शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

विजय घाट पर पक्कापुल का शिलान्यास 14 को

नवगछिया अनुमंडल को वर्षो से चली आ रही कोसी नदी पर पक्का पुल की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। जिसका डीपीआर भी बन चुका है और अब इसी माह की 14 तारीख को इसका शिलान्यास भी होना निश्चित हो गया है। जदयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को 11 बजकर 22 मिनट पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव से मोबाइल पर मिली जानकारी के आधार पर बताया कि 14 जुलाई बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विजयघाट पर पक्कापुल का शिलान्यास उच्च विद्यालय कदवा प्रताप नगर से किया जायेगा। शिलान्यास के बाद वहां आमसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। इस पक्का पुल के बन जाने से भागलपुर के अलावे सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एवं कटिहार पांच जिले के लोगों को तो सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावे इस पुल के निर्माण से उत्तर बिहार का सीधा संपर्क पूर्व और दक्षिण बिहार तथा झारखंड से भी हो जायेगा। बताते चलें कि यह प्रस्तावित पक्का पुल नवगछिया बाजार और ढोलबज्जा बाजार की बाहरी सीमाओं से गुजरेगा। मिली जानकारी के अनुसार तेतरी जीरो माइल से श्रीपुर गांव के पश्चिम होते हुए प्रताप नगर उच्च विद्यालय के बगल से यह पुल भटगामा के रास्ते मिलेगा। जिससे कई संपर्क पथों के द्वारा नजदीकी इलाकों को भी बाद में जोड़ा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.