बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

मंडल रेल प्रबंधक का निरीक्षण आज

रेल सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक आर के अग्रवाल गुरुवार को नवगछिया में हो रहे आदर्श स्टेशन के निर्माण कार्यों कि समीक्षा करेंगे। इससे पहले वे बेगुसराय स्टेशन पर रेल दोहरीकरण के कार्यों का जायजा भी लेंगे।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

रोस्टर के अनुसार हो उठाव व वितरण : एसडीओ

सभी प्रखंडों के पंचायतों में रोस्टर (वितरण दिवस) के अनुसार खाद्यान्न व केरोसिन का उठाव व वितरण हो। उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारियों को दिया। साथ ही हिदायत भी दी और कहा कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी मिली तो सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उक्त टास्क फोर्स की बैठक नवगछिया अनुमंडल में आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आहूत की गई थी। बैठक में एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक को प्रतिदिन दो-दो डीलरों के प्रतिष्ठान एवं कार्य कलापों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने और थोक विक्रेता के यहां से किए गए उठाव का दुकान में सत्यापन करने तथा उसका वितरण अनुश्रवण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में कराने को कहा। साथ ही हर पंचायतों में अनुश्रवण समिति की बैठक निश्चित करने व ठेला वेंडरों द्वारा केरोसिन वितरण को ठीक से कराने का निर्देश दिया गया। गैस वितरण व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए एसडीओ ने व्यवसायिक गैस की बिक्री बढ़ाने पर भी जोर दिया तथा फर्जी घरेलू उपभोक्ताओं की पहचान कर उसे रद करने का भी आदेश दिया। बैठक में नारायणपुर एवं बिहपुर के आपूर्ति निरीक्षक, रंगरा चौक, खरीक, गोपालपुर, इस्माईलपुर, नवगछिया प्रखंड तथा नगर पंचायत के आपूर्ति पदाधिकारी, बिहार राज्य खाद्य निगम बिहपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक, बिहपुर, झंडापुर एवं भागलपुर के थोक केरोसिन विके्रता, हिन्दुस्तान, इंडियन तथा भारत गैस के वितरक मौजूद थे।

गैस एजेंसी वालों ने खड़े किए हाथ

नवगछिया में भारत गैस के उपभोक्ताओं पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। यहां के स्थायी वितरक देवी गैस एजेंसी के निलंबित होने के बाद कम्पनी द्वारा नियुक्त वैकल्पिक वितरण श्री साई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर ने मंगलवार की देर रात तक गैस वितरण के बाद नवगछिया की स्थिति से अवगत कराते हुए वितरण में अपनी असमर्थता जाहिर की है। इसकी लिखित जानकारी देते हुए वैकल्पिक वितरक के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि नवगछिया में गैस कालाबाजारियों की बाढ़ आ गई है। एक साथ 10-15 पासबुक लेकर एक आदमी गैस उठाकर ले जा रहे हैं, जो वितरण व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न करते हैं। इस धंधे में कई महिलाएं भी शामिल र्है। इसके अलावा अधिवक्ता एवं कुछ दबंग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है, इस कारण आम उपभोक्ताओं का विरोध झेलना पड़ता है। कहा कि इसकी लिखित जानकारी जिलाधिकारी भागलपुर तथा भारत गैस कम्पनी को दे दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इस परिस्थिति में नवगछिया में गैस वितरण संभव नहीं है। कहा कि मंगलवार को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वितरण व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को धमकाया गया। यहां स्थानीय प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। बहरहाल, ऐसी स्थिति में भारत गैस के आम उपभोक्ताओं के समक्ष कठिन परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। स्थिति सचमुच ऐसी हो जाती है तो कितने घरों के चूल्हे बंद हो जाएंगे।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

नवगछिया का लाइफ लाइन है विजयघाट पीपा पुल

राजेश कानोडिया
बाजार को इलाके का दर्पण कहा जाता है। नवगछिया भी एक बाजार है। जहां के अधिकांश ग्राहक ग्रामीण है। हालांकि नारायणपुर से लेकर कