शुक्रवार, 28 अगस्त 2009
दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध
भागलपुर जिला प्रशासन दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है। शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ज्ञान शंकर दास की अध्यक्षता में स्थानीय दाल व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें उपस्थित व्यवसायियों को एसडीओ ने प्रशासनिक इरादों से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में दाल की कीमतों को सरकार नियंत्रित करने में सफल हुई है। इसके चलते बाजार में अरहर दाल 70 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 53 रुपये प्रति किलो तथा चना दाल 39 रुपये प्रति किलो हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने व्यवसायियों से दलहन की जमाखोरी रोकने में मदद करने की अपील की। साथ ही एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बाजार में दलहन की जमाखोरी की शिकायत मिली तो न केवल दलहन जब्त कर लिया जाएगा बल्कि दोषी विक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विदित रहे कि आज की बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नारायण कोटरीवाल समेत सतरह-अठारह दाल व्यापारी शामिल हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.