शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

लीवर फ्लूक ने उड़ाई पशुपालकों की नींद

बरसात के बाद चारागाह में चरने वाले पशुओं में लीवर फ्लूक नामक बीमारी बड़ी तेजी से हो रही है। सबौर व नवगछिया इलाके में दर्जनों पशु इसकी चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी के कारण दूग्ध उत्पादन में कमी आई है। समय पर इलाज नहीं होने से पशुओं को अन्य बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में पशुपालकों की नींद उड़ गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पशुपालन विभाग के वरीय चिकित्सक सह पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि फैसियोला हीपेटिका नामक कीड़े से लीवर फ्लूक नामक बीमारी हो रही है। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं को कृमिनाशक दवा देने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.