भागलपुर। निहार होटल के परिसर में पुष्प मित्र संस्था की ओर से रविवार को आयोजित पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में नवगछिया बाजार निवासी व्यवसायी पवन कुमार सर्राफ ने 18 से अधिक पुरस्कार जीत कर फ्लावर शो के चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है। प्रतियोगिता में डॉ. हेमशंकर शर्मा की पत्नी सुजाता शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 21 सालों से आयोजित हो रहे इस पुष्प प्रदर्शनी में रविवार को पुष्प, सब्जी, फल, गार्डन की 100 कैटेगरी में 500 प्रवृष्टियों की इंट्री हुई थी। प्रथम व द्वितीय के कुल 39 पुरस्कार थे। फ्लावर शो के चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन पवन कुमार सर्राफ घोषित किए गए जबकि प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में 21 वर्षों से लगातार शिरकत करने के लिए डॉ. हेमशंकर शर्मा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट गार्डन छोटे आकार में डॉ. हेमशंकर शर्मा, बड़े आकार में आलोक ढांढनियां, टैरेस गार्डन में शिवेन्द्र कुमार सर्राफ व पवन कुमार सर्राफ, राजा को ब्लैककाडीनल के लिए किंग ऑफ दी शो, बोनसाय के लिए बैंक अधिकारी सुजय जायसवाल के अलावा आंनिदो बोस, संजय झा, निभा झा, एस. एन. जायसवाल, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. अरशद अहमद, डॉ. बी. एल. चौधरी, ललन राय, किरण भगत, अभिजीत सहाय को भी पुष्प प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया। संस्थान में अलंकृत बागवानी के लिए बाल भारती विद्यालय, नवगछिया को प्रथम व सरस्वती विद्या मंदिर नरगा को द्वितीय स्थान मिला। पुष्प मित्र संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ. मेवालाल चौधरी ने सिल्क सिटी में ऐसे आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुष्प संस्था की मदद से पूरे भागलपुर को फूलों का शहर बनाने का बीड़ा बीएयू उठाएगी। उन्होंने पुष्प मित्र संस्था के संरक्षक का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए फूलों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों से लोगों को अवगत कराया। पुरस्कार वितरण कुलपति डॉ. मेवालाल चौधरी व डॉ. हेमशंकर शर्मा ने किया। समारोह का संचालन अवकाश प्राप्त कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम. एम. पूजारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सजय झा ने किया। इस अवसर पर तारापुर की विधायक नीता चौधरी, कमलमोहन ठाकुर, प्रो. धनंजय कुमार, डॉ. राजेश कुमार, पूनम सिंह, ज्योति ठाकुर, संजय कुमार शर्मा, तपन घोष, अजय रूंगटा, रामप्रकाश रूंगटा, डीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पुष्प प्रेमियों ने भाग लिया।
रविवार, 27 फ़रवरी 2011
चैम्पियन ऑफ द चैम्पियन पवन कुमार सर्राफ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.