रविवार, 4 जुलाई 2010
अंधेरे में तीर मारने के सामान विस्फोट की जांच
आदर्श ग्राम मनिया मोड़ में विस्फोट की पहली घटना नवगछिया पुलिस एवं ग्रामीणों के लिए एक पहेली बन गयी है। यह विस्फोट रविवार की मध्यरात्रि के बाद एक ऐसे मकान के शौचालय में हुआ, जिस मकान का मालिक अयूब खान लंबे समय से दिल्ली में रह रहा है। जो हालिया समय में इलाके के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के तनाव से साफ इंकार करता है। वहीं शौचालय में बम आया कैसे, रखा किसने, कब रखा, क्यों रखा इत्यादि कई सवाल बम विस्फोट के बाद नवगछिया पुलिस के साथ- साथ स्थानीय ग्रामीणों के जेहन में भी उठ रहे हैं। जवाब फिलहाल किसी के पास है तो नहीं। जिसे ढूंढने में पुलिस द्वारा अंधेरे में तीर चलायी जा रही है। इस घटना से चिंतित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील भारती ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। फिलहाल मामला नवगछिया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस विस्फोट से किन लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं। इसके सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा गहन चिंतन की जा है। मामले के तह तक जाने के लिए खुफिया विभाग भी सक्रिय हो चुकी है। इस घटना में संबंधित मकान के विषय में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि विस्फोट से ध्वस्त शौचालय के गेट में लगा ताला हल्के किस्म का था। साथ ही यह सड़क किनारे अवस्थित है। जिसे किसी अपराधी किस्म के लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान के रूप में व्यवहार किया जाता रहा होगा। जिसमें रखे बम रात्रि में चूहे या बिल्ली के कारण गिर कर विस्फोट हो गये होंगे। इस घटना में कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.