शनिवार, 5 सितंबर 2009

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम

नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम में पूर्व से ही लगाए जा रहे कयासों को झुठलाते हुए नये चेहरे ने दिग्गजों को पटखनी देते हुए विभिन्न पदों पर अपना सिक्का जमा लिया है। अध्यक्ष पद पर अरूण कुमार सिंह ने 202 वोट लेकर तीन बार महासचिव रहे सुरेन्द्र नारायण मिश्र को 16 मतों से पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर जयनारायण यादव ने 152 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुन्दन कुमार चौधरी को 33 मतों से पराजित किया । सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल 93 मत लेकर तीसरे एवं नीरज कुमार झा 23 मत लाकर चौथे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव के तीन पदो पर कृष्ण कुमार आजाद 248 नवीन कुमार झा 189 एवं सुबोध कुमार यादव 145 मत लेकर विजयी हुए। वहीं पंकज कूमार 108 मत लेकर चौथे, विजय कुमार सिंह 98 मत लेकर पांचवे एवं सुनील कुमार ठाकुर 77 मत लेकर छठे स्थान पर रहे। अंकेक्षक के दो पदों पर अमरनाथ चौधरी 216 मत एवं उदयकांत कुमार 18 मत लेकर विजयी रहे। जयनारायण यादव तीसरे स्थान पर रहे। देर रात निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी ने विजयी हुए लोगों के नामों की घोषणा की। जीत की घोषणा होते ही विजयी खेमे में जश्न का माहौल देखा गया। इससे पूर्व दिन के 10 बजे मतदान शुरू हुआ और संध्या 4:30 तक चला। 90 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अरूण कुमार सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों के आशा व विश्वास पर पूरी तरह से खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि वे अधिवक्ता भाइयों का खुल कर सहयोग करेंगे एवं उनकी समस्याओं पर निदानात्मक पहल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। गौरतलगब हो कि निर्वाचित अधिवक्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह आगामी आठ सितम्बर को कचहरी परिसर मे होगा। इधर बिहार बार कौंसिल के सदस्य रहे वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डेय ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामना संदेश दिया है। वहीं जीत से चूके प्रत्याशियों के पूर्व के कायरें की तारीफ की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.