रविवार, 20 सितंबर 2009
अप ट्रेनें चालू, डाउन का मार्ग बदला
पूर्व मध्य रेल के कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच रविवार से मार्ग परिवर्तित अप ट्रेनें अपने पुराने रास्ते से चलेगी। जबकि डाउन गाडि़यां किऊल एवं भागलपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा कुछ गाडि़यों को तीस सितंबर तक के लिए अल्प विराम भी किया गया है। बताते चलें कि नारायणपुर-पसराहा स्टेशन के बीच पिछले दस दिनों से नयी बनी डाउन रेल पटरी के नीचे धंसान होने से मरम्मत कार्य जारी है। इसी बीच गौछारी और पसराह स्टेशन के बीच भी रेल पटरी धंसने लगी, जिसका भी मरम्मत कार्य जारी है। इधर, डाउन ट्रेक की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए कटिहार-बरौनी रेलखंड पर डाउन ट्रेन का परिचालन रोक दिया है। सिर्फ दो सवारी गाड़ी ही इस रेलखंड में डाउन की ओर चलायी चलाएगी, जिसका समय अंतराल लगभग बारह घंटे का होगा। इनमें एक दोपहर में तथा एक रात्रि लगभग बारह बजे नवगछिया आयेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार 20 सितंबर से 4083 अप महानन्दा एक्सप्रेस, 5609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस, 2505 अप नार्थ इस्ट एक्सप्रेस तथा 3245/3247 कैपिटल एक्सप्रेस को पुराने रास्ते यानी नवगछिया-खगडि़या होकर चलाया जायेगा। जबकि 4084 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस, 5610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस, 2506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 3246/3248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस को भाया भागलपुर चलाया जायेगा। इसके अलावा 8181 अप, 8182 डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस तथा 5713 अप, 5714 डाउन कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद रहेगी। साथ ही 5707 अप एवं 5708 डाउन कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस को बरौनी-अमृतसर के बीच तथा 3163 एवं 3164 हाटे बाजार एक्सप्रेस सहरसा सियालदह की जगह कटिहार से सियालदह के बीच 30 सितम्बर तक चलेगी। जबकि डाउन की ओर से मालगाडि़यों का परिचालन जारी रहेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.