गुरुवार, 12 अगस्त 2010

बिहुला बिषहरी पूजा की तैयारी शुरू

अंग जनपद की सती बिहुला बिषहरी की जन्म स्थली नवगछिया में पूजा समारोह की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गयी है। पूजा 17 अगस्त को मनायी जानी है। इसके लिए कई गांवों में अभी से ही सती बिहुला के गीत गाये जा रहे हैं। नवगछिया शहर में बिषहरी स्थान में इस पूजा को लेकर राजू गुप्ता, कुणाल गुप्ता, मुकेश कुमार, अवधेश प्रसाद पूरे उत्साह से तैयारी में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर शीतला मंदिर रोड में बिहुला- विषहरी पूजा समारोह की तैयारी में मुकेश राणा, विष्णु गुप्ता, मो. नईम, हितेश चन्द्र, हुलास सिंह, पंकज पोद्दार, मुकेश रजक इत्यादि दर्जनों लोग लगे हैं। पूजा की तैयारी को लेकर मेढ़ पूजा हो गयी है तथा माता बिहुला- विषहरी के अलावा भी कई मूर्तियों का निर्माण दोनों जगहों के लिए जारी है। इस सिलसिले में मुकेश राणा ने बताया कि पूजा समारोह के दौरान बिहुला-विषहरी से जुड़ी आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी। इस समारोह की समाप्ति 18 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही हो जायेगी। बतातें चलें कि सती बिहुला की जन्म स्थली नवगछिया शहर के पास उजानी गांव ही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.