रविवार, 27 सितंबर 2009

पूजा पर फुल प्रूफ हुई शहर की सुरक्षा

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ किया गया है। सीटीएस नाथनगर में प्रशिक्षण पा रहे 150 प्रशिक्षु दारोगाओं की तैनाती विभिन्न पूजा स्थलों व भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई है। इसके अलावा अश्र्वारोही दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। टै्रफिक को नियंत्रित करने के लिए भीड़भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बलों को लगाया गया है। तीन प्रशिक्षु डीएसपी को तीन क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है। आईजी कार्यालय में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी को नाथनगर सर्किल, डीआईजी आफिस में तैनात डीएसपी को कोतवाली व प्रशिक्षु डीएसपी मो. इम्तियाज को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में डिपुट किया गया है। रैफ, सैप, बीएमपी के अलावा जिला बल के जवानों की भी तैनाती की गई है। शनिवार को सार्जेंट मेजर आनंद प्रकाश के नेतृत्व में घुड़सवार पुलिस ने शहर में रूट मार्च किया। एसपी बच्चू सिंह मीणा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डाग स्कवायड को हर पंडालों में घुमाया गया। पुलिस कप्तान श्री मीणा ने बताया कि पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक व ठोस इंतजाम किए गये हैं। मोटरसाइकिल चोरी व चेन छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

भक्तों की लगी है कतार भवानी

दुर्गा पूजा के अवसर पर भागलपुर जिला के भागलपुर, नवगछिया , पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, शाहकुंड आदि प्रखंडों में दर्जनों स्थानों दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जहां शनिवार को महाअष्टन्मी पर भक्तजनों ने विशेषकर महिलाएं मां दुर्गा की प्रतिमा को फल-फूल एवं मिठाई, नारियल से भरा डलिया चढ़ाया। देर शाम तक भी सैकड़ों महिलाएं अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में खड़ी दिखी। इस दौरान कई जगहों पर तो मां के दर्शन को भक्तों की कतार लग गई। इस अवसर पर जगह-जगह नाटक, भगवती जागरण, आर्केष्ट्रा आदि का आयोजन किया गया।

जहां होती है ज्योति की पूजा व विसर्जन

नवगछिया में एक ऐसा भी गांव है जहां बगैर प्रतिमा वाली मंदिर में नवरात्र पर ज्योति की पूजा की जाती है। और अंतिम दिन पूरे विधि विधान के साथ ज्योति का विसर्जन भी किया जाता है। कुछ वर्ष पूर्व नवरात्र पर जलाई गई ज्योति के बुझ जाने से कुनामाप्रताप नगर कोसी में विलीन हो गया था। जिसमें लगभग 400 वर्ष पुरानी दुर्गा मंदिर भी कोसी में समा गई थी। इसके बाद यहां के वासियों ने मंदिर का निर्माण किया और तब से यह परंपरा चली आ रही है। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। पौराणिक मान्यता है कि पूजा के दस दिनों के अंदर अगर जल रही ज्योति बुझ जाती है तो किसी बड़े अनिष्ट का होना तय है। राजेद्र कालोनी स्थित मंदिर प्रांगण में अष्टमी पूजा पर काफी संख्या में पाठा व भैंस की बलि भी चढ़ाई जाती है। यहां पहले चंदेल राजपूत इसके बाद किन्वार फिर बिसाई, भदौरिया, चौहान एवं राठौर राजपूतों के पाठा की बलि चढ़ाई जाती है।

