शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2009

डाल्फिन और मंजूषा को जानेंगे विदेशी पर्यटक

विदेशी पर्यटकों को लेकर जहाज फिर भागलपुर आ रहा है। 19 को यह दल कहलगांव में रात्रि विश्राम करेगा। यह जानकारी बिहार राज्य टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक नवीन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 17 को विदेशी पर्यटकों का दल बोधगया, राजगीर, नालंदा जाएगा। 18 को मुंगेर आने का कार्यक्रम है। वहां से दल 19 को कहलगांव पहुंचेगा। कहलगांव के रास्ते दल पश्चिम बंगाल चला जाएगा। उधर, मुंगेर में जहाज पर मंदार नेचर क्लब के अरविन्द मिश्रा और गोपाल मिश्र सवार होंगे तथा इस इलाके में पाये जाने वाले गंगेटिक डाल्फिन सहित बर्ड के विषय में विस्तृत व्याख्यान देंगे। सुल्तानगंज में नाबार्ड के संयोजकत्व में दिशा और एसीड संस्था द्वारा मंजूषा कला और सिल्क उत्पाद की प्रदर्शनी पर्यटकों को दिखायी जाएगी। यह ग्रुप भागलपुर में उतर जाएगा। डीजीएम ने बताया कि कहलगांव में पर्यटक पान की खेती और ताड़ी उतारने की विधि देखेंगे। बटेश्वर स्थान सहित विक्रमशिला के भग्नावेष का अवलोकन करेंगे।

जिला कैरम टीम का चयन

नवगछिया नगर पंचायत अन्तर्गत राजेन्द्र कालोनी स्थित हाल में शुक्रवार को बिहार राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में 19 वीं बिहार राज्य कैरम प्रतियोगिता 2009 के लिए भागलपुर जिला कैरम टीम का चयन किया गया। जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद के अनुसार टीम स्पर्धा के लिए जय कुमार सोनी (भागलपुर), संजय कुमार (नवगछिया), गौरव केजरीवाल एवं अमित केजरीवाल (पीरपैंती) का चयन हुआ है, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर 18 के लिए मुकेश कुमार एवं मो. नजीम नवगछिया का चयन हुआ है। श्री प्रसाद के अनुसार प्रतियोगिता 19 अक्टूबर को पटना में होगी। जिसकी तिथि में परिवर्तन भी संभव है।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

न्यायमूर्ति ने किया जेल व न्यायालय का निरीक्षण


बुधवार को पटना हाई कोर्ट की जस्टिस श्रीमती सीमा अली खान ने नवगछिया में जेल व हाजत न्यायालय संबंधित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग आठ बजे यहां पहुंची थीं और देर शाम तक विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाजत में गेट, बिजली एवं पंखा की व्यवस्था करने, जेल में चापाकल व पानी टंकी लगवाने के साथ पूरे न्यायालय क्षेत्र को चाहरदिवारी घेरने एवं जेनरेटर की व्यवस्था करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो को दिया। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को समय पर अनुसंधान पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कई मामलों को भी सुना तथा अभिलेखों का अवलोकन भी किया। बता दें कि गुरुवार से न्यायालय में बहस की प्रक्रिया साढ़े दस बजे से शुरू होगी।

दोषी गैस वितरकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

नवगछिया एसडीओ कपिलदेव महतो ने अपने कार्यालय में गुरुवार को गैस वितरकों से स्पष्ट कहा कि ग्राहकों से ज्यादा कीमत नहीं ले, शिकायत मिलने पर दोषी वितरकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। मामले में अगर कोई संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी भी दोषी पाए जाएंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही भारत गैस के वितरक देवी गैस एजेन्सी के वितरण व्यवस्था की देख रेख के लिए मुकेश कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंगरा, इंडियन गैस वितरण व्यवस्था के लिए आमोद कुमार सिंह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवगछिया तथा हिन्दुस्तान गैस वितरण व्यवस्था एवं देख रेख हेतु कामेश्र्वर पासवान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खरीक को अधिकृत किया गया।इसी क्रम में आपूर्ति व्यवस्था को सुढृढ़ बनाने के लिए कूपन वितरण, रख रखाव आवंटन उपाबंटन, माल का उठाव एवं वितरण संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय में आपूर्ति पदाधिकारियों के लिए रुम, टेबुल, कुर्सी, ट्रंक तथा सहायक की व्यवस्था संबंधित आदेश सभी बीडीओ को देने की बात बतायी। बैठक के दौरान सभी गैस वितरकों को उपभोक्ताओं से व्यवहार संबंध को मधुर बनाने की भी चेतावनी दी गई तथा अपने व्यापारिक स्थल पर गैर लाइसेंसी सामानों की बिक्री नहीं करने की भी चेतावनी दी। इसके अलावा गैस के वितरण संबंधी विवरण का दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मेसर्स देवी गैस एजेंसी के मालिक युगल किशोर साह को उपभोक्ताओं से अभद्र एवं गलत व्यवहार करने वाले दो कर्मचारियों को बदलने की भी सलाह दी गई। इंडियन गैस के वितरक को स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरत पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी। बैठक में ही उपस्थित सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि किस क्षेत्र में कितना होम डिलीवरी किया जा रहा है उस पर रोजाना देखरेख करें। बैठक में आमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार कामेश्र्वर पासवान एवं लक्ष्मी प्रसाद सभी आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी गैस वितरक तथा सहायक मो. फिरोज भी उपस्थित थे।

