शनिवार, 15 अगस्त 2009
नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से अनुमंडल मुख्यालय और पुलिस लाइन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जहाँ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो एवं पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमार राज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में के के शर्मा , मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्राचार्या कुमकुम सिंह, गोपाल गौशाला में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो, बाल भारती (अंग्रेजी) में रामावतार सराफ, मारवारी विवाह भवन में गोविन्द प्रसाद चिरानिया, वाणिज्य परिषद् में अध्यक्ष रामावतार सराफ, लायंस क्लब में अध्यक्ष विजय कुमार , डीडीऐ पब्लिक स्कूल में प्राचार्या दीप्ती दत्ता , प्रखंड कांग्रेस कमिटी नवगछिया में अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कांग्रेस कमिटी गोपालपुर में अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक , राजद कार्यालय में अमित राणा ने झंडोत्तोलन किया।
इसके अलावे अवर प्रंडल विद्युत कार्यालय, नवगछिया थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, इंटर स्तरीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बाल भारती, ज्ञान दीप, आवासीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन , नगर पंचायत, जी बी कोलेज , संस्कृत कोलेज, उप कारा, रेलवे स्टेशन परिसर में भी झंडोत्तोलन किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बेहतर आगाज।
जवाब देंहटाएंaapke karyaalay par jhandaarohan ki taswiir kahaan hai?
जवाब देंहटाएंचिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......
जवाब देंहटाएंआप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं
आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . आशा है आप अपने विचारो से हिंदी जगत को बहुत आगे ले जायंगे
जवाब देंहटाएंलिखते रहिये
चिटठा जगत मे आप का स्वागत है
गार्गी