शनिवार, 26 सितंबर 2009

एटीएम से निकले रुपयों पर संशय की स्थिति

जाली नोटों के प्रचलन को लेकर पिछले कई दिनों से नवगछिया के लोगों में संशय की स्थिति बनी है। जाली और असली नोटों में फर्क करना इतना कठिन हो गया है कि आम आदमी तो क्या बैंक अधिकारी भी संशय में हैं। जहां एक अधिकारी उसे असली कहकर देते हैं वहीं दूसरा बैंक के अधिकारी उसे लेने से इनकार कर देते हैं। इस परिस्थिति में आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल के तीन-चार दिनों से इलाहाबाद बैंक के नवगछिया के कैशियर द्वारा जिस सीरिज के पांच सौ के नोटों को लेने से इनकार कर लौटाया जा रहा है वहीं 4 सीके सीरिज के नोट भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से भी लोगों को प्राप्त हो रहा है। इलाहाबाद बैंक द्वारा लौटाये जाने के कारण स्टेट बैंक के एटीएम से भी निकले नोटों को लेने से बाजार के लोग हिचक रहे हैं। इस बाबत स्टेट बैंक के कैशियर ने कहा कि मुझे असली-नकली की कोई जानकारी नहीं है। पुन: बाद में कहा कि बैंक द्वारा दिये जा रहे नोट असली हैं, अगर कोई नहीं लेता है तो हम क्या कर सकते हैं।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

अभिकर्ताओं ने मनाया कार्य बहिष्कार दिवस

लाईफ इन्सोरेन्स एजेन्ट्स फेडेरेशन आफ इन्डिया के तहत जीवन बीमा के अभिकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नवगछिया स्थित भारतीय जीन बीमा निगम की सेटेलाईट शाखा के द्वार पर धरना- प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार दिवस मनाया गया। धरना और प्रदर्शन अभिकर्ता सुबोध कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जर्नादन प्रसाद यादव, मो. हसन खान, शंभु कुमार पासवान, पुष्पा कुमारी, श्यामानन्द कुमार, सतीश कुमार, कुमार शिवेश एवं नवीन कुमार आदि अभिकर्ताओं ने भाग लिया। अभिकर्ताओं द्वारा रखी गयी मांगों में अभिकर्ता नियमावली मे संशोधन को वापस लेने, न्यूनतम व्यवसाय गारंटी में परिवर्तन को वापस करने, बीमा धारक के सहभागिता लाभ में पांच प्रतिशत की कमी को वापस करने, यूलिप योजना मे किया गया परिवर्तन को वापस करने एवं डी स्वरूप कमेटी के निर्णय को रद करना है। प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं का शोषण बंद करो, बीमा धारक का शोषण बंद करो आदि नारे भी लगाये गए।

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

दुकानों का औचक निरीक्षण

भागलपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विद्याराम ने गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के तीन जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यहां स्मृति चौधरी, अरूण कुमार भगत व पवन कुमार सिंह की दुकानों में जांच के दौरान सूचना पट एवं भंडार की स्थिति को सही पाया गया। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद व रंगरा चौक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश भी साथ थे।

बुधवार, 23 सितंबर 2009

नियमित अधिवक्ताओं को मिला पूजा का बोनस

अधिवक्ता संघ नवगछिया द्वारा नियमित अधिवक्ताओं को दुर्गा पूजा का बोनस दिया गया। कुल 278 अधिवक्ताओं को बोनस का लाभ मिला है। हालांकि कई अधिवक्ता इस लाभ से वंचित भी रहे गए हैं। ऐसे अधिवक्ताओं ने इसके लिए नव चयनित सचिव को आवेदन सौंपा है, जिस पर पूजा के बाद विचार करने की बात कही जा रही है। पर छूटे अधिवक्ताओं ने पूजा के दौरान ही बोनस की मांग की है।

सोमवार, 21 सितंबर 2009

शारदीय नवरात्र प्रारंभ भक्ति का माहौल छा गया

शारदीय नवरात्र शनिवार से प्रारंभ होने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का माहौल छा गया है। दुर्गा मंदिरों, पूजा पंडालों एवं घरों में दुर्गा सप्तशती पाठ कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो गया है। प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा हुई। दुर्गा सप्तशती पाठ के श्र£ोक एवं भक्ति गीतों की गूंज चारों तरफ गुंजायमान है। संध्या में दुर्गा मंदिरों में संध्या एवं आरती पूजन के समय महिलाओं व लड़कियों की भीड़ लगी रही। कहलगांव क्षेत्र में अनादीपुर, श्यामपुर, काजिपुरा, पूरबटोला, राजघाट किला दुर्गा स्थान, बटेश्र्वर स्थान, परशुरामचक, भोला टोला, शिवनारायणपुर, जागेश्र्वरपुर, सौर, लदमा, महेशामुण्डा, भदेश्र्वर स्थान, औरंगाबाद, धनौरा, त्रिमुहान, आमापुर, घोघा आदि जगहों में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर नाटक, आर्केष्ट्रा, भजन संध्या आदि आयोजनों की तैयारियां पूजा समिति द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर कपड़ा दुकानों मनिहारी, जुता दुकानों, पसराहा, दुकानों एवं फलों की खरीद हेतु दुकानों में भीड़ जमने लगी है। शाहकुंड दुर्गा पूजा स्थान, माणिकपुर दुर्गा स्थान, पचरुखी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना करने की भीड़ लगी थी। वहीं शाहकुंड में युवक संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पीरपैंती के दुर्गा मंदिरों में भीड़ उमड़नी शुरू हा गयी है। वहीं प्रखंड विभिन्न हिस्सों में लोग अपने-अपने घरों में सप्तशती का पाठ शुरू किया। इस मौके पर शेरमारी पेट्रोल पम्प स्थित दुर्गा मंदिर, मगयर दुर्गा मंदिर मनिकपुर, रिफ्यूजी कालोनी, फौजदारी, बाराहाट आदि जगहों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। मूर्ति कार मां भगवती के अंतिम रूप देने में लगे हुए है।

रविवार, 20 सितंबर 2009

अब बीपीएल परिवारों के लिए लेवी चीनी

बीपीएल परिवार को सस्ती चीनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लेवी चीनी का आवंटन कर दिया गया है। त्योहार के समय बीपीएल परिवारों को यह चीनी उपलब्ध करा दिया जाएगा। खरीक, गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा प्रखंड तथा नगर पंचायत नवगछिया के डीलरों को नवगछिया से तथा बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड के डीलरों को बिहपुर से लेवी चीनी की आपूर्ति की जाएगी। बीपीएल के प्रति परिवार को 500 ग्राम चीनी दिये जाने हेतु बिहपुर प्रखंड के लिए 74.32 क्विंटल, नारायणपुर प्रखंड हेतु 20,10 नवगछिया प्रखंड हेतु 55,735 गोपालपुर के लिए 44.33 रंगरा प्रखंड के लिए 56.025 तथा नगर पंचायत नवगछिया के लिए 45.785 क्विंटल का आवंटन किया गया है। जिसे साढ़े तेरह रुपये प्रति किलो की दर पर दिया जायेगा। आवंटन के आधार पर डीलरों द्वारा लेवी चीनी का उठाव शुरू कर दिया गया है।

चीनी विक्रेताओं को मिली लाइसेंस की स्वीकृति

नवगछिया नगर पंचायत में नौ व खरीक एवं बिहपुर में एक-एक प्रतिष्ठान को थोक विक्रेता के लिए लाइसेंस अनुमोदित किया गया है। जबकि तीन की जांच प्रक्रिया जारी है। वहीं खुदरा विक्रेताओं के आवेदकों को भी लाइसेंस निर्गत करने हेतु अनुमोदित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो ने बताया कि लाइसेंस के लिए अनुमोदित प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों द्वारा लाइसेंस शुल्क चलान जमा करने के पश्चात थोक विक्रेताओं को जिला मुख्यालय से एवं खुदरा विक्रेताओं को अनुमंडल मुख्यालय से लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल से 14 चौदह प्रतिष्ठानों द्वारा थोक बिक्री हेतु तथा 41 प्रतिष्ठानों द्वारा खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था।

अप ट्रेनें चालू, डाउन का मार्ग बदला

पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच रविवार से मार्ग परिवर्तित अप ट्रेनें अपने पुराने रास्ते से चलेगी। जबकि डाउन गाडि़यां किऊल एवं भागलपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा कुछ गाडि़यों को तीस सितंबर तक के लिए अल्प विराम भी किया गया है। बताते चलें कि नारायणपुर-पसराहा स्टेशन के बीच पिछले दस दिनों से नयी बनी डाउन रेल पटरी के नीचे धंसान होने से मरम्मत कार्य जारी है। इसी बीच गौछारी और पसराह स्टेशन के बीच भी रेल पटरी धंसने लगी, जिसका भी मरम्मत कार्य जारी है। इधर, डाउन ट्रेक की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए कटिहार-बरौनी रेलखंड पर डाउन ट्रेन का परिचालन रोक दिया है। सिर्फ दो सवारी गाड़ी ही इस रेलखंड में डाउन की ओर चलायी चलाएगी, जिसका समय अंतराल लगभग बारह घंटे का होगा। इनमें एक दोपहर में तथा एक रात्रि लगभग बारह बजे नवगछिया आयेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार 20 सितंबर से 4083 अप महानन्दा एक्सप्रेस, 5609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस, 2505 अप नार्थ इस्ट एक्सप्रेस तथा 3245/3247 कैपिटल एक्सप्रेस को पुराने रास्ते यानी नवगछिया-खगडि़या होकर चलाया जायेगा। जबकि 4084 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस, 5610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस, 2506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 3246/3248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस को भाया भागलपुर चलाया जायेगा। इसके अलावा 8181 अप, 8182 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस तथा 5713 अप, 5714 डाउन कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद रहेगी। साथ ही 5707 अप एवं 5708 डाउन कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस को बरौनी-अमृतसर के बीच तथा 3163 एवं 3164 हाटे बाजार एक्सप्रेस सहरसा सियालदह की जगह कटिहार से सियालदह के बीच 30 सितम्बर तक चलेगी। जबकि डाउन की ओर से मालगाडि़यों का परिचालन जारी रहेगा।

आठ वर्षों से टेलीफोन डायरेक्टरी नहीं मिली

भागलपुर के उपभोक्ताओं को पिछले आठ वर्षों से टेलीफोन डायरेक्टरी नहीं मिली है। अंतिम बार 2001 में उपभोक्ताओं को टेलीफोन डायरेक्टरी दी गयी थी। फिर 2003 में डायरेक्टरी मिलना था, इसके पहले टेंडर विवाद में मामला फंस गया जिसके कारण प्रिंट नहीं हुआ। अब सभी मामले सलटा लिये गये हैं। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जनवरी में नयी डायरेक्टरी मिल जाएगी।
दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि एक महीने के अंदर इसका टेंडर फाइनल हो जाएगा। छपाई में तीन महीने का समय लगेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि नये वर्ष की शुरूआत में भागलपुर के उपभोक्ताओं को यह तोहफा मिल जाए। इस बीच सूत्रों ने बताया कि छपाई की दर को लेकर ही विवाद है। विभाग ने जो रेट निर्धारित किया है उस रेट पर कोई टेंडर लेने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। महाप्रबंधक ने बताया कि अभी प्रमंडल में 46 हजार 600 उपभोक्ता हैं। जिसमें भागलपुर में 23 हजार, कहलगांव में सात हजार, बांका में चार हजार तथा नवगछिया में 6।5 हजार उपभोक्ता रह गए हैं। जीएम ने बताया कि 2010 में नया डायरेक्टरी छपने के बाद इसे हर साल अपडेट किया जाएगा। दूसरे वर्ष सप्लीमेंट भी छपेगा।

बुधवार, 16 सितंबर 2009

ज्योतिष की आवश्यकता जन्म से मरण तक

महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित वैदेही प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में रविवार को ज्योतिष शास्त्र के प्रशिक्षण प्राप्त ज्योतिषियों द्वारा इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कहा कि आज के युग में ज्योतिष के बिना कोई भी कार्य सुचारु रूप से संपन्न नहीं हो सकता है। इसकी आवश्यकता जन्म से मरण तक है। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण सिंह कर रहे थे। इस समारोह में प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 ज्योतिषियों को प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में कामेश्र्वर सिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य, श्रवण कुमार शास्त्री व्याकरण व्याख्यात, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, समाज सेवी बच्चा प्रसाद, पंडित अशोक शर्मा, ज्योतिष राज आनन्द, रूपा कुमारी, निरंजन झा, विभाष कुमार, मुकेश कमुार झा, ज्योतिष कुमार एवं रूपेश कुमार शाह उपस्थित थे। मंच संचालन साहित्य व्याख्यात प्रभात कुमार भारती ने किया।

मामलों का निष्पादन

नवगछिया प्रखंड अन्तर्गत नगरह गांव में बुधवार को सीओ द्वारा ग्राम विकास शिविर लगाया गया। शिविर में 11 लोगों ने दाखिल खारिज की अर्जी दी। जिसका तत्काल उसी जगह निष्पादन भी कर दिया गया। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से 385 रुपए राजस्व का भुगतान भी किया गया। साथ ही 15 जाति प्रमाण पत्र, 5 आय प्रमाण पत्र तथा 5 निवास प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए।

कई पुलिस अधिकारियों का तबादला

एसपी पी के राज ने मंगलवार को कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इस्माइलपुर के थानेदार बद्री प्रसाद मंडल को रंगरा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है जबकि रंगरा ओपी प्रभारी को उनके स्थान पर इस्माइलपुर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा गोपालपुर थाना के अवर निरीक्षक शिवजी पाठक को रंगरा ओपी व रंगरा ओपी से अवर निरीक्षक कैलाश सिंह को गोपालपुर थाना में पदस्थापित किया गया है। रामसेवक सिंह को झंडापुर ओपी से बिहपुर थाना तथा गोपालपुर के पूर्व थानाध्यक्ष श्री कांत मंडल को बिहपुर अंचल में छापेमारी का नेतृत्व करने को कहा गया है।

महाविद्यालय सचिव से मिले जदयू जिलाध्यक्ष

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के नवनियुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता से नवगछिया के जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने नारायणपुर स्थित जे.पी. कालेज जाकर बधाई दी तथा महाविद्यालय से संबंधित कई विषयों पर चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

रेल ट्रैक धंसान स्थल का जीएम ने लिया जायजा

पूर्व व पूर्व मध्य रेलवे के जीएम दीपक कृष्णन ने बुधवार को बरौनी-कटिहार रेल खंड पर पसराहा-नारायणपुर स्टेशन के मध्य धंसान स्थल का जायजा लिया तथा एक-दो दिनों के अंदर परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि धंसान के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है। धंसे स्थल पर स्थिति सुदृढ़ करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। यहां की मिट्टी जांच की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इस अवसर पर डीआरएम सोनपुर आरके अग्रवाल, मुख्य अभियंता बीपी गुप्ता समेत स्थानीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त धंसान के कारण विगत 11 सितंबर से इस रेल खंड पर परिचालन बाधित है। जिस कारण कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा लिंक एक्सप्रेस समेत 13 जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि महानंदा सहित आधे दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

रविवार, 6 सितंबर 2009

बिजली की आंख मिचौनी से व्यापारी परेशान

नवगछिया बाजार क्षेत्र के व्यापारी इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से खासे परेशान हैं। अब यह परेशानी आक्रोश में बदलती नजर आ रही है। दिन हो रात बिजली के आने-जाने का सिलसिला नहीं थम रहा। परिणामस्रूप पूरा इलाका एकाएक अंधकार में डूब जाता है। ऐसी परिस्थिति में छोटे एवं मझौले वर्ग के व्यापारी के दुकानों में सामान गायब होने का भय बना रहता है। वहीं लघु उद्यमी का उद्योग भी बाधित हो रहा है। लगातार बिजली के आने जाने के कारण उद्योग सुचारु रूप से नहीं चल पाता है। इधर, बिजली कर्मियों के अनुसार बाजार फीडर पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों ने शहर में बीस घंटे से ज्यादा बिजली मिलने का आश्र्वासन दिया था, जो झूठा साबित हो रहा है। बताते चलें कि नवगछिया टाउन फीडर विभागीय अधिकारियों की मनमानी की वजह से मदरौनी मुरली, बनिया, भवानीपुर, बैसी तथा गोपालपुर प्रखंड के मकन्दपुर, गोसाईगांव इत्यादि कई ग्रामीण क्षेत्रों का लोड भी इसी टाउन फीडर पर दिया हुआ है। जिसका खामियाजा नवगछिया बाजार के छोटे एवं मझौले व्यापारियों को भुगतान पड़ रहा है। विभागीय कर्मियों की मनमानी से उत्पन्न इस परेशानी से व्यापारी लोग अब आक्रोशित हो रहे हैं।

