गुरुवार, 12 अगस्त 2010

कांवरियों से पट रहा नवगछिया स्टेशन

सावन के महीने में बाबा धाम जाने के लिए काफी संख्या में कांवरिये नवगछिया स्टेशन पर उतर रहे हैं। ये लोग काफी दूर-दूर से भागलपुर और सुल्तानगंज जाने के क्रम में नवगछिया स्टेशन पर रात्रि विश्राम कर सुबह अपनी तीर्थ-यात्रा को चल देते हैं। इस दौरान नवगछिया स्टेशन का प्लेटफार्म तो काफी लम्बा है मगर ठहरने के लिए शेड काफी छोटा पड़ रहा है। पानी की भी घोर किल्लत महसूस की जा रही है। पूरे प्लेटफार्म पर गिनती के नल लगे हैं। जिनमें से अधिकांश खराब पड़े हैं। जिन्हें देखने या ठीक कराने की परवाह किसी को नहीं है। इसके अलावे नवगछिया स्टेशन के किसी प्लेटफार्म पर लघुशंका करने की जगह नहीं है। शौचालय की भी स्थिति ठीक नहीं होने से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि यहां सैकड़ों की संख्या में कांवरिये प्रतिदिन उतरते एवं ठहरते हैं। सबसे ज्यादा विषम स्थिति तो रात के अंधेरे में हो जाती है। जब प्लेटफार्म की लाइट बंद हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.