जस्टिस से मिले सदस्य

बार एसोसिएशन नवगछिया के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने न्यायमूर्ति श्रीमति सीमा अली खां उच्च न्यायालय पटना सह इन्सपेक्टिंग जज नवगछिया से मिलकर अधिवक्ता संघ के भवन हेतु भूमि की बंदोबस्ती से संबंधित एक पत्र समर्पित किया।कहा कि कई वषरें से अधिवक्ता संघ नवगछिया का भवन कोर्ट परिसर में बिहार की जमीन पर निर्मित है। पर उसकी बंदोबस्ती की प्रक्रिया हेतु तैयार फाइल एडीएम भागलपुर के यहां लंबित है, जिसमें 54 डिसमिल भूमि की मांग की गयी है, लेकिन दिन प्रतिदिन अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या के कारण इसे कम से कम 87 डिसमिल भूमि की बंदोबस्ती कराई जाए।

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2009

नौकाओं पर ओवरलोडिंग, हादसा संभव


भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में खगडि़या जैसी नौका हादसा तो टल गई। पर प्रशासन नहीं चेता तो यह हादसा कभी भी हो सकता है। खगडि़या की तरह ही नवगछिया में दो-दो नदियों में नौकाओं का परिचालन होता है। जहां अधिक पैसा कमाने की लालच में या फिर यात्रियों के जबरन चढ़ने के कारण क्षमता से अधिक यात्रियों एवं समानों को लाद कर नावों का परिचालन किया जा रहा है। नवगछिया अनुमंडल के बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां यातायात का एक मात्र साधन नाव ही है। जहां नाविकों के रहमोकरम पर यात्रा संभव है। कई घाटों की बंदोबस्ती भी होती है तथा कई जगहों पर बिना किसी ठेके या बंदोबस्ती के नावों का परिचालन हो रहा है। इसी क्रम में नवगछिया प्रखंड के मिल्की घाट (नगहर सकुचा गुद्दर घाट) की बंदोबस्ती नहीं हो पाने के कारण यहां नावों से यात्रा करने वाले यात्रियों से सरकारी वसूली करायी जा रही है। जिसमें एक हल्का कर्मचारी राजा हुसैन तथा दो-तीन चौकीदार प्रतिनियुक्त हैं। फिर भी यहां छोटी नावों पर ओवर लोडिंग का सिलसिला जारी है। शनिवार की शाम भी ऐसा ही वाक्या नजर आया जब मिल्की घाट पर लगी छोटी नाव पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, पुरूष तथा घास के गट्ठर एवं साइकिल लदे थे। नाव विजय घाट से आयी थी तथा इस किनारे लगने से पहले ही उतरने की होड़ मच गयी। घाट के इस पार तो सरकारी कर्मचारी एवं चौकीदार तैनात हैं मगर उस पार भगवान भरोसे। नौका पहुंचने के कुछ ही देर पहले तेज हवा के साथ बारिश भी हुई थी। मौसम पूरी तरह साफ भी नहीं हुआ था। अगर तेज हवा में महिलाओं से भरी नौका फंस जाती तो इसका गवाह कौन बनता? इस बावत घाट पर तैनात लोगों का कहना है कि छोटी नाव पर तो लोकल लोग जाते हैं जो पैसा भी नहीं देते।

रविवार, 27 सितंबर 2009

पूजा पर फुल प्रूफ हुई शहर की सुरक्षा

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ किया गया है। सीटीएस नाथनगर में प्रशिक्षण पा रहे 150 प्रशिक्षु दारोगाओं की तैनाती विभिन्न पूजा स्थलों व भीड़भाड़ वाले इलाके में की गई है। इसके अलावा अश्र्वारोही दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। टै्रफिक को नियंत्रित करने के लिए भीड़भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बलों को लगाया गया है। तीन प्रशिक्षु डीएसपी को तीन क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है। आईजी कार्यालय में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी को नाथनगर सर्किल, डीआईजी आफिस में तैनात डीएसपी को कोतवाली व प्रशिक्षु डीएसपी मो. इम्तियाज को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में डिपुट किया गया है। रैफ, सैप, बीएमपी के अलावा जिला बल के जवानों की भी तैनाती की गई है। शनिवार को सार्जेंट मेजर आनंद प्रकाश के नेतृत्व में घुड़सवार पुलिस ने शहर में रूट मार्च किया। एसपी बच्चू सिंह मीणा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डाग स्कवायड को हर पंडालों में घुमाया गया। पुलिस कप्तान श्री मीणा ने बताया कि पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक व ठोस इंतजाम किए गये हैं। मोटरसाइकिल चोरी व चेन छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।

भक्तों की लगी है कतार भवानी

दुर्गा पूजा के अवसर पर भागलपुर जिला के भागलपुर, नवगछिया , पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, शाहकुंड आदि प्रखंडों में दर्जनों स्थानों दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जहां शनिवार को महाअष्टन्मी पर भक्तजनों ने विशेषकर महिलाएं मां दुर्गा की प्रतिमा को फल-फूल एवं मिठाई, नारियल से भरा डलिया चढ़ाया। देर शाम तक भी सैकड़ों महिलाएं अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में खड़ी दिखी। इस दौरान कई जगहों पर तो मां के दर्शन को भक्तों की कतार लग गई। इस अवसर पर जगह-जगह नाटक, भगवती जागरण, आर्केष्ट्रा आदि का आयोजन किया गया।

