मंगलवार, 19 जनवरी 2010
रेशम महाविद्यालय में होगी डिग्री की पढ़ाई
बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान में व्यावसायिक कोर्स शुरू होने के बाद अब चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। डिग्री कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान ने उद्योग, हस्तकरघा एवं रेशम विभाग को इसका प्रस्ताव भेजा है। प्राचार्य अजय कुमार महतो ने बताया कि आधारभूत संरचना की कमी के कारण 1998 में डिग्री की पढ़ाई बंद कर दी गई थी लेकिन इसे फिर से चालू करने के लिए हस्तकरघा एवं रेशम विभाग, पटना को प्रस्ताव भेजा गया है। डिग्री कोर्स शुरू होने पर 60 छात्रों कर नामांकन लिया जाएगा जबकि पहले यह संख्या 32 थी। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल टेक्नालोजी, टेक्सटाइल कमिस्ट्री और सेरिकल्चर में 20-20 छात्राओं का नामांकन होगा। चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई के लिए परीक्षा भवन, क्लास रूम, पुस्तकालय, स्टाफ रूम, कांफ्रेंस हाल और प्रयोगशाला का भी नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। 21 तक होगा नामांकन : दो वर्षीय व्यावसायिक कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी रखी गई है। व्यावसायिक कोर्स में 20 में से 13 छात्र-छात्राओं ने अब तक नामांकन कराया है। प्राचार्य ने बताया कि 21 जनवरी तक योग्यता सूची के छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। 21 जनवरी के बाद प्रतिक्षा सूची के छात्रों का नामांकन होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.