गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में तेतरी व पकरा में कांग्रेस के जिला महासचिव शीतल सिंह निषाद ने सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस दौरान नवगछिया प्रखंड अल्पसंख्यक संघ के अध्यक्ष मो. जमाल के दरवाजे पर एक शिविर लगाया गया था। इसके बाद जितेन्द्र कुमार सिंह के दरवाजे पर शिविर लगाकर कुमार आचार्य, फुलैना प्रसाद सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, कृष्णानंदन प्रसाद सिंह, उमेश चौधरी, राजेन्द्र ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह को पार्टी का सदस्य बनाया गया। पकरा में 250 एवं तेतरी में 400 नये लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.