शनिवार, 5 सितंबर 2009

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम में पूर्व से ही लगाए जा रहे कयासों को झुठलाते हुए नये चेहरे ने दिग्गजों को पटखनी देते हुए विभिन्न पदों पर अपना सिक्का जमा लिया है। अध्यक्ष पद पर अरूण कुमार सिंह ने 202 वोट लेकर तीन बार महासचिव रहे सुरेन्द्र नारायण मिश्र को 16 मतों से पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर जयनारायण यादव ने 152 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुन्दन कुमार चौधरी को 33 मतों से पराजित किया । सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल 93 मत लेकर तीसरे एवं नीरज कुमार झा 23 मत लाकर चौथे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव के तीन पदो पर कृष्ण कुमार आजाद 248 नवीन कुमार झा 189 एवं सुबोध कुमार यादव 145 मत लेकर विजयी हुए। वहीं पंकज कूमार 108 मत लेकर चौथे, विजय कुमार सिंह 98 मत लेकर पांचवे एवं सुनील कुमार ठाकुर 77 मत लेकर छठे स्थान पर रहे। अंकेक्षक के दो पदों पर अमरनाथ चौधरी 216 मत एवं उदयकांत कुमार 18 मत लेकर विजयी रहे। जयनारायण यादव तीसरे स्थान पर रहे। देर रात निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी ने विजयी हुए लोगों के नामों की घोषणा की। जीत की घोषणा होते ही विजयी खेमे में जश्न का माहौल देखा गया। इससे पूर्व दिन के 10 बजे मतदान शुरू हुआ और संध्या 4:30 तक चला। 90 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अरूण कुमार सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों के आशा व विश्वास पर पूरी तरह से खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों का खुल कर सहयोग करेंगे एवं उनकी समस्याओं पर निदानात्मक पहल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। गौरतलगब हो कि निर्वाचित अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह आगामी आठ सितम्बर को कचहरी परिसर मे होगा। इधर बिहार बार कौंसिल के सदस्य रहे वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डेय ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामना संदेश दिया है। वहीं जीत से चूके प्रत्याशियों के पूर्व के कायरें की तारीफ की है।

गुरुवार, 3 सितंबर 2009

बीमा अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण

भारतीय जीवन बीमा निगम के नवगछिया स्थित सेटेलाइट शाखा में गुरुवार को अभिकत्र्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें शाखा प्रबन्धक देवेन्द्र प्रसाद रजक के निर्देशन में विकास पदाधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, रामावतार, संकाय सदस्य भुवनेश्र्वर प्रसाद सिन्हा (सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा 30 अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में बीमा व्यवसाय से संबंधित नए-नए गुर बताए गए।

विभिन्न पार्टी के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की


आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के हेलिकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर विभिन्न पार्टी के नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। जिनमें लोजपा के जिलाध्यक्ष विभांशु प्रसाद मंडल, लोजपा के अल्पसंख्यक सेल के बाबर, जदयु के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद साहु, महामंत्री मनोज कुमार पांडेय, कांग्रेस के जिला महासचिव शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, गोपालपुर प्रखड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक, रमेश कुमार मावंडिया, राजकुमार प्रसाद प्रमुख हैं।