रविवार, 6 सितंबर 2009
बिजली की आंख मिचौनी से व्यापारी परेशान
नवगछिया बाजार क्षेत्र के व्यापारी इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से खासे परेशान हैं। अब यह परेशानी आक्रोश में बदलती नजर आ रही है। दिन हो रात बिजली के आने-जाने का सिलसिला नहीं थम रहा। परिणामस्रूप पूरा इलाका एकाएक अंधकार में डूब जाता है। ऐसी परिस्थिति में छोटे एवं मझौले वर्ग के व्यापारी के दुकानों में सामान गायब होने का भय बना रहता है। वहीं लघु उद्यमी का उद्योग भी बाधित हो रहा है। लगातार बिजली के आने जाने के कारण उद्योग सुचारु रूप से नहीं चल पाता है। इधर, बिजली कर्मियों के अनुसार बाजार फीडर पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों ने शहर में बीस घंटे से ज्यादा बिजली मिलने का आश्र्वासन दिया था, जो झूठा साबित हो रहा है। बताते चलें कि नवगछिया टाउन फीडर विभागीय अधिकारियों की मनमानी की वजह से मदरौनी मुरली, बनिया, भवानीपुर, बैसी तथा गोपालपुर प्रखंड के मकन्दपुर, गोसाईगांव इत्यादि कई ग्रामीण क्षेत्रों का लोड भी इसी टाउन फीडर पर दिया हुआ है। जिसका खामियाजा नवगछिया बाजार के छोटे एवं मझौले व्यापारियों को भुगतान पड़ रहा है। विभागीय कर्मियों की मनमानी से उत्पन्न इस परेशानी से व्यापारी लोग अब आक्रोशित हो रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.