जहां होती है ज्योति की पूजा व विसर्जन

नवगछिया में एक ऐसा भी गांव है जहां बगैर प्रतिमा वाली मंदिर में नवरात्र पर ज्योति की पूजा की जाती है। और अंतिम दिन पूरे विधि विधान के साथ ज्योति का विसर्जन भी किया जाता है। कुछ वर्ष पूर्व नवरात्र पर जलाई गई ज्योति के बुझ जाने से कुनामाप्रताप नगर कोसी में विलीन हो गया था। जिसमें लगभग 400 वर्ष पुरानी दुर्गा मंदिर भी कोसी में समा गई थी। इसके बाद यहां के वासियों ने मंदिर का निर्माण किया और तब से यह परंपरा चली आ रही है। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। पौराणिक मान्यता है कि पूजा के दस दिनों के अंदर अगर जल रही ज्योति बुझ जाती है तो किसी बड़े अनिष्ट का होना तय है। राजेद्र कालोनी स्थित मंदिर प्रांगण में अष्टमी पूजा पर काफी संख्या में पाठा व भैंस की बलि भी चढ़ाई जाती है। यहां पहले चंदेल राजपूत इसके बाद किन्वार फिर बिसाई, भदौरिया, चौहान एवं राठौर राजपूतों के पाठा की बलि चढ़ाई जाती है।

शनिवार, 26 सितंबर 2009

एटीएम से निकले रुपयों पर संशय की स्थिति

जाली नोटों के प्रचलन को लेकर पिछले कई दिनों से नवगछिया के लोगों में संशय की स्थिति बनी है। जाली और असली नोटों में फर्क करना इतना कठिन हो गया है कि आम आदमी तो क्या बैंक अधिकारी भी संशय में हैं। जहां एक अधिकारी उसे असली कहकर देते हैं वहीं दूसरा बैंक के अधिकारी उसे लेने से इनकार कर देते हैं। इस परिस्थिति में आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल के तीन-चार दिनों से इलाहाबाद बैंक के नवगछिया के कैशियर द्वारा जिस सीरिज के पांच सौ के नोटों को लेने से इनकार कर लौटाया जा रहा है वहीं 4 सीके सीरिज के नोट भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से भी लोगों को प्राप्त हो रहा है। इलाहाबाद बैंक द्वारा लौटाये जाने के कारण स्टेट बैंक के एटीएम से भी निकले नोटों को लेने से बाजार के लोग हिचक रहे हैं। इस बाबत स्टेट बैंक के कैशियर ने कहा कि मुझे असली-नकली की कोई जानकारी नहीं है। पुन: बाद में कहा कि बैंक द्वारा दिये जा रहे नोट असली हैं, अगर कोई नहीं लेता है तो हम क्या कर सकते हैं।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

अभिकर्ताओं ने मनाया कार्य बहिष्कार दिवस

लाईफ इन्सोरेन्स एजेन्ट्स फेडेरेशन आफ इन्डिया के तहत जीवन बीमा के अभिकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नवगछिया स्थित भारतीय जीन बीमा निगम की सेटेलाईट शाखा के द्वार पर धरना- प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार दिवस मनाया गया। धरना और प्रदर्शन अभिकर्ता सुबोध कुमार मिश्र के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जर्नादन प्रसाद यादव, मो. हसन खान, शंभु कुमार पासवान, पुष्पा कुमारी, श्यामानन्द कुमार, सतीश कुमार, कुमार शिवेश एवं नवीन कुमार आदि अभिकर्ताओं ने भाग लिया। अभिकर्ताओं द्वारा रखी गयी मांगों में अभिकर्ता नियमावली मे संशोधन को वापस लेने, न्यूनतम व्यवसाय गारंटी में परिवर्तन को वापस करने, बीमा धारक के सहभागिता लाभ में पांच प्रतिशत की कमी को वापस करने, यूलिप योजना मे किया गया परिवर्तन को वापस करने एवं डी स्वरूप कमेटी के निर्णय को रद करना है। प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं का शोषण बंद करो, बीमा धारक का शोषण बंद करो आदि नारे भी लगाये गए।

गुरुवार, 24 सितंबर 2009

दुकानों का औचक निरीक्षण

भागलपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विद्याराम ने गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के तीन जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यहां स्मृति चौधरी, अरूण कुमार भगत व पवन कुमार सिंह की दुकानों में जांच के दौरान सूचना पट एवं भंडार की स्थिति को सही पाया गया। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद व रंगरा चौक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश भी साथ थे।

बुधवार, 23 सितंबर 2009

नियमित अधिवक्ताओं को मिला पूजा का बोनस

अधिवक्ता संघ नवगछिया द्वारा नियमित अधिवक्ताओं को दुर्गा पूजा का बोनस दिया गया। कुल 278 अधिवक्ताओं को बोनस का लाभ मिला है। हालांकि कई अधिवक्ता इस लाभ से वंचित भी रहे गए हैं। ऐसे अधिवक्ताओं ने इसके लिए नव चयनित सचिव को आवेदन सौंपा है, जिस पर पूजा के बाद विचार करने की बात कही जा रही है। पर छूटे अधिवक्ताओं ने पूजा के दौरान ही बोनस की मांग की है।

सोमवार, 21 सितंबर 2009

शारदीय नवरात्र प्रारंभ भक्ति का माहौल छा गया

शारदीय नवरात्र शनिवार से प्रारंभ होने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का माहौल छा गया है। दुर्गा मंदिरों, पूजा पंडालों एवं घरों में दुर्गा सप्तशती पाठ कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो गया है। प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा हुई। दुर्गा सप्तशती पाठ के श्र£ोक एवं भक्ति गीतों की गूंज चारों तरफ गुंजायमान है। संध्या में दुर्गा मंदिरों में संध्या एवं आरती पूजन के समय महिलाओं व लड़कियों की भीड़ लगी रही। कहलगांव क्षेत्र में अनादीपुर, श्यामपुर, काजिपुरा, पूरबटोला, राजघाट किला दुर्गा स्थान, बटेश्र्वर स्थान, परशुरामचक, भोला टोला, शिवनारायणपुर, जागेश्र्वरपुर, सौर, लदमा, महेशामुण्डा, भदेश्र्वर स्थान, औरंगाबाद, धनौरा, त्रिमुहान, आमापुर, घोघा आदि जगहों में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर नाटक, आर्केष्ट्रा, भजन संध्या आदि आयोजनों की तैयारियां पूजा समिति द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर कपड़ा दुकानों मनिहारी, जुता दुकानों, पसराहा, दुकानों एवं फलों की खरीद हेतु दुकानों में भीड़ जमने लगी है। शाहकुंड दुर्गा पूजा स्थान, माणिकपुर दुर्गा स्थान, पचरुखी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना करने की भीड़ लगी थी। वहीं शाहकुंड में युवक संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पीरपैंती के दुर्गा मंदिरों में भीड़ उमड़नी शुरू हा गयी है। वहीं प्रखंड विभिन्न हिस्सों में लोग अपने-अपने घरों में सप्तशती का पाठ शुरू किया। इस मौके पर शेरमारी पेट्रोल पम्प स्थित दुर्गा मंदिर, मगयर दुर्गा मंदिर मनिकपुर, रिफ्यूजी कालोनी, फौजदारी, बाराहाट आदि जगहों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। मूर्ति कार मां भगवती के अंतिम रूप देने में लगे हुए है।

रविवार, 20 सितंबर 2009

अब बीपीएल परिवारों के लिए लेवी चीनी

बीपीएल परिवार को सस्ती चीनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लेवी चीनी का आवंटन कर दिया गया है। त्योहार के समय बीपीएल परिवारों को यह चीनी उपलब्ध करा दिया जाएगा। खरीक, गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा प्रखंड तथा नगर पंचायत नवगछिया के डीलरों को नवगछिया से तथा बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड के डीलरों को बिहपुर से लेवी चीनी की आपूर्ति की जाएगी। बीपीएल के प्रति परिवार को 500 ग्राम चीनी दिये जाने हेतु बिहपुर प्रखंड के लिए 74.32 क्विंटल, नारायणपुर प्रखंड हेतु 20,10 नवगछिया प्रखंड हेतु 55,735 गोपालपुर के लिए 44.33 रंगरा प्रखंड के लिए 56.025 तथा नगर पंचायत नवगछिया के लिए 45.785 क्विंटल का आवंटन किया गया है। जिसे साढ़े तेरह रुपये प्रति किलो की दर पर दिया जायेगा। आवंटन के आधार पर डीलरों द्वारा लेवी चीनी का उठाव शुरू कर दिया गया है।

चीनी विक्रेताओं को मिली लाइसेंस की स्वीकृति

नवगछिया नगर पंचायत में नौ व खरीक एवं बिहपुर में एक-एक प्रतिष्ठान को थोक विक्रेता के लिए लाइसेंस अनुमोदित किया गया है। जबकि तीन की जांच प्रक्रिया जारी है। वहीं खुदरा विक्रेताओं के आवेदकों को भी लाइसेंस निर्गत करने हेतु अनुमोदित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो ने बताया कि लाइसेंस के लिए अनुमोदित प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों द्वारा लाइसेंस शुल्क चलान जमा करने के पश्चात थोक विक्रेताओं को जिला मुख्यालय से एवं खुदरा विक्रेताओं को अनुमंडल मुख्यालय से लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल से 14 चौदह प्रतिष्ठानों द्वारा थोक बिक्री हेतु तथा 41 प्रतिष्ठानों द्वारा खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था।

अप ट्रेनें चालू, डाउन का मार्ग बदला

पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच रविवार से मार्ग परिवर्तित अप ट्रेनें अपने पुराने रास्ते से चलेगी। जबकि डाउन गाडि़यां किऊल एवं भागलपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा कुछ गाडि़यों को तीस सितंबर तक के लिए अल्प विराम भी किया गया है। बताते चलें कि नारायणपुर-पसराहा स्टेशन के बीच पिछले दस दिनों से नयी बनी डाउन रेल पटरी के नीचे धंसान होने से मरम्मत कार्य जारी है। इसी बीच गौछारी और पसराह स्टेशन के बीच भी रेल पटरी धंसने लगी, जिसका भी मरम्मत कार्य जारी है। इधर, डाउन ट्रेक की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए कटिहार-बरौनी रेलखंड पर डाउन ट्रेन का परिचालन रोक दिया है। सिर्फ दो सवारी गाड़ी ही इस रेलखंड में डाउन की ओर चलायी चलाएगी, जिसका समय अंतराल लगभग बारह घंटे का होगा। इनमें एक दोपहर में तथा एक रात्रि लगभग बारह बजे नवगछिया आयेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार 20 सितंबर से 4083 अप महानन्दा एक्सप्रेस, 5609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस, 2505 अप नार्थ इस्ट एक्सप्रेस तथा 3245/3247 कैपिटल एक्सप्रेस को पुराने रास्ते यानी नवगछिया-खगडि़या होकर चलाया जायेगा। जबकि 4084 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस, 5610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस, 2506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 3246/3248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस को भाया भागलपुर चलाया जायेगा। इसके अलावा 8181 अप, 8182 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस तथा 5713 अप, 5714 डाउन कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद रहेगी। साथ ही 5707 अप एवं 5708 डाउन कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस को बरौनी-अमृतसर के बीच तथा 3163 एवं 3164 हाटे बाजार एक्सप्रेस सहरसा सियालदह की जगह कटिहार से सियालदह के बीच 30 सितम्बर तक चलेगी। जबकि डाउन की ओर से मालगाडि़यों का परिचालन जारी रहेगा।

