गुरुवार, 7 जनवरी 2010

जिले के 106 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित

भागलपुर जिले के 106 उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को साढ़े 39 लाख रुपए आवंटित किये गए हैं। सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय सुल्तानगंज, उच्च विद्यालय पैन, उच्च विद्यालय कजरैली और चांदी पट्टी विद्यालय को जमीन के अभाव में उत्क्रमित नहीं किया गया है। हालांकि इन विद्यालयों में दूसरी पाली में प्लस टू की पढ़ाई होगी। आवंटित राशि से विद्यालय भवन, उपस्कर, पुस्तक, साइंस लैब और जिम का निर्माण होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने गुरुवार को बताया कि जिले में 110 में से 106 हाई स्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में चार अल्पसंख्यक विद्यालय हैं। इनमें मुस्लिम उच्च विद्यालय, उर्दू ग‌र्ल्स हाई स्कूल, सीएमएस हाई स्कूल, दुर्गाचरण उच्च विद्यालय और क्राइस्ट चर्च उच्च विद्यालय शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.