तथा थानों के आसपास शराब की दुकानों में अगर अप्रत्याशित बिक्री हो रही है तो इसके कारणों की भी पड़ताल की जाए। मोटरसाइकिल की नियमित जांच की जाए।

कोषांग के सूत्रों ने बताया कि 156, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में नाथनगर में सीओ शिशिर कुमार वर्मा, ललमटिया में बीईईओ कृष्णानंद सदा, विवि थाना क्षेत्र में सीओ, तातारपुर में कार्यपालक दंडाधिकारी महेन्द्र प्रसाद, आदमपुर में पशुपालन पदाधिकारी धीरज कुमार, बरारी में सहायक अभियंता, सबौर सम्पत कुमार, तिलकामांझी में कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती ट्रेसा मुर्मू, कोतवाली में कार्यपालक दंडाधिकारी महेन्द्र प्रसाद, मोजाहिदपुर व इशाकचक में बीएओ राम जीवन सिंह तथा बबरगंज में बीईईओ जवाहर लाल साहनी की प्रतिनियुक्ति है। 157, सुल्तानगंज विधानसभा में सुल्तानगंज थाना में सीओ नर्मदेश्वर झा, बाथ में नरेन्द्र कुमार, अकबरनगर में कनीय अभियंता रंजीत मंडल तथा शाहकुंड में सीओ सीताराम दास को तैनात किया गया है।

158, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के नाथनगर में सीओ, मधुसूदनपुर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राजीव कुमार, कजरैली में कनीय अभियंता इंद्रदेव राम, लोदीपुर में चम्पा लाल विश्वास, सजौर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोहन प्रसाद सिंह, हबीबपुर में जीपीएस बबुआ पासवान, जगदीशपुर में सीओ सत्येन्द्र प्रसाद वर्मा, जीरोमाईल में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार को तैनात किया गया है।

बाँका में मोनिका बेदी गिरफ्तार

बिहार के बाँका जिले में फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में सोमवार को यहाँ चुनाव आयोग का कोपभाजन बनना पड़ा।

आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में आयोग के अधिकारियों के निर्देश पर अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका और बेल्हर से प्रत्याशी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिले के बेल्हर विधानसभा क्षेत्र में झावा मैदान में अधिकारियों ने डेक्कन एविएशन से किराए पर लिए गए हेलिकॉप्टर को जब्त कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि मोनिका और पप्पू यादव को अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर उतारने और सभा को संबोधित करने का समय क्रमश: दोपहर 12.30 बजे और एक बजे निर्धारित किया था, लेकिन दोनों तय समय से देर से अपराहन 1.20 बजे सभास्थल पर पहुँचे।

बाद में अपराहन 1.50 बजे दोनों सभास्थल की ओर रवाना हो गए। आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बेल्हर थाने लाया गया। उन्होंने कहा कि जमानत योग्य धाराओं के कारण बाद में दोनों को छोड़ दिया गया। सूत्रों ने कहा कि हेलिकॉप्टर को मुक्त नहीं किया गया है और अदालत के आदेश पर ही उसे छोड़ा जाएगा।

खेती पर लटक रही खतरे की तलवार

भागलपुर । खेती पर खतरे की तलवार लटक रही है। खरीफ की खेती में किसानों को जोरदार झटका लगा है, उनकी पूंजी भी डूबने की कगार पर है। दरअसल, मौसम के भरोसे खरीफ में धान की खेती करने वाले किसानों को इस बार मानसून ने जोर का झटका दिया है। मानसूनी बारिश ने पिछले 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2010 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक में अब तक महज 731 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि अच्छी खेती के लिए कम से कम 1100 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। पिछले साल इस महीने तक 1050 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग सबौर के प्रभारी मौसमी वेदशाला प्रभारी प्रो. वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों की हुई मासिक बैठक में मौसम विभाग का जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उससे वैज्ञानिकों की नींद उड़ गई। उन्होंने बताया कि अगर मानसून की बारिश का यही हाल रहा तो खेती करना घाटे का सौदा साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस सीजन में किसानों को सबसे अधिक उम्मीद हथिया नक्षत्र से थी लेकिन इस नक्षत्र में भी महज 10 मिलीमीटर बारिश हुई। इस कारण खेतों में लगी धान की फसल में बाली नहीं निकली। कम बारिश होने से खेतों में काफी नमी है। इससे रबी फसल में खासकर गेहूं आदि की खेती भी बुरी तरह प्रभावित होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के पानी के संचयन तंत्र को विकसित कर सिंचाई प्रबंधन को मजबूत करने की जरूरत जताई है। मौसम विभाग ने नवंबर व दिसंबर में नहीं के बराबर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

बागवानी की ओर बढ़ा किसानों का रूझान

भागलपुर । जिले के नौ प्रखंडों में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। लेकिन पिछले दो सालों से मानसून की मार के कारण सुखाड़ की समस्या झेल रहे किसानों का रूझान अब बागवानी की ओर बढ़ा है। पीरपैंती, कहलगांव, शाहकुंड, जगदीशपुर जैसे धान बाहुल्य इलाकों में इस बार बड़े पैमाने पर आम के पौधे लगाए गए हैं। डोहराडीह के किसान उमाकांत सिंह ने बताया कि धान की खेती में काफी सिंचाई की जरूरत पड़ती है। सिंचाई की ठोस व्यवस्था नहीं होने से इस बार काफी खेत खाली रह गए। ऐसे में बागवानी की ओर किसानों का आकर्षण बढ़ा है। जिला उद्यान पदाधिकारी धु्रव कुमार झा ने बताया कि बागवानी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

छेड़खानी के विरोध पर कहर बनकर टूट पड़े मनचले

भागलपुर । सोमवार को रेलवे स्टेशन पर छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों की टोली एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। मनचलों ने परिवार के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी लहूलुहान हुए हैं। करीब दस मिनट तक चले इस तांडव से प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंची। हालांकि तब तक सभी मनचले वनांचल एक्सप्रेस में सवार होकर भाग निकले थे।

जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के मड़पा बलबड्डा गांव निवासी प्रदीप सिंह व उसकी पत्‍‌नी उषा देवी, बांका जिले के बढ़ौना गांव निवासी नवल किशोर सिंह (बहनोई) अपनी पत्‍‌नी अंजु देवी व बच्चे छोटू कुमार व रोहित कुमार के साथ साप्ताहिक एक्सप्रेस से दिल्ली जानेवाले थे। लक्ष्मण अपने भाई व बहनोई को भागलपुर स्टेशन छोड़ने आया था। वे लोग प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ही वनांचल एक्सप्रेस लगी थी, जिसके खुलने का इंतजार कर रहे 15-20 मनचले युवकों ने प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों का इंतजार कर रहीं युवतियों व महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे। इसी क्रम में दो मनचले एक महिला पर गिर पड़े। विरोध करने पर मनचलों ने प्रदीप, लक्ष्मण, नवल, रोहित, छोटू, अंजू व उषा की जमकर पिटाई कर दी। नवल, लक्ष्मण और प्रदीप जान बचाकर वहां से भागे तो पीछा कर मनचलों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसकी सूचना जब थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी को मिली, तो वे दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की। इधर, स्टेशन प्रबंधक इंदू कुमार की सूचना पर रेलवे डॉक्टर ने सभी जख्मी लोगों का इलाज किया। बाद में सुरक्षा व्यवस्था में जीआरपी पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को साप्ताहिक एक्सप्रेस में बैठाकर रवाना किया।

सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

नक्सली घटना को लेकर हाई अलर्ट

भागलपुर ।प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने शिवहर में हुई नक्सली घटना को लेकर भागलपुर, बांका व नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है। तीनों जगहों के पुलिस अधीक्षकों को नक्सल प्रभावित इलाकों में थानों, पुलिस पिकेट की सुरक्षा और पैदल गश्त तथा वाहनों से होने वाली गश्ती संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

भागलपुर और बांका के नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान में लगाए गए अ‌र्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के साथ जिला पुलिस के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से रहने को कहा गया है। यही नहीं किसी भी अभियान के पूर्व ज्वाइंट ब्रीफिंग करने को भी अनिवार्य बना दिया है। पुलिस पिकेट, थानों व आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक एक्शन प्लान भी बनाया गया है। एक्शन प्लान के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव के दौरान अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस के चुनिंदे पदाधिकारियों को लगाया जाएगा। बांका में चलाए जा रहे खास अभियान को और तेज करने को कहा गया है। बेलहर, कटोरिया, रजौन, शाहकुंड, सजौर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, कहलगांव समेत सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी की जाएगी। तीनों जगहों के पुलिस अधीक्षकों को सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों से सीधा संवाद कायम करने व सूचनाओं के आदान-प्रदान करने को कहा गया है। इधर, रविवार की शाम से बांका और भागलपुर के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस संचार के तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस नक्सलियों के किसी भी नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए चौकसी शुरू कर दी है।

स्वयंसेवकों ने बताया वोट का महत्व

नाथनगर, भागलपुर । नाथनगर में मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कैलाश प्रसाद साह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने रविवार को लालूचक, कसबा, हसनाबाद, गढ़कछारी, मोहनपुर व नरगा मोहल्लों में घर-घर जाकर करीब दो हजार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। विशेष तौर पर स्वयंसेवकों ने युवा व महिलाओं को पहले मतदान फिर कोई काम करने के साथ कब, क्यों, कहां और किस तरह मतदान करेंगे इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके स्वयंसेवक छात्र कुन्दन गांधी, पल्लवी चटर्जी, अभिषेक, रजनीप्रभा, अंकिता, दीपशिखा, रोहित, मनीष, संतोष, वरूण व कपिलदेव मंडल आदि ने मतदाताओं को जागरूक किया।

पथ व पुल नहीं तो पोल नहीं

सबौर, भागलपुर । बीते 60 वर्षो से सड़क एवं पुल की मांग करते आ रहे मतदाताओं ने इस बार वोट बहिष्कार करने का फैसला किया है। रविवार को सबौर दक्षिणी क्षेत्र के कुरपट, बैजलपुर, मुशहरी, आमडांड, महेशपुर, शिवायडीह, बैजनाथपुर, परघड़ी, अलंग, महादलित टोला, अलीनगर, एवं तातपुर रंगा सहित दर्जनों गांव के लोगों ने कुरपट के पास पुल निर्माण के लिए प्रस्तावित घोघा नदी किनारे विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोग पथ एवं पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर सभा की अध्यक्षता करते हुए पथ एवं पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र आजादी से लेकर आज तक विकास की रोशनी से कोसों दूर है। यहां के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ प्रखंड सह जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं है। बरसात के दिनों में यह क्षेत्र करीब चार महीनों तक टापू में तब्दील हो जाता है। यहां की जिंदगी थम सी जाती है। महिलाएं प्रसव वेदना से इलाज के अभाव में बेमौत मारी जाती हैं। बीते दो माह में कुरपट की रिंकू देवी एवं परघड़ी की पारो देवी की मौत इलाज के अभाव में प्रसव पीड़ा से हो चुकी है। बैजलपुर के जिछो मंडल की मौत भी समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण हो चुकी है।

संघर्ष समिति के सचिव चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 13 मार्च, 2010 को विक्रमशीला महोत्सव के दौरान चार माह में सड़क एवं पुल निर्माण कार्य शुरू करवाने की घोषणा की थी। लेकिन उनकी घोषणा को सात माह गुजर गए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से अब तक मकबुल अहमद, सदानंद सिंह, महेश मंडल, स्व. सुधा श्रीवास्तव, भागवत झा आजाद, सुशील मोदी (व‌र्त्तमान में उपमुख्यमंत्री),सांसद के रूम में डॉ. रामजी सिंह, चुनचुन यादव, स्व.प्रभाष चंद्र तिवारी, सुबोध राय एवं व‌र्त्तमान में शाहनवाज हुसैन प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पर किसी ने पुल व पथ निर्माण की पहल नहीं की। समिति के संयोजक मो. बदरूद्दीन चिश्ती ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता अब जनहित याचिका दायर करेगी।

रविवार, 24 अक्तूबर 2010

26 से 28 तक भागलपुर में रहेंगे नीतीश

भागलपुर । चुनाव में राजग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 से 28 अक्टूबर तक भागलपुर में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कई जगहों पर सभा को संबोधित करेंगे।

शनिवार को यह जानकारी जदयू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वप्रथम 26 अक्टूबर को कहलगांव विधानसभा अन्तर्गत मुक्तापुर मध्य विद्यालय में दिन के तीन बजे व चार बजे नाथनगर विधानसभा अन्तर्गत उच्च विद्यालय व ममलखा में सभा करेंगे। पांच बजे संध्या भागलपुर विधानसभा के बागवाड़ी (अलीगंज) में उनकी सभा होगी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह नौ बजे कहलगांव विधानसभा के सनोखर, गोपालपुर विधानसभा के कदवा, प्रतापनगर में 10 बजे, बिहपुर विधानसभा अन्तर्गत खरीक उच्च विद्यालय में 11 बजे, सुल्तानगंज विधानसभा अन्तर्गत कृष्णानंद उच्च विद्यालय, सुल्तानगंज में चार बजे तथा नाथनगर विधानसभा के मेला मैदान, शाहजंगी में छह बजे वे सभा को संबोधित करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि 27 अक्टूबर को उच्च विद्यालय, जगदीशपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और कृषि मंत्री रेणु कुमारी की संयुक्त सभा होगी। मुख्यमंत्री की 28 अक्टूबर को कहां-कहां सभाएं होंगी। इसकी सूचना बाद में आएगी।

शनिवार, 23 अक्तूबर 2010

मतदान व मतगणना केन्द्र पर मोबाइल की मनाही

भागलपुर । आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत अब चुनाव आयोग ने मतदान व मतगणना केन्द्रों पर मोबाइल या अन्य संचार उपकरण का उपयोग नहीं किए जाने देने निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद अब मतदान और मतगणना केन्द्रों से सौ मीटर की परिधि में मोबाइल, सेल्यूलर, वायरलेस सेट, कॉडलेस फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दिया गया है।

शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय सिंह ने चुनाव आयोग के इस निर्देश के आलोक में सभी पुलिस उपाधीक्षकों, इंस्पेक्टरों, थानेदारों को मतदान और मतगणना केन्द्रों पर आयोग की उस पाबंदी का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया है। इस पाबंदी के दायरे में सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता और सभी राजनैतिक दलों को भी लाया गया है। विधि व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारी, चुनाव कर्तव्य पर लगे सुरक्षाकर्मियों, प्रेक्षक, माइक्रो आ‌र्ब्जवर, पीठासीन पदाधिकारी समेत आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों तक जाने को अधिकृत पदाधिकारियों को मोबाइल, सेल्यूलर, वायरलेस सेट, कॉडलेस आदि ले जाने की तो छूट मिली है, पर सभी स्विच ऑफ रखेंगे। आपातकालीन स्थिति में स्विच ऑन कर संचार यंत्रों का उपयोग करने के बाद फिर उसे स्विच ऑफ करने का निर्देश है। वहीं उपरोक्त पदाधिकारियों को मतगणना केन्द्रों पर मोबाइल ले जाने की छूट तो मिली है, पर मोबाइल सेटों को साइलेंट मोड में रखने को कहा गया है। किसी भी स्थिति में उपरोक्त पदाधिकारियों और आयोग द्वारा निर्देशित पदाधिकारियों को छोड़ मोबाइल या अन्य संचार उपकरणों के इस्तेमाल की छूट किसी और को नहीं दी गई है। एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आयोग के निर्देशों का पालन सख्ती से कराने को कहा है।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

केरोसिन की अधिक कीमत ले रहे हैं डीलर

भागलपुर । सरकार से हर माह जिले को केरोसिन का आवंटन मिल रहा है इसके बावजूद उपभोक्ता राशन दुकानों से खाली डिब्बा लेकर लौट जाते हैं। जहां मिल रहा है वहां निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली जा रही है। इसकी शिकायत पर नवगछिया में पिछले माह नौ जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चन्द्र शर्मा ने कहा है कि जिन डीलरों के द्वारा केरोसिन के नाम पर उनसे अधिक पैसा मांगा जाता है उसकी लिखित शिकायत उनसे करें। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि इसका खुदरा विक्रय मूल्य 13 रुपये 02 पैसे से लेकर 13 रुपये 37 पैसे तक निर्धारित है। गोदाम से दूरी के हिसाब से कीमत में कुछ पैसे का अंतर आ सकता है। सूत्रों का मानना है कि खुदरा पैसा नहीं रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं से 13 रुपये 37 पैसे के बदले 14 रुपये लिये जाते हैं। जब कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का कहना है कि अगर कोई उपभोक्ता निर्धारित कीमत को जोड़कर ढाई या तीन लीटर की कीमत देते हैं तो उसे स्वीकार कर लिया जाता है। आपूर्ति कार्यालय ने दावा किया है कि केरोसिन का आवंटन जिले को प्रतिमाह मिल रहा है। इसमें किसी माह में गैप नहीं है। अब तो कूपन के आधार पर ही इसका वितरण होता है। एक माह के कूपन पर शहरी क्षेत्र में ढाई और ग्रामीण क्षेत्र में तीन लीटर केरोसिन दिया जा रहा है।

147 हॉकरों के माध्यम से वितरण व्यवस्था

नगर निगम क्षेत्र में 147 हॉकरों के द्वारा आम लोगों को केरोसिन बांटा जाता है। एक हॉकर को एक माह में एक हजार लीटर केरोसिन देने का आदेश है। अगस्त माह में जितना कूपन विभाग में जमा हुआ है उसके आधार पर अक्टूबर माह में आवंटन दिया गया है। इस माह 17 लाख 35 हजार 311 लीटर केरोसिन का आवंटन दिया गया है।

बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू होगा ड्रेस कोड

भागलपुर । आम तौर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े बच्चे फटेहाली में रहते हैं। गरीबी के कारण इन बच्चों के तन पर सही तरह से कपड़ा नहीं रहता है। किसी बच्चे का शर्ट फटा हुआ मिलता है तो किसी का पैंट। ऐसे में आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े बच्चों में संस्कार भरने व पढ़ने का माहौल पैदा करने के लिए उन्हें अब पोशाक दिया जाएगा। इसका लाभ लड़का व लड़कियों दोनों को मिलेगा। हालांकि इसका लाभ यहां के बच्चे विधानसभा चुनाव के बाद ही उठा सकेंगे। इसके लिए भागलपुर जिले को दो करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपए का आवंटन मिला है।

वर्तमान में जिस तरह सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे ड्रेस कोड में नजर आते हैं, ठीक उसी तरह आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे भी ड्रेस कोड में पढ़ते नजर आएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में ड्रेस कोड लागू हो गया है। यहां पढ़ने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चे ब्लू पैंट और ब्लू शर्ट पहने हुए नजर आएंगे। इसके लिए प्रति बच्चे 250 रुपये की दर से जिले को आवंटन दिया गया है। एक केन्द्र में 40 बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी उम्र तीन से छह वर्ष के बीच है। इसके लिए शिविर लगाकर राशि का वितरण किया जाएगा। बच्चों के अभिभावकों को राशि नगद दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद राशि का उठाव कर केन्द्रों की संख्या का आकलन कर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दी जाएगी। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 2215 हैं।

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

डॉ. अमरनाथ को मिलेगा स्वर्ण पदक

भागलपुर । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में अपना शोध कार्य पूरा कर चुके डॉ. अमरनाथ सिंह को कोलंबो(श्रीलंका) स्थित ओपेन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फार कंप्लीमेंटरी मेडिसीन ने अपने 48 वें विश्व काग्रेस में स्वर्ण पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। विश्व कांग्रेस का आयोजन कोलंबो स्थित एशिया के सबसे बड़े भंडारनायके इंटरनेशनल मेमोरियल कांफ्रेस हाल में 12-14 नवंबर 2010 को होगा। वहां डॉ. सिंह को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ. सिंह को इसी विश्वविद्यालय ने 2007 में डॉक्टर आफ साइंस की उपाधि प्रदान की थी। डॉ. अमरनाथ ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता -पिता व अपने शोध निर्देशक स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. डॉ. एके. राय को देते हैं।

शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

पांच प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकृत

भागलपुर जिले में पांच नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से अस्वीकृत कर दिये गए हैं। शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गई। 158, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी चन्द्रशेखर पासवान का नामांकन अस्वीकार किया गया। उनके नामांकन पत्र के साथ एक प्रस्तावक का नाम था जब कि दस प्रस्तावक का हस्ताक्षर होना चाहिए। बिहपुर में निर्दलीय छंगूरी शर्मा और पैंथर्स पार्टी के प्रभु नारायण यादव का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी ईश्वर चन्द्र शर्मा ने बताया कि अब इस विधानसभा में 12 प्रत्याशी रह गये हैं। पीरपैंती विधानसभा में अम्बेदकर नेशनल कांग्रेस की पुष्पा कुमारी का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। पुष्पा ने नामांकन प्रपत्र में उम्र 23 वर्ष ही बताया है जबकि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम अहर्ता 25 वर्ष है। निर्वाची पदाधिकारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि इस विधानसभा में अब 14 अभ्यर्थी रह गये हैं। गोपालपुर विधानसभा में जेएंडके पैंथर्स पार्टी के राम विलास पासवान का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। उनके नामांकन में नौ प्रस्तावकों ने अंगूठा निशान लगाया था जिसका सत्यापन नहीं था। निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इस विधानसभा में अब 14 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। कहलगांव विधानसभा में नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुरेश पासवान का नामांकन पत्र जांच के बाद कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित रखा गया है। निर्वाची पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि श्री पासवान ने समय लिया है। 18 अक्टूबर को उनके मामले की सुनवाई की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को तीन बजे तक अभ्यर्थी प्रपत्र-पांच में आवेदन देकर नामांकन वापस ले सकते हैं।

रविवार, 3 अक्तूबर 2010

भागलपुर की बेटी का बॉलीवुड में धमाल

दक्षिण भारत में दो कामयाब फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुकीं नेहा अब बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। महेश भट्ट की फिल्म क्रुक आठ अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसको ले भागलपुर में भी उत्साह है। हो भी क्यों नहीं, फिल्म की हिरोइन नेहा शर्मा कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की पुत्री हैं। पिता भी इस फिल्म की कामयाबी को ले काफी उत्साहित हैं। आठ अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म क्रुक से भागलपुर का नाम भी सुर्खियों में आ जाएगा। इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में मुख्य रोल निभाने वाली अदाकारा नेहा शर्मा भागलपुर की बेटी है। सात अक्टूबर 1987 को भागलपुर में जन्मी नेहा ने माउंट कार्मेल स्कूल से दसवीं और माउंट असीसि से बारहवीं की पढ़ाई की। इसके बाद नई दिल्ली स्थित निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा किया। मॉडलिंग से फिल्मों में जलवा दिखाने उतरीं नेहा शर्मा दक्षिण भारत की दो सफल फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। 28 सितंबर 2007 को चिरंजीवी के पुत्र रामचरण तेजा के साथ बनायी हुई पहली फिल्म चिरूथा रिलीज हुई। दोनों की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने दक्षिण भारत में काफी अच्छा व्यवसाय भी किया। अपनी फिल्म क्रुक की लांचिंग के लिए नेहा, इमरान हाशमी और निर्माता महेश भट़्ट शनिवार को पटना आए हुए थे। उनके पिता अजीत शर्मा कहते हैं कि नेहा अब अभिनय को ही अपना करियर बना चुकी है। यह गर्व की बात है कि भागलुपर की बेटी आज बॉलीवुड में परचम लहरा रही है। उन्होंने बताया कि नेहा भागलपुर भी आती, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह संभव नहीं हो पाया। इसके पूर्व भागलपुर के कई कलाकारों ने छोटे पर्दे (टेलीविजन) पर काम किया है। यह पहला अवसर है जब भागलपुर की बेटी बॉलीवुड की चर्चित फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है। अब बॉलीवुड के साथ भागलपुर को भी क्रुक फिल्म की कामयाबी से काफी आस लगी है।