रविवार, 31 जनवरी 2016

बिहार जदयू की नई कमिटी का हुआ गठन, 51 जिलाध्यक्षों में 30 नए चेहरे, सूची जारी

बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की आज सूची जारी करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक के बाद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. बिहार के मंत्री राजीव रंजन सिंह और जदयू प्रवक्ता अजय आलोक की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल के पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक के बाद सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. 

जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की आज जारी सूची में एक कोषाध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव, 7 पार्टी प्रवक्ता, 15 संगठन सचिव, 51 जिलाध्यक्षों जिसमें 30 नये हैं तथा 61 राज्य कार्यकारिणी सदस्यों जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ललन सिंह, श्रवण कुमार, जयकुमार सिंह, महेश्वर हजारी, संतोष कुमार निराला, श्याम रजक सहित कई अन्य पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, पूर्व सांसद शामिल हैं. वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल के पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक के बाद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वह अगले छह महीने के भीतर पार्टी की राज्य इकाई को इतना मजबूत करना चाहते हैं ताकि पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागंठबंधन सरकार के सात निश्चय कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोग देने के साथ अन्य रचनात्मक राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. वशिष्ठ ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम देश की नीति को परिलक्षित करेंगे और यह देश में सामाजिक परिवर्तन लाने के साथ लोगों को समाज की मुख्यधारा में भी जोडने का काम करेंगे।

भागलपुर में आज

भागलपुर में आज रविवार 31 जनवरी को

10:00 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, भागलपुर इंस्टिट्यूट में

01:00 बजे एसएससी के 26 परीक्षाकेंद्रों में दो बजे से चार बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश

01:30 बजे लोक कला सम्मान समारोह, एसएमएस मिशन स्कूल, तिलकामांझी में

01:30 बजे शोकसभा सह पुष्पांजलि कार्यक्रम, रूप विहार रिसोर्ट

02:00 बजे क्षत्रिय युवा मंच की बैठक, डीडीसी आवास के सामने खड़गहा निवास में

02:00 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, आशा होमियो सेंटर लहेरी टोला में

02:00 बजे एकजुटता कन्वेंशन, पेंशनर भवन कचहरी परिसर में

03:00 बजे लायंस क्लब का समारोह, होटल मेट्रो मिर्ची में लोकार्पण समारोह

03:00 बजे नागरिक विकास समिति की बैठक, पटल बाबू रोड स्थित सुपर मार्किट में

03:00 बजे पुतला दहन, छात्र लोसपा द्वारा टीएमबीयू के गेट पर

06:00 बजे हयवदन नाटक का मंचन, कला केंद्र में

07:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा

गुरुवार, 28 जनवरी 2016

बीच पुल से लौटे सांसद बुलो मंडल

भागलपुर  : विक्रमशिला सेतु पर बुधवार देर रात ट्रकों का जाम लगा रहा. नवगछिया से भागलपुर आने वाली गाड़ियों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन भागलपुर से नवगछिया जाने वाले वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे. विक्रमशिला पुल पर 26 जनवरी को पूरे दिन जाम रहा.

भारी वाहनों के बीच छोटी गाड़ियां घंटों फंसी रही. सैकड़ों भारी वाहन घंटों तक पुल पर खड़ी रहीं. गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने की वजह से काफी संख्या में लोग दोनों तरफ आ जा रहे थे. जाम कैसा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सांसद बुलो मंडल भागलपुर आ रहे थे पर जाम की स्थिति देख वे बीच पुल से ही वापस लौट गये. वे बुधवार को शहर आये. उनका कहना है कि भागलपुर आते और यहां से जाते समय वे खुद को मानसिक तौर पर जाम का सामना करने के लिए तैयार कर निकलते हैं. 

नहीं दिखे पुलिस वाले. विक्रमशिला पुल पर जाम की समस्या एक या दो दिनों की नहीं बल्कि यहां तो अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कभी पुल पर किसी भारी वाहन के खराब होने की वजह से तो कभी ओवरटेक करने को लेकर जाम लगता है. पुल पर रोजाना जाम की समस्या से परेशान लोगों की कोई सुनने वाला नहीं. 26 जनवरी को पुरा विक्रमशिला पुल जाम था पर जाम से निजात दिलाने के लिए पुल पर पुलिस नहीं दिख रही थी. 

