रविवार, 20 सितंबर 2009
चीनी विक्रेताओं को मिली लाइसेंस की स्वीकृति
नवगछिया नगर पंचायत में नौ व खरीक एवं बिहपुर में एक-एक प्रतिष्ठान को थोक विक्रेता के लिए लाइसेंस अनुमोदित किया गया है। जबकि तीन की जांच प्रक्रिया जारी है। वहीं खुदरा विक्रेताओं के आवेदकों को भी लाइसेंस निर्गत करने हेतु अनुमोदित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो ने बताया कि लाइसेंस के लिए अनुमोदित प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों द्वारा लाइसेंस शुल्क चलान जमा करने के पश्चात थोक विक्रेताओं को जिला मुख्यालय से एवं खुदरा विक्रेताओं को अनुमंडल मुख्यालय से लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल से 14 चौदह प्रतिष्ठानों द्वारा थोक बिक्री हेतु तथा 41 प्रतिष्ठानों द्वारा खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.