शनिवार, 29 अगस्त 2009

जिलाधिकारी का वर्क प्लान जारी


भागलपुर की जिलाधिकारी बंदना प्रेयषी ने अपने सितंबर माह का वर्क प्लान जारी कर दिया है। वर्क प्लान जारी होते ही कई विभागों के पदाधिकारियों की नींद उड़ गई है और अब वे रात-दिन मेहनत कर अपनी रिपोर्ट अपडेट करने में जुट गए हैं।

डीएम की वर्क प्लान के मुताबिक, महीने में चार दिवस में प्रखंड कार्यालयों का दौरा कर वहां की गतिविधियों का जायजा लेंगी तथा महीने के छह दिवस में न्यायालय संबंधी कामों को निबटाएगी। इसके अलावा सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग दिनों में कार्यो की समीक्षा बैठक करेगी।

विदित रहे कि डीएम ने अपने कामों की प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा विकास कार्यो को शामिल किया है। लेकिन वर्तमान समय में सुखाड़ भी डीएम के एजेंडे में महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसी स्थिति में आपूर्ति, सिंचाई, बिजली तथा कृषि कार्यो पर भी डीएम की नजरें है। जाहिर है कि उक्त कार्यो पर अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में विशेष रुप से चर्चा होगी क्योंकि जिलाप्रभारी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सुखाड़ को ध्यान में रखते हुए हरेक पन्द्रह दिनों पर कामों की समीक्षा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

पूजा की तैयारियां आरंभ



सिल्क सिटी भागलपुर में मां दुर्गा की पूजा की तैयारियां आरंभ हो गई है। शहर की पूजा समितियां व क्लब के सदस्य मां दुर्गा की प्रतिमाओं के निर्माण में सक्रिय हैं, वहीं पूजा स्थलों को भव्यता प्रदान करने के लिए विशाल पंडाल बनाने व साज-सज्जा में भी दिलचस्पी ले रहे हैं।

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में युवक संघ के सचिव बब्बन साहा के मुताबिक, इस साल प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का ढांचा पंडाल के रूप में बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मालदा से पाल ग्रुप भागलपुर पहुंच गया है। बताते हैं कि स्वर्ण मंदिर जैसा पंडाल तैयार करने में 15 कारीगरों का सहयोग लिया जा रहा है जिनमें 13 मुस्लिम व दो कारीगर हिन्दू हैं। वहीं प्रतिमा निर्माण के लिए युवक संघ ने कोलकाता के कृष्ण नगर से प्रदीप पाल एवं ढाक बजाने के लिए कार्तिक दा के ग्रुप को आमंत्रित किया है। कोलकाता से कार्तिक दा अपने सात सदस्यों की एक टीम के साथ यहां पहुंचेंगे।

दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध

भागलपुर जिला प्रशासन दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है। शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ज्ञान शंकर दास की अध्यक्षता में स्थानीय दाल व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें उपस्थित व्यवसायियों को एसडीओ ने प्रशासनिक इरादों से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में दाल की कीमतों को सरकार नियंत्रित करने में सफल हुई है। इसके चलते बाजार में अरहर दाल 70 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 53 रुपये प्रति किलो तथा चना दाल 39 रुपये प्रति किलो हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने व्यवसायियों से दलहन की जमाखोरी रोकने में मदद करने की अपील की। साथ ही एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बाजार में दलहन की जमाखोरी की शिकायत मिली तो न केवल दलहन जब्त कर लिया जाएगा बल्कि दोषी विक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विदित रहे कि आज की बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नारायण कोटरीवाल समेत सतरह-अठारह दाल व्यापारी शामिल हुए।

सोमवार, 24 अगस्त 2009

संगीत परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचालित 2008-09 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें नवगछिया के नब्बे प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। नवगछिया स्थित संगीत महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक वासुदेव प्रसाद भगत के अनुसार गायन, वादन एवं नृत्य की परीक्षाओं में कुल 156 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

नवगछिया के तेतरी में एटीएम सेवा शुरू


राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक के नवगछिया स्थित तेतरी शाखा में गुरुवार को एटीएम सेवा शुरू हो गई। इसका उद्घाटन मंडल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक एसके मलिक ने फीता काटकर किया। श्री मलिक ने मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हमेशा प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय हो कि सर्वप्रथम किसी बैंकिंग संस्थान ने नगवछिया के किसी गांव में एटीएम सेवा की शुरूआत की है। वर्तमान में एटीएम सेवा 10 से 4 बजे तक ही चालू रहेगी। बैंक प्रबंधक गिरधारी लाल जोशी ने कहा कि फिलहाल बैंक के 500 ग्राहकों को एटीएम की सेवा दी गई है।

सोमवार, 17 अगस्त 2009

महासती विहुला पूजा शुरू, मेला का उद्घाटन


भागलपुर के सांसद शहनवाज हुसैन ने सोमवार को महासती विहुला मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बनने वाले बिजय घाट के पुल का नाम महा सती विहुला के नाम से कराने की कोशिश करूँगा इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री से बात करूँगा। अब बकवास नहीं विकास का ज़माना है। नवगछिया को जितना मशहूर होना चाहिए उतना अभी तक नहीं हुआ है। मैं इसे देश स्तर पर मशहूर करने कार्य कर रहा हूँ। भागलपुर कि तरह ही नवगछिया भी चमकेगा और इसका नाम भी भारत के लोग जानेंगे।
इस समारोह को जदयू नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भाजपा तकनीक मंच के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर, सांसद प्रतिनिधि प्रवीन भगत सहित कई क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सांसद ने नाबार्ड एवं दिशा ग्रामीण मंच के सौजन्य से लगाई गई मञ्जूषा चित्र कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया
महासती विहुला की पूजा नवगछिया शहर , भागलपुर, नाथनगर, चंपा नगर सहित पुरे बिहार में कई जगह शुरू हो गई है।

शनिवार, 15 अगस्त 2009

नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया



नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से अनुमंडल मुख्यालय और पुलिस लाइन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जहाँ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो एवं पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमार राज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में के के शर्मा , मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्राचार्या कुमकुम सिंह, गोपाल गौशाला में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो, बाल भारती (अंग्रेजी) में रामावतार सराफ, मारवारी विवाह भवन में गोविन्द प्रसाद चिरानिया, वाणिज्य परिषद् में अध्यक्ष रामावतार सराफ, लायंस क्लब में अध्यक्ष विजय कुमार , डीडीऐ पब्लिक स्कूल में प्राचार्या दीप्ती दत्ता , प्रखंड कांग्रेस कमिटी नवगछिया में अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कांग्रेस कमिटी गोपालपुर में अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक , राजद कार्यालय में अमित राणा ने झंडोत्तोलन किया।
इसके अलावे अवर प्रंडल विद्युत कार्यालय, नवगछिया थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, इंटर स्तरीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बाल भारती, ज्ञान दीप, आवासीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन , नगर पंचायत, जी बी कोलेज , संस्कृत कोलेज, उप कारा, रेलवे स्टेशन परिसर में भी झंडोत्तोलन किया गया।

रविवार, 2 अगस्त 2009

एसपी पीके राज के निर्देश पर नवगछिया में वाहनों की सघन जांच

नवगछिया एसपी पीके राज के निर्देश पर नवगछिया में वाहनों की सघन जांच एवं चेकिंग चालु हैजिसके तहत मोटरसायकिल पर तीन सवारी चलने और बिना हेलमेट के मोटरसायकिल चलाने पर रोक लगाई जा रही है , साथ ही कागजात भी देखे जा रहे हैं

शनिवार, 1 अगस्त 2009

दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन

ग्रामीण परिवेश में घर-घर कंप्युटर साक्षरता प्रदान करने के लिए दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन हुआ जिसमें एस सी , एस टी, ओ बी सी तथा बी पि एल एवं महिला को नामांकन में छुट दी गई। यह नामांकन परीक्षा के बाद लिया गया। उच्चतम अन्क प्राप्त करने वाले तीन परीक्षार्थी (अमित आनंद, पूजा कुमारी , प्रिया कुमारी ) का नामांकन निःशुल्क किया गया।

झुलानोत्सव की तैयारी शुरू

नवगछिया के विभिन्न मंदिरों और ठाकुर वाड़ीयों में झुलानोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है। शनिवार को एकादशी के दिन से चलने वाला यह कार्यक्रम सावन की पूर्णिमा ( रक्षा बंधन ) के दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष मंदिरों से भगवान की प्रतिमा को बाहर निकाल कर सावन के झूले पर झुलाया जाता है। जिसे देखने काफ़ी संख्या में श्रद्धालु लोग मंदिरों में आते हैं। जहाँ भगवान् का कीर्तन भजन भी होता है।

काफी टेलीफोन कई दिनों से ख़राब

नवगछिया दूरभाष केन्द्र से जुड़े काफी टेलीफोन कई दिनों से ख़राब पड़े हैं , जिसका कारण विभागीय सिस्टम में कुछ गडबडी बताया जा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई उपभोक्ताओं के अनुसार दस से भी ज्यादा दिनों से टेलीफोन ख़राब हैं।

जगह-जगह वाहन चेकिंग

आला पुलिस पदाधिकारियों में हुये परिवर्तन का नजारा नवगछिया में भी नजर आ रहा है। थाना परिसर या चौक-चौराहों के अलावा जीप में बैठे नजर आ आने वाले जवान अब कर्तव्य के प्रति मुस्तैद दिख रहे हैं। जगह-जगह वाहन चेकिंग का दौर शुरू हो गया है जिससे कानून का उल्लंघन करने वालों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस जवानों के भारी अमले ने चौक से लेकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि वाहनों को रोके जाते देख दोपहिया चालक गलियों की ओर अपना रुख मोड़ते नजर आये।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आला पदाधिकारियों का वाहन चेकिंग करने का निर्देश मिला हुआ है जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान जवानों ने केवल कागजात ही नहीं चेक किये बल्कि वाहनों का नम्बर नोट करने के साथ उनके बैग व झोलों की भी तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। तीन सवारी और तेज रफ्तार से चलने वाले लोगों पर कड़ी नजर है।

बढ़ता जा रहा है सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप

गोसाईगांव में सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गांव में दो और नए मामले सामने आए, जबकि यादव टोला के 20 लोगों के इसके चपेट में आ जाने की खबर है। इनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून परीक्षण के बाद राजेश कुमार व सोनी कुमारी नाम के दो मरीज मिले हैं। इन दोनों के घरों में एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्व में इसी बीमारी से हो चुकी है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी की है। गांव के मध्य विद्यालय में शुक्रवार की सुबह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगा कर पीडि़तों की जांच की गयी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गयीं। दोपहर के समय एसडीओ कपिलदेव महतो गोसार्इंगांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि बरसात में गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ बन आती है। उस कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध इस बीमारी की मूल वजह है। इसपर एसडीओ ने लोगों को इसके स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया। जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी निरंजन मिश्र भी सिविल सर्जन के निर्देश पर गोसाईं गांव पहुंचे और बीमार लोगों की जांच की। डा. मिश्र ने नवगछिया के स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि गांव में ही जांच के लिए पूरी किट की व्यवस्था की जाए ताकि तुरंत बीमारी का पता लगाया जा सके। उन्होंने गांव में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश भी दिया। उधर, अनुमंडलीय अस्पताल में दो दिनों से भर्ती अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक न तो उनका रक्त परीक्षण किया गया है और न ही उनको कारगर दवा ही दी गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा ने कहा कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कीजानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।

कुमकुम सिंह बनीं मदन अहल्या की प्राचार्या

कुमकुम सिंह ने मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया । इससे पहले वे जमालपुर कोलेज में थीं। यहाँ उन्होंने मनीषा लाहिड़ी से शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया
इसके तत्काल बाद महाविद्यालय की संस्थापिका एवं पूर्व प्राचार्य अहिल्या देवी सिंह के तीसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की भी भागीदारी रही। नवनियुक्त प्राचार्य डा. कुमकुम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि एवं खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। छात्राओं के नाम संदेश में उन्होंने छात्राओं को मोबाइल लेकर महाविद्यालय नहीं आने की नसीहत दीं। और कहा कि सभी छात्राएं ड्रेस कोड में विद्यालय आयेंगी साथ ही क्लास में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी पर फार्म भरने से रोक दिया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डा. मनीषा लाहिड़ी, डा. अवधेश कुमार झा, विरेन्द्र कुमार झा, डा. शानू, चेतन कुमार दिवाकर पोद्दार, सुभाष नवीन सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं।