रविवार, 10 जनवरी 2010

मकर संक्रांति पर नहीं होगी दूध की कमी

मकर संक्रांति के मौके पर अब लोगों को दूध की कमी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अब विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. (विमूल) ने ली है। शनिवार को संघ की भागलपुर स्थित डेयरी (सुधा) के प्रबंध निदेशक पीके वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डेयरी 12 एवं 13 जनवरी को भागलपुर, मुंगेर, बांका, देवघर, जमुई, साहिबगंज, कहलगांव, जामताड़ा के बाजारों में पर्याप्त मात्रा में दूध की आपूर्ति करेगी। वर्मा के अनुसार इस दौरान डेयरी के स्टालों पर यथावत मूल्य पर ही दूध उपलब्ध रहेगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान डेयरी के किसी भी स्टाल पर दूध की आपूर्ति अथवा कीमतों को लेकर होने वाली असुविधा के लिए ग्राहक सीधे भागलपुर स्थित डेयरी के फोन नंबरों 0641-2400433 अथवा 2404769 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.