शनिवार, 23 जनवरी 2016

वर्ग आठ तक की सभी कक्षा 24 तक स्थगित

भागलपुर : जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी भागलपुर आदेश तितरमारे ने जिले की सीमा के अंदर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में वर्ग एक से आठ तक तथा स्कूल पूर्व की सभी कक्षा को 23 से 24 जनवरी को स्थगित कर दिया गया है। जिसके अनुपालन की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी दी गयी है।

बुधवार, 20 जनवरी 2016

पूर्णिया से फरार विधायक पति नवगछिया में गिरफ्तार

भागलपुर। विधायक बीमा भारती के फरार पति अवधेश मंडल को पूर्णिया पुलिस ने भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता पुलिस के सहयोग से इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गाँव से तीन सहयोगियों के साथ देर रात किया गिरफ्तार। जो पूर्णिया जिला के मरंगा थाने से सहयोगियों के सहयोग से फरार हो गए थे। जिन्हें एक हत्या कांड के गवाह को धमकाने के आरोप में मरंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इधर नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता और इस्माइलपुर पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जतायी है।

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

बिहार के सीएम नीतीश कुमार लिफ्ट में फंसे, मचा हडकंप

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (मंगलवार) दोपहर को कुछ समय के लिए सचिवालय की लिफ्ट में फंस गए। उस वक्त नीतीश कैबिनेट की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद सचिवालय में चारों तरफ हडकंप मच गया। सीएम के साथ यह हादसा बिजली गुल हो जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है। पटना में आज सुबह से ही कई बार बिजली आ जा रही थी। जब मुख्यमंत्री दोपहर को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने जा रहे थे तब अचानक लिफ्ट की लाइट चली गई जिसके कारण मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए लिफ्ट में फंसे रहे।
हालांकि घटना के कुछ देर बार सीएम नीतीश हंसते हुए लिफ्ट से बाहर निकले। सीएम के साथ हुई इस घटना ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंसने की याद ताजा कर दी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पटना के राजकीय अतिथिशाला की लिफ्ट में फंस गए थे। उस समय घटना का कारण लिफ्ट में क्षमता से अधिक भार को बताया गया था। इनके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी पिछले माह विधानसभा की लिफ्ट में फंसे चुके हैं। उस समय हादसे की वजह लिफ्ट में आई तकनीकी खामी को बताया गया था।

सोमवार, 18 जनवरी 2016

स्वस्ति पहुंची टॉप 12 में

भागलपुर। रविवार को प्रसारित जीटीवी पर कार्यक्रम इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में स्वस्ति ने अंग प्रदेश अंगपुत्र कर्ण की भूमिका प्रस्तुत की। रविवार के कार्यक्रम के बाद स्वस्ति ने टॉप 12 में अपना जगह पक्का कर लिया है। इससे स्वस्ति ने भागलपुर के साथ-साथ बिहार का नाम रौशन किया।

स्वस्ति के साथ कार्तिकेय ने अंगपूत्र कर्ण और इंदिरा की कथा को टीवी के पर्दे पर जीवंत कर दिया। स्वस्ति ने इंदिरा की भूमिका निभाई जबकि कार्तिकेय ने कर्ण की अभिनय किया। स्वस्ति को सारे जजों ने खूब तारीफें मिली। वही सोनाली बिंद्रे ने कहा कि इंदिरा के अंतरद्वंद निभाना मुश्किल था लेकिन स्वस्ति ने इसे बखूबी निभाया। साथ ही विवेका ओवराय ने भी स्वस्ति की तारीफ करते हुए उसे एक मेच्योर एक्ट्रेस बताया। वहीं शाजिद खां ने कहा कि स्वस्ति की ग्रोथ काबिले तारीफ है।

भागलपुर में आज

भागलपुर में आज सोमवार दिनांक 18 जनवरी को

10:30 बजे जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक डीआरडीए सभागार में

12:00 बजे छात्र समागम की बैठक मनाली चौक के समीप

12:30 बजे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएम कार्यालय में बैठक

04:00 बजे धान खरीद एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम की वीडियो कांफ्रेंसिंग एनआईसी हॉल में

04:00 बजे उलूपी झा का सम्मान समारोह भागलपुर इंजीनियरिंग कालेज के समीप अंग अपार्टमेंट में

04:30 बजे अभाविप द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम स्टेशन चौक पर

06:00 बजे वैट के विरोध में व्यापारियों का कैंडिल मार्च वेरायटी चौक पर

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

आमिर 'अतुल्य भारत' में नहीं, बोले- सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अब सरकार के 'अतुल्य भारत' अभियान का चेहरा नहीं होंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने इसकी जानकारी कल दे दी थी। इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा है कि सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि भार हमेशा अतुल्य रहेगा, चाहें मैं ब्रैंड एंबेसडर रहूं या न रहूं, मैंने अतुल्य भारत की मुहिम के लिए कभी कोई पैसे नहीं लिए।

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारा अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैक्केन वर्ल्डवाइड के साथ अनुबंध था। एजेंसी ने इस काम के लिए आमिर की सेवा ली थी। अब एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म हो गया है।

मंत्रालय ने आमिर की सेवा नहीं ली थी।

उन्होंने यह भी कहा था कि यह एजेंसी थी, जिसने उनकी सेवा ली थी। चूंकि एजेंसी के साथ अब अनुबंध नहीं रहा, अभिनेता के साथ व्यवस्था भी अब खुद ब खुद खत्म हो गई है।'

यह बात खास तौर पर पूछे जाने पर कि क्या आमिर अभी तक पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एम्बेसडर हैं, मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। अतिथि देवो भव अभियान अतुल्य भारत अभियान का अंग है जिसे यूपीए शासनकाल में शुरू किया गया था।

सोमवार, 4 जनवरी 2016

सुबह सुबह आया जोरदार भूकंप का झटका

नवगछिया सहित गोपालपुर, बिहपुर, रगरा, इसमाइलपुर, नारायणपुर और खरीक के अलावा भागलपुर, कटिहार,

शनिवार, 2 जनवरी 2016

मारवाड़ी कालेज की प्राचार्या बनीं निशा राय, आज लेगी प्रभार

नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा राय को तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन द्वारा भागलपुर स्थित मारवाड़ी कालेज का प्राचार्य बनाया गया है। जहां आज वे प्रभार ग्रहण करेंगी।
इधर नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का भी प्रभार तब तक उन्हीं के पास रहेगा जब तक इस पद पर किन्ही की नियुक्ति नहीं हो जाती।
बताते चलें कि इससे पहले भी डॉ निशा राय भागलपुर में ही स्थित एसएम कालेज के प्राचार्य के पद पर भी रह चुकी हैं। जहां विवादों में काफी घिरी रहती थी। वहां छात्र संगठनों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा था।

मारवाड़ी कालेज की प्राचार्या बनीं निशा राय, आज लेगी प्रभार

नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा राय को तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन द्वारा भागलपुर स्थित मारवाड़ी कालेज का प्राचार्य बनाया गया है। जहां आज वे प्रभार ग्रहण करेंगी।
इधर नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का भी प्रभार तब तक उन्हीं के पास रहेगा जब तक इस पद पर किन्ही की नियुक्ति नहीं हो जाती।
बताते चलें कि इससे पहले भी डॉ निशा राय भागलपुर में ही स्थित एसएम कालेज के प्राचार्य के पद पर भी रह चुकी हैं। जहां विवादों में काफी घिरी रहती थी। वहां छात्र संगठनों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा था।

भागलपुर में आज

भागलपुर में आज

11:30 बजे जिला अनुकम्पा समिति की बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय में

01:00 बजे समाहरणालय में 26 जनवरी की तैयारी संबंधित बैठक

02:30 बजे स्टेशन परिसर में सफ़दर हासमी के शहादत दिवस पर नुक्कड़ नाटक

03:00 बजे व्याख्यान टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में

04:00 बजे डीआरडीए सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

भागलपुर में आज

भागलपुर में आज

07:00 बजे से श्रीश्याम महोत्सव नवगछिया बालभारती स्कूल में ज्योति पूजन एवं भजन गंगा

07:30 बजे सैंडिस कम्पाउंड में जिला योग संस्था द्वारा हवन

10:00 बजे सैंडिस मैदान में नव वर्ष सांस्कृतिक मेला

10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम जमसी गाँव में

12:30 बजे जयप्रकाश उद्यान में माले का हस्ताक्षर अभियान