रविवार, 25 जुलाई 2010

जहां जाइएगा, जाम पाइएगा

नवगछिया । एक ओर जहां वाहनों की कतार लंबी होती जा रही है। उस अनुपात में सड़कों की चौड़ाई दिन-ब-दिन सिमटती जा रही है। शहरों की सड़कों के साथ-साथ यह स्थिति अब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी दिखने लगी है। हर तरफ जहां जाइएगा, जाम पाइएगा वाली स्थिति बनी है। अब नवगछिया एनएच 31 को ही देखिए। स्थिति इतनी विषम बनी रहती है कि पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर कचहरी से आगे मकन्दपुर चौक तक पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। इसका एक प्रमुख कारण जहां-तहां बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करना भी है, जिस पर पुलिस का रौब भी फीका साबित होता है। यूं तो नवगछिया राजमार्ग पर एक बस पड़ाव भी है। लेकिन यहां सिर्फ वाहनों से टैक्स वसूली की जाती है। राजमार्ग पर ही दर्जनों अवैध वाहन पड़ाव हैं। जहां वाहन खड़ी कर यात्रियों को बिठाया और उतारा जाता है। हर वाहन पड़ावों पर अलग- अलग वसूली होती है, जिसका एक हिस्सा स्थानीय पुलिस को देने की बता कही जाती है। कई वाहन चालकों का कहना है कि हमें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सड़क किनारे वाहन रोकना पड़ता है। इसके लिए कभी-कभार पुलिस के डंडे भी खाने पड़ते हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार बताते हैं कि रोजाना राजमार्ग को वाहनों से खाली कराया जाता है, लेकिन पुन: पुरानी स्थिति बहाल हो जाती है।

गंगा पार बहेगी योग की गंगा


नवगछिया । गंगा और कोसी के बीच बसे नवगछिया अनुमंडल में अब योग की गंगा बहेगी। इसके लिए 42 लोगों ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार जाकर स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ये सभी प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक अब अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित योगाभ्यास कराएंगे। इसमें भाग लेने वालों को नि:शुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा। गुरु पूर्णिमा के मौके पर स्थानीय श्री गोपाल गौशाला स्थित शिव मंदिर प्रशाल में रविवार को हरिद्वार से भेजे गये योग प्रशिक्षक के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मंडल प्रभारी नायक चंद्रिका प्रसाद ने प्रो. हरिनन्दन प्रसाद के हाथों कराया। इन योग प्रशिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थायी कक्षा लगाकर लोगों को स्वास्थ्य कराने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायणपुर, बिहपुर, खरीक, नवगछिया, गोपालपुर, डिमहा, रंगरा एवं बनिया इत्यादि क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे।

रविवार, 4 जुलाई 2010

अंधेरे में तीर मारने के सामान विस्फोट की जांच

आदर्श ग्राम मनिया मोड़ में विस्फोट की पहली घटना नवगछिया पुलिस एवं ग्रामीणों के लिए एक पहेली बन गयी है। यह विस्फोट रविवार की मध्यरात्रि के बाद एक ऐसे मकान के शौचालय में हुआ, जिस मकान का मालिक अयूब खान लंबे समय से दिल्ली में रह रहा है। जो हालिया समय में इलाके के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के तनाव से साफ इंकार करता है। वहीं शौचालय में बम आया कैसे, रखा किसने, कब रखा, क्यों रखा इत्यादि कई सवाल बम विस्फोट के बाद नवगछिया पुलिस के साथ- साथ स्थानीय ग्रामीणों के जेहन में भी उठ रहे हैं। जवाब फिलहाल किसी के पास है तो नहीं। जिसे ढूंढने में पुलिस द्वारा अंधेरे में तीर चलायी जा रही है। इस घटना से चिंतित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील भारती ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। फिलहाल मामला नवगछिया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस विस्फोट से किन लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं। इसके सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा गहन चिंतन की जा है। मामले के तह तक जाने के लिए खुफिया विभाग भी सक्रिय हो चुकी है। इस घटना में संबंधित मकान के विषय में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट से ध्वस्त शौचालय के गेट में लगा ताला हल्के किस्म का था। साथ ही यह सड़क किनारे अवस्थित है। जिसे किसी अपराधी किस्म के लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान के रूप में व्यवहार किया जाता रहा होगा। जिसमें रखे बम रात्रि में चूहे या बिल्ली के कारण गिर कर विस्फोट हो गये होंगे। इस घटना में कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ है।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

विजय घाट पर पक्कापुल का शिलान्यास 14 को

नवगछिया अनुमंडल को वर्षो से चली आ रही कोसी नदी पर पक्का पुल की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। जिसका डीपीआर भी बन चुका है और अब इसी माह की 14 तारीख को इसका शिलान्यास भी होना निश्चित हो गया है। जदयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को 11 बजकर 22 मिनट पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव से मोबाइल पर मिली जानकारी के आधार पर बताया कि 14 जुलाई बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विजयघाट पर पक्कापुल का शिलान्यास उच्च विद्यालय कदवा प्रताप नगर से किया जायेगा। शिलान्यास के बाद वहां आमसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। इस पक्का पुल के बन जाने से भागलपुर के अलावे सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एवं कटिहार पांच जिले के लोगों को तो सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावे इस पुल के निर्माण से उत्तर बिहार का सीधा संपर्क पूर्व और दक्षिण बिहार तथा झारखंड से भी हो जायेगा। बताते चलें कि यह प्रस्तावित पक्का पुल नवगछिया बाजार और ढोलबज्जा बाजार की बाहरी सीमाओं से गुजरेगा। मिली जानकारी के अनुसार तेतरी जीरो माइल से श्रीपुर गांव के पश्चिम होते हुए प्रताप नगर उच्च विद्यालय के बगल से यह पुल भटगामा के रास्ते मिलेगा। जिससे कई संपर्क पथों के द्वारा नजदीकी इलाकों को भी बाद में जोड़ा जायेगा।