शुक्रवार, 19 मार्च 2010

बिजली समस्या से विद्यार्थी भी परेशान

विभिन्न तरह कि परीक्षाओं के समय बिजली की हद से ज्यादा ख़राब स्थिति में विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली के आभाव में परीक्षा कि तैयारी पूरी नहीं होने से रिजल्ट पर सीधा असर पड़ेगा । बिजली विभाग इस समय अनुपयोगी समय में कुछ देर बिजली देकर अपनी खाना पूर्ति कर रहा है। जिससे परेशान विद्यार्थी एवं आम उपभोक्ता का गुस्सा कभी भी फुट सकता है। जिसका खामियाजा बिजली विभाग को भुगतना पड़ सकता है।

बी पी एल खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण शुरू

नवगछिया , संवाद सहयोगी। पिछले कई महीनों से पुरे नवगछिया अनुमंडल में बी पी एल खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण बंद रहने से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एवं उपभोक्ताओं कि हालत खस्ता हो गयी थी। जिसका शुक्रवार से उठाव एवं वितरण शुरू कर दिया गया है। जिससे किछ ही दिनों में स्थिति सामान्य होने कि सम्भावना है।
बिहार राज्य खाद्य निगम , नवगछिया के सहायक प्रबंधक दशरथ प्रसाद सिंह ने इस सिलसिले में बताया कि पिछले कुछ समय तक कई कारणों से गोदाम नहीं खुल पा रहा था। इसके बाद जब गोदाम खुला तो बी पी एल मद का खाद्यान्न नहीं आ पा रहा था । अब बी पी एल का खाद्यान्न आना शुरू हो गया हो गया है। शुक्रवार को इस्माईलपुर प्रखंड के कुछ डीलरों को बी पी एल खाद्यान्न का वितरण कर दिया गया है, जो जल्द ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो जायेगा। अन्य प्रखंडों के बी पी एल खाद्यान्न का भी वितरण निर्धारित समय के अनुसार करने की कोशिश की जाएगी।

गुरुवार, 18 मार्च 2010

मुख्यमंत्री की निकली शव यात्रा


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने किशनगंज में मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के विरोध में गुरुवार को नवगछिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाली । शव यात्रा को शहर के मिलटोला से मुख्य बाजार होते हुए भ्रमण कराया गया बाद में मालगोदाम चौक पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। जहाँ सदस्यों ने सभा को भी संबोधित किया।,
परिषद् के रास्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वोट बैंक के लालच में मुस्लिम तुष्टिकरण के तहत किशनगंज में मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोल रहे हैं । जो हमेशा विवादस्पद विश्वविद्यालय रहा है। सीमा वर्ती क्षेत्र में इस विश्वविद्यालयको खोल कर देश को खंडित करने कि साजिश की जा रही है। इस शव यात्रा एवं अंतिम संस्कार में नगर मंत्री गौरव कुमार के साथ पंकज कुमार , अंगद, गौतम, निशांत, सोनू, रवि, मंतु, रोहित, अभिनव , सत्यम , रजनीकांत, रुपेश , रिशुराज, दीपक, रितेश, शशि , धर्मेन्द्र, मिथिलेश मिलन इत्यादि काफी सदस्य मौजूद थे।

चेंबर के प्रत्याशियों का नवगछिया दौरा

नवगछिया , संवाद सहयोगी। इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडसट्रीज के भागलपुर में हो रहे चुनाव को लेकर मैदान में उतरे प्रत्यासियों ने नवगछिया का भी दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध नवगछिया के सदस्यों से किया है। इस मामले में प्रत्यासी जगदीश चन्द्र मिश्र 'पप्पू' ने बताया कि नवगछिया में हमारे ३४ मतदाता हैं । जिनकी इस चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका होगी। इस सिलसिले में गुरुवार नवगछिया को आये प्रत्यासियों के एक दल ने अभय प्रकाश मुनका, नरेश केडिया, सुभाष चन्द्र वर्मा के साथ पवन सराफ, जगदीश मावंडिया, अजय रुंगटा, प्रवीन भगत, शंकर लाल केडिया सहित दर्जनों मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने कि अपील की। बताते चलें कि इस चुनाव में कई पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनना है। इसलिए उम्मीदवारों ने भी अपने अपने अलग अलग कई गुट बना रखे हैं।