आठ वर्षों से टेलीफोन डायरेक्टरी नहीं मिली

भागलपुर के उपभोक्ताओं को पिछले आठ वर्षों से टेलीफोन डायरेक्टरी नहीं मिली है। अंतिम बार 2001 में उपभोक्ताओं को टेलीफोन डायरेक्टरी दी गयी थी। फिर 2003 में डायरेक्टरी मिलना था, इसके पहले टेंडर विवाद में मामला फंस गया जिसके कारण प्रिंट नहीं हुआ। अब सभी मामले सलटा लिये गये हैं। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। जनवरी में नयी डायरेक्टरी मिल जाएगी।
दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने कहा कि एक महीने के अंदर इसका टेंडर फाइनल हो जाएगा। छपाई में तीन महीने का समय लगेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि नये वर्ष की शुरूआत में भागलपुर के उपभोक्ताओं को यह तोहफा मिल जाए। इस बीच सूत्रों ने बताया कि छपाई की दर को लेकर ही विवाद है। विभाग ने जो रेट निर्धारित किया है उस रेट पर कोई टेंडर लेने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है। महाप्रबंधक ने बताया कि अभी प्रमंडल में 46 हजार 600 उपभोक्ता हैं। जिसमें भागलपुर में 23 हजार, कहलगांव में सात हजार, बांका में चार हजार तथा नवगछिया में 6।5 हजार उपभोक्ता रह गए हैं। जीएम ने बताया कि 2010 में नया डायरेक्टरी छपने के बाद इसे हर साल अपडेट किया जाएगा। दूसरे वर्ष सप्लीमेंट भी छपेगा।

बुधवार, 16 सितंबर 2009

ज्योतिष की आवश्यकता जन्म से मरण तक

महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित वैदेही प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में रविवार को ज्योतिष शास्त्र के प्रशिक्षण प्राप्त ज्योतिषियों द्वारा इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कहा कि आज के युग में ज्योतिष के बिना कोई भी कार्य सुचारु रूप से संपन्न नहीं हो सकता है। इसकी आवश्यकता जन्म से मरण तक है। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण सिंह कर रहे थे। इस समारोह में प्राचार्य बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 ज्योतिषियों को प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में कामेश्र्वर सिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य, श्रवण कुमार शास्त्री व्याकरण व्याख्यात, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, समाज सेवी बच्चा प्रसाद, पंडित अशोक शर्मा, ज्योतिष राज आनन्द, रूपा कुमारी, निरंजन झा, विभाष कुमार, मुकेश कमुार झा, ज्योतिष कुमार एवं रूपेश कुमार शाह उपस्थित थे। मंच संचालन साहित्य व्याख्यात प्रभात कुमार भारती ने किया।

मामलों का निष्पादन

नवगछिया प्रखंड अन्तर्गत नगरह गांव में बुधवार को सीओ द्वारा ग्राम विकास शिविर लगाया गया। शिविर में 11 लोगों ने दाखिल खारिज की अर्जी दी। जिसका तत्काल उसी जगह निष्पादन भी कर दिया गया। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से 385 रुपए राजस्व का भुगतान भी किया गया। साथ ही 15 जाति प्रमाण पत्र, 5 आय प्रमाण पत्र तथा 5 निवास प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए।

कई पुलिस अधिकारियों का तबादला

एसपी पी के राज ने मंगलवार को कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इस्माइलपुर के थानेदार बद्री प्रसाद मंडल को रंगरा ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है जबकि रंगरा ओपी प्रभारी को उनके स्थान पर इस्माइलपुर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा गोपालपुर थाना के अवर निरीक्षक शिवजी पाठक को रंगरा ओपी व रंगरा ओपी से अवर निरीक्षक कैलाश सिंह को गोपालपुर थाना में पदस्थापित किया गया है। रामसेवक सिंह को झंडापुर ओपी से बिहपुर थाना तथा गोपालपुर के पूर्व थानाध्यक्ष श्री कांत मंडल को बिहपुर अंचल में छापेमारी का नेतृत्व करने को कहा गया है।

महाविद्यालय सचिव से मिले जदयू जिलाध्यक्ष

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के नवनियुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता से नवगछिया के जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने नारायणपुर स्थित जे.पी. कालेज जाकर बधाई दी तथा महाविद्यालय से संबंधित कई विषयों पर चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

रेल ट्रैक धंसान स्थल का जीएम ने लिया जायजा

पूर्व व पूर्व मध्य रेलवे के जीएम दीपक कृष्णन ने बुधवार को बरौनी-कटिहार रेल खंड पर पसराहा-नारायणपुर स्टेशन के मध्य धंसान स्थल का जायजा लिया तथा एक-दो दिनों के अंदर परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि धंसान के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है। धंसे स्थल पर स्थिति सुदृढ़ करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। यहां की मिट्टी जांच की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इस अवसर पर डीआरएम सोनपुर आरके अग्रवाल, मुख्य अभियंता बीपी गुप्ता समेत स्थानीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त धंसान के कारण विगत 11 सितंबर से इस रेल खंड पर परिचालन बाधित है। जिस कारण कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा लिंक एक्सप्रेस समेत 13 जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि महानंदा सहित आधे दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

