मंगलवार, 19 जनवरी 2010
जांच दल ने किया महाविद्यालयों का निरीक्षण
मानव संसाधन विभाग द्वारा वित्त रहित डिग्री कालेजों की जांच को गठित जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने सोमवार को नवगछिया अनुमंडल में तीन कालेजों की जांच की। जांच के दौरान मानव संसाधन विभाग के विभागीय अधिकारी सुभाष प्रसाद ने बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय (नवगछिया) के अलावे महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय की जांच की। इस दौरान श्री प्रसाद ने महाविद्यालय के भवन, जमीन, शौचालय, प्रयोगशाला, पेयजल, छात्रों की उपस्थित, कक्षा की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, छात्रों के पिछले रिकार्ड, नामांकन की संख्या, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का निरीक्षण एवं पूछताछ की। मौके पर सभी महाविद्यालय में उसके प्रधानाचार्य, सचिव, शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, एवं छात्र सभी मौजूद थे। जांच अधिकारी स्थलीय जांच के क्रम में महाविद्यालय की फोटोग्राफी भी की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.