श्री सिंह ने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि चोरी रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जायेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि बिना मीटर के बिजली का उपयोग करने वाले कनेक्शनधारियों के यहां मीटर लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों को बदला जायेगा। श्री सिंह की तैनाती यहां तीसरी बार हुई है। इससे पहले वह यहां वर्ष 2001-02 में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में सहायक अभियंता तथा वर्ष 2006-07 में कार्यपालक अभियंता के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह इसके बाद बांका में कार्यपालक अभियंता रहे। भागलपुर क्षेत्र से पूरी तरह परिचित श्री सिंह ने कहा कि वह अभी एक सप्ताह तक स्थिति का आंकलन करेंगे। इसके बाद उक्त दिशा में कार्रवाई शुरू करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.