रविवार, 6 सितंबर 2009

बिजली की आंख मिचौनी से व्यापारी परेशान

नवगछिया बाजार क्षेत्र के व्यापारी इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से खासे परेशान हैं। अब यह परेशानी आक्रोश में बदलती नजर आ रही है। दिन हो रात बिजली के आने-जाने का सिलसिला नहीं थम रहा। परिणामस्रूप पूरा इलाका एकाएक अंधकार में डूब जाता है। ऐसी परिस्थिति में छोटे एवं मझौले वर्ग के व्यापारी के दुकानों में सामान गायब होने का भय बना रहता है। वहीं लघु उद्यमी का उद्योग भी बाधित हो रहा है। लगातार बिजली के आने जाने के कारण उद्योग सुचारु रूप से नहीं चल पाता है। इधर, बिजली कर्मियों के अनुसार बाजार फीडर पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों ने शहर में बीस घंटे से ज्यादा बिजली मिलने का आश्र्वासन दिया था, जो झूठा साबित हो रहा है। बताते चलें कि नवगछिया टाउन फीडर विभागीय अधिकारियों की मनमानी की वजह से मदरौनी मुरली, बनिया, भवानीपुर, बैसी तथा गोपालपुर प्रखंड के मकन्दपुर, गोसाईगांव इत्यादि कई ग्रामीण क्षेत्रों का लोड भी इसी टाउन फीडर पर दिया हुआ है। जिसका खामियाजा नवगछिया बाजार के छोटे एवं मझौले व्यापारियों को भुगतान पड़ रहा है। विभागीय कर्मियों की मनमानी से उत्पन्न इस परेशानी से व्यापारी लोग अब आक्रोशित हो रहे हैं।

शनिवार, 5 सितंबर 2009

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम में पूर्व से ही लगाए जा रहे कयासों को झुठलाते हुए नये चेहरे ने दिग्गजों को पटखनी देते हुए विभिन्न पदों पर अपना सिक्का जमा लिया है। अध्यक्ष पद पर अरूण कुमार सिंह ने 202 वोट लेकर तीन बार महासचिव रहे सुरेन्द्र नारायण मिश्र को 16 मतों से पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर जयनारायण यादव ने 152 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुन्दन कुमार चौधरी को 33 मतों से पराजित किया । सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल 93 मत लेकर तीसरे एवं नीरज कुमार झा 23 मत लाकर चौथे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव के तीन पदो पर कृष्ण कुमार आजाद 248 नवीन कुमार झा 189 एवं सुबोध कुमार यादव 145 मत लेकर विजयी हुए। वहीं पंकज कूमार 108 मत लेकर चौथे, विजय कुमार सिंह 98 मत लेकर पांचवे एवं सुनील कुमार ठाकुर 77 मत लेकर छठे स्थान पर रहे। अंकेक्षक के दो पदों पर अमरनाथ चौधरी 216 मत एवं उदयकांत कुमार 18 मत लेकर विजयी रहे। जयनारायण यादव तीसरे स्थान पर रहे। देर रात निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी ने विजयी हुए लोगों के नामों की घोषणा की। जीत की घोषणा होते ही विजयी खेमे में जश्न का माहौल देखा गया। इससे पूर्व दिन के 10 बजे मतदान शुरू हुआ और संध्या 4:30 तक चला। 90 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अरूण कुमार सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों के आशा व विश्वास पर पूरी तरह से खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों का खुल कर सहयोग करेंगे एवं उनकी समस्याओं पर निदानात्मक पहल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। गौरतलगब हो कि निर्वाचित अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह आगामी आठ सितम्बर को कचहरी परिसर मे होगा। इधर बिहार बार कौंसिल के सदस्य रहे वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डेय ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामना संदेश दिया है। वहीं जीत से चूके प्रत्याशियों के पूर्व के कायरें की तारीफ की है।

गुरुवार, 3 सितंबर 2009

बीमा अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण

भारतीय जीवन बीमा निगम के नवगछिया स्थित सेटेलाइट शाखा में गुरुवार को अभिकत्र्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें शाखा प्रबन्धक देवेन्द्र प्रसाद रजक के निर्देशन में विकास पदाधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, रामावतार, संकाय सदस्य भुवनेश्र्वर प्रसाद सिन्हा (सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा 30 अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में बीमा व्यवसाय से संबंधित नए-नए गुर बताए गए।

विभिन्न पार्टी के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की


आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के हेलिकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर विभिन्न पार्टी के नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। जिनमें लोजपा के जिलाध्यक्ष विभांशु प्रसाद मंडल, लोजपा के अल्पसंख्यक सेल के बाबर, जदयु के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद साहु, महामंत्री मनोज कुमार पांडेय, कांग्रेस के जिला महासचिव शीतल प्रसाद सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, गोपालपुर प्रखड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक, रमेश कुमार मावंडिया, राजकुमार प्रसाद प्रमुख हैं।

शनिवार, 29 अगस्त 2009

जिलाधिकारी का वर्क प्लान जारी


भागलपुर की जिलाधिकारी बंदना प्रेयषी ने अपने सितंबर माह का वर्क प्लान जारी कर दिया है। वर्क प्लान जारी होते ही कई विभागों के पदाधिकारियों की नींद उड़ गई है और अब वे रात-दिन मेहनत कर अपनी रिपोर्ट अपडेट करने में जुट गए हैं।

डीएम की वर्क प्लान के मुताबिक, महीने में चार दिवस में प्रखंड कार्यालयों का दौरा कर वहां की गतिविधियों का जायजा लेंगी तथा महीने के छह दिवस में न्यायालय संबंधी कामों को निबटाएगी। इसके अलावा सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग दिनों में कार्यो की समीक्षा बैठक करेगी।

विदित रहे कि डीएम ने अपने कामों की प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा विकास कार्यो को शामिल किया है। लेकिन वर्तमान समय में सुखाड़ भी डीएम के एजेंडे में महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसी स्थिति में आपूर्ति, सिंचाई, बिजली तथा कृषि कार्यो पर भी डीएम की नजरें है। जाहिर है कि उक्त कार्यो पर अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में विशेष रुप से चर्चा होगी क्योंकि जिलाप्रभारी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सुखाड़ को ध्यान में रखते हुए हरेक पन्द्रह दिनों पर कामों की समीक्षा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

पूजा की तैयारियां आरंभ



सिल्क सिटी भागलपुर में मां दुर्गा की पूजा की तैयारियां आरंभ हो गई है। शहर की पूजा समितियां व क्लब के सदस्य मां दुर्गा की प्रतिमाओं के निर्माण में सक्रिय हैं, वहीं पूजा स्थलों को भव्यता प्रदान करने के लिए विशाल पंडाल बनाने व साज-सज्जा में भी दिलचस्पी ले रहे हैं।

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में युवक संघ के सचिव बब्बन साहा के मुताबिक, इस साल प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का ढांचा पंडाल के रूप में बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मालदा से पाल ग्रुप भागलपुर पहुंच गया है। बताते हैं कि स्वर्ण मंदिर जैसा पंडाल तैयार करने में 15 कारीगरों का सहयोग लिया जा रहा है जिनमें 13 मुस्लिम व दो कारीगर हिन्दू हैं। वहीं प्रतिमा निर्माण के लिए युवक संघ ने कोलकाता के कृष्ण नगर से प्रदीप पाल एवं ढाक बजाने के लिए कार्तिक दा के ग्रुप को आमंत्रित किया है। कोलकाता से कार्तिक दा अपने सात सदस्यों की एक टीम के साथ यहां पहुंचेंगे।

दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध

भागलपुर जिला प्रशासन दलहन की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है। शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ज्ञान शंकर दास की अध्यक्षता में स्थानीय दाल व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें उपस्थित व्यवसायियों को एसडीओ ने प्रशासनिक इरादों से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में दाल की कीमतों को सरकार नियंत्रित करने में सफल हुई है। इसके चलते बाजार में अरहर दाल 70 रुपये प्रति किलो, मसूर दाल 53 रुपये प्रति किलो तथा चना दाल 39 रुपये प्रति किलो हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने व्यवसायियों से दलहन की जमाखोरी रोकने में मदद करने की अपील की। साथ ही एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बाजार में दलहन की जमाखोरी की शिकायत मिली तो न केवल दलहन जब्त कर लिया जाएगा बल्कि दोषी विक्रेता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विदित रहे कि आज की बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नारायण कोटरीवाल समेत सतरह-अठारह दाल व्यापारी शामिल हुए।

सोमवार, 24 अगस्त 2009

संगीत परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचालित 2008-09 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें नवगछिया के नब्बे प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। नवगछिया स्थित संगीत महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक वासुदेव प्रसाद भगत के अनुसार गायन, वादन एवं नृत्य की परीक्षाओं में कुल 156 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

नवगछिया के तेतरी में एटीएम सेवा शुरू


राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक के नवगछिया स्थित तेतरी शाखा में गुरुवार को एटीएम सेवा शुरू हो गई। इसका उद्घाटन मंडल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक एसके मलिक ने फीता काटकर किया। श्री मलिक ने मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हमेशा प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय हो कि सर्वप्रथम किसी बैंकिंग संस्थान ने नगवछिया के किसी गांव में एटीएम सेवा की शुरूआत की है। वर्तमान में एटीएम सेवा 10 से 4 बजे तक ही चालू रहेगी। बैंक प्रबंधक गिरधारी लाल जोशी ने कहा कि फिलहाल बैंक के 500 ग्राहकों को एटीएम की सेवा दी गई है।

सोमवार, 17 अगस्त 2009

महासती विहुला पूजा शुरू, मेला का उद्घाटन


भागलपुर के सांसद शहनवाज हुसैन ने सोमवार को महासती विहुला मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बनने वाले बिजय घाट के पुल का नाम महा सती विहुला के नाम से कराने की कोशिश करूँगा इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री से बात करूँगा। अब बकवास नहीं विकास का ज़माना है। नवगछिया को जितना मशहूर होना चाहिए उतना अभी तक नहीं हुआ है। मैं इसे देश स्तर पर मशहूर करने कार्य कर रहा हूँ। भागलपुर कि तरह ही नवगछिया भी चमकेगा और इसका नाम भी भारत के लोग जानेंगे।
इस समारोह को जदयू नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भाजपा तकनीक मंच के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर, सांसद प्रतिनिधि प्रवीन भगत सहित कई क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सांसद ने नाबार्ड एवं दिशा ग्रामीण मंच के सौजन्य से लगाई गई मञ्जूषा चित्र कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया
महासती विहुला की पूजा नवगछिया शहर , भागलपुर, नाथनगर, चंपा नगर सहित पुरे बिहार में कई जगह शुरू हो गई है।

शनिवार, 15 अगस्त 2009

नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया



नवगछिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से अनुमंडल मुख्यालय और पुलिस लाइन में समारोह पूर्वक मनाया गया। जहाँ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो एवं पुलिस लाइन में एसपी पंकज कुमार राज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में के के शर्मा , मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में प्राचार्या कुमकुम सिंह, गोपाल गौशाला में अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो, बाल भारती (अंग्रेजी) में रामावतार सराफ, मारवारी विवाह भवन में गोविन्द प्रसाद चिरानिया, वाणिज्य परिषद् में अध्यक्ष रामावतार सराफ, लायंस क्लब में अध्यक्ष विजय कुमार , डीडीऐ पब्लिक स्कूल में प्राचार्या दीप्ती दत्ता , प्रखंड कांग्रेस कमिटी नवगछिया में अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कांग्रेस कमिटी गोपालपुर में अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक , राजद कार्यालय में अमित राणा ने झंडोत्तोलन किया।
इसके अलावे अवर प्रंडल विद्युत कार्यालय, नवगछिया थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, इंटर स्तरीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बाल भारती, ज्ञान दीप, आवासीय प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन , नगर पंचायत, जी बी कोलेज , संस्कृत कोलेज, उप कारा, रेलवे स्टेशन परिसर में भी झंडोत्तोलन किया गया।

रविवार, 2 अगस्त 2009

एसपी पीके राज के निर्देश पर नवगछिया में वाहनों की सघन जांच

नवगछिया एसपी पीके राज के निर्देश पर नवगछिया में वाहनों की सघन जांच एवं चेकिंग चालु हैजिसके तहत मोटरसायकिल पर तीन सवारी चलने और बिना हेलमेट के मोटरसायकिल चलाने पर रोक लगाई जा रही है , साथ ही कागजात भी देखे जा रहे हैं

शनिवार, 1 अगस्त 2009

दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन

ग्रामीण परिवेश में घर-घर कंप्युटर साक्षरता प्रदान करने के लिए दिशा वेलफेयर ट्रस्ट में एक सौ बच्चों का नामांकन हुआ जिसमें एस सी , एस टी, ओ बी सी तथा बी पि एल एवं महिला को नामांकन में छुट दी गई। यह नामांकन परीक्षा के बाद लिया गया। उच्चतम अन्क प्राप्त करने वाले तीन परीक्षार्थी (अमित आनंद, पूजा कुमारी , प्रिया कुमारी ) का नामांकन निःशुल्क किया गया।

झुलानोत्सव की तैयारी शुरू

नवगछिया के विभिन्न मंदिरों और ठाकुर वाड़ीयों में झुलानोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है। शनिवार को एकादशी के दिन से चलने वाला यह कार्यक्रम सावन की पूर्णिमा ( रक्षा बंधन ) के दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रति वर्ष मंदिरों से भगवान की प्रतिमा को बाहर निकाल कर सावन के झूले पर झुलाया जाता है। जिसे देखने काफ़ी संख्या में श्रद्धालु लोग मंदिरों में आते हैं। जहाँ भगवान् का कीर्तन भजन भी होता है।

काफी टेलीफोन कई दिनों से ख़राब

नवगछिया दूरभाष केन्द्र से जुड़े काफी टेलीफोन कई दिनों से ख़राब पड़े हैं , जिसका कारण विभागीय सिस्टम में कुछ गडबडी बताया जा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई उपभोक्ताओं के अनुसार दस से भी ज्यादा दिनों से टेलीफोन ख़राब हैं।

जगह-जगह वाहन चेकिंग

आला पुलिस पदाधिकारियों में हुये परिवर्तन का नजारा नवगछिया में भी नजर आ रहा है। थाना परिसर या चौक-चौराहों के अलावा जीप में बैठे नजर आ आने वाले जवान अब कर्तव्य के प्रति मुस्तैद दिख रहे हैं। जगह-जगह वाहन चेकिंग का दौर शुरू हो गया है जिससे कानून का उल्लंघन करने वालों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस जवानों के भारी अमले ने चौक से लेकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि वाहनों को रोके जाते देख दोपहिया चालक गलियों की ओर अपना रुख मोड़ते नजर आये।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आला पदाधिकारियों का वाहन चेकिंग करने का निर्देश मिला हुआ है जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान जवानों ने केवल कागजात ही नहीं चेक किये बल्कि वाहनों का नम्बर नोट करने के साथ उनके बैग व झोलों की भी तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। तीन सवारी और तेज रफ्तार से चलने वाले लोगों पर कड़ी नजर है।

बढ़ता जा रहा है सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप

गोसाईगांव में सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गांव में दो और नए मामले सामने आए, जबकि यादव टोला के 20 लोगों के इसके चपेट में आ जाने की खबर है। इनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून परीक्षण के बाद राजेश कुमार व सोनी कुमारी नाम के दो मरीज मिले हैं। इन दोनों के घरों में एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्व में इसी बीमारी से हो चुकी है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी की है। गांव के मध्य विद्यालय में शुक्रवार की सुबह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगा कर पीडि़तों की जांच की गयी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गयीं। दोपहर के समय एसडीओ कपिलदेव महतो गोसार्इंगांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि बरसात में गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ बन आती है। उस कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध इस बीमारी की मूल वजह है। इसपर एसडीओ ने लोगों को इसके स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया। जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी निरंजन मिश्र भी सिविल सर्जन के निर्देश पर गोसाईं गांव पहुंचे और बीमार लोगों की जांच की। डा. मिश्र ने नवगछिया के स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि गांव में ही जांच के लिए पूरी किट की व्यवस्था की जाए ताकि तुरंत बीमारी का पता लगाया जा सके। उन्होंने गांव में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश भी दिया। उधर, अनुमंडलीय अस्पताल में दो दिनों से भर्ती अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक न तो उनका रक्त परीक्षण किया गया है और न ही उनको कारगर दवा ही दी गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा ने कहा कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कीजानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।

कुमकुम सिंह बनीं मदन अहल्या की प्राचार्या

कुमकुम सिंह ने मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया । इससे पहले वे जमालपुर कोलेज में थीं। यहाँ उन्होंने मनीषा लाहिड़ी से शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया
इसके तत्काल बाद महाविद्यालय की संस्थापिका एवं पूर्व प्राचार्य अहिल्या देवी सिंह के तीसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की भी भागीदारी रही। नवनियुक्त प्राचार्य डा. कुमकुम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि एवं खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। छात्राओं के नाम संदेश में उन्होंने छात्राओं को मोबाइल लेकर महाविद्यालय नहीं आने की नसीहत दीं। और कहा कि सभी छात्राएं ड्रेस कोड में विद्यालय आयेंगी साथ ही क्लास में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी पर फार्म भरने से रोक दिया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डा. मनीषा लाहिड़ी, डा. अवधेश कुमार झा, विरेन्द्र कुमार झा, डा. शानू, चेतन कुमार दिवाकर पोद्दार, सुभाष नवीन सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं।