शनिवार, 1 अगस्त 2009

दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन

ग्रामीण परिवेश में घर-घर कंप्युटर साक्षरता प्रदान करने के लिए दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन हुआ जिसमें एस सी , एस टी, ओ बी सी तथा बी पि एल एवं महिला को नामांकन में छुट दी गई। यह नामांकन परीक्षा के बाद लिया गया। उच्चतम अन्क प्राप्त करने वाले तीन परीक्षार्थी (अमित आनंद, पूजा कुमारी , प्रिया कुमारी ) का नामांकन निःशुल्क किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.