सोमवार, 17 अगस्त 2009
महासती विहुला पूजा शुरू, मेला का उद्घाटन
भागलपुर के सांसद शहनवाज हुसैन ने सोमवार को महासती विहुला मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बनने वाले बिजय घाट के पुल का नाम महा सती विहुला के नाम से कराने की कोशिश करूँगा ।इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री से बात करूँगा। अब बकवास नहीं विकास का ज़माना है। नवगछिया को जितना मशहूर होना चाहिए उतना अभी तक नहीं हुआ है। मैं इसे देश स्तर पर मशहूर करने कार्य कर रहा हूँ। भागलपुर कि तरह ही नवगछिया भी चमकेगा और इसका नाम भी भारत के लोग जानेंगे।
इस समारोह को जदयू नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भाजपा तकनीक मंच के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर, सांसद प्रतिनिधि प्रवीन भगत सहित कई क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सांसद ने नाबार्ड एवं दिशा ग्रामीण मंच के सौजन्य से लगाई गई मञ्जूषा चित्र कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।
महासती विहुला की पूजा नवगछिया शहर , भागलपुर, नाथनगर, चंपा नगर सहित पुरे बिहार में कई जगह शुरू हो गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.