गुरुवार, 12 अगस्त 2010

खुलने लगे चुनावी कार्यालय

विधान सभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनैतिक पार्टियां चुनावी रंग में रंगती जा रही है। एक ओर जहां विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता सम्मेलन चालू कर चुके हैं वहीं एक कदम आगे बढ़ कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपने चुनावी कार्यालय तक खोलने शुरू कर दिये हैं। गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए भाकपा ने जिला परिषद भागलपुर की सदस्या सुप्रया भरती को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही इस पार्टी की चुनावी रणनीति भी बन चुकी है। जिसके तहत कई जगहों पर सभा, कार्यकर्ता सम्मेलन तो आयोजित हो ही रहे हैं। इसके साथ साथ भाकपा ने सर्व प्रथम चुनावी कार्यालय भी खोलना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में भाकपा की घोषित प्रत्याशी सुप्रभा भारती ने बताया कि हमारी पार्टी का पहला चुनावी कार्यालय सात अगस्त को गोपालपुर अंचल अ‌र्न्तगत गोढि़यारी में जर्नादन सिंह के दरवाजे पर अंचल चुनाव कार्यालय के रुप में खोला गया है। साथ ही 10 अगस्त को इस्माईलपुर अंचल के हरिया से दक्षिण प्रसादी मंडल के दरवाजे पर कार्यालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को रंगरा अंचल में कार्यालय खोला जायेगा। इसके बाद नवगछिया स्थिति पार्टी कार्यालय में 13 अगस्त को गोपालपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन ढोल बाजों के साथ किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.