रविवार, 24 अक्तूबर 2010

26 से 28 तक भागलपुर में रहेंगे नीतीश

भागलपुर । चुनाव में राजग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 से 28 अक्टूबर तक भागलपुर में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कई जगहों पर सभा को संबोधित करेंगे।

शनिवार को यह जानकारी जदयू के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वप्रथम 26 अक्टूबर को कहलगांव विधानसभा अन्तर्गत मुक्तापुर मध्य विद्यालय में दिन के तीन बजे व चार बजे नाथनगर विधानसभा अन्तर्गत उच्च विद्यालय व ममलखा में सभा करेंगे। पांच बजे संध्या भागलपुर विधानसभा के बागवाड़ी (अलीगंज) में उनकी सभा होगी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह नौ बजे कहलगांव विधानसभा के सनोखर, गोपालपुर विधानसभा के कदवा, प्रतापनगर में 10 बजे, बिहपुर विधानसभा अन्तर्गत खरीक उच्च विद्यालय में 11 बजे, सुल्तानगंज विधानसभा अन्तर्गत कृष्णानंद उच्च विद्यालय, सुल्तानगंज में चार बजे तथा नाथनगर विधानसभा के मेला मैदान, शाहजंगी में छह बजे वे सभा को संबोधित करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि 27 अक्टूबर को उच्च विद्यालय, जगदीशपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और कृषि मंत्री रेणु कुमारी की संयुक्त सभा होगी। मुख्यमंत्री की 28 अक्टूबर को कहां-कहां सभाएं होंगी। इसकी सूचना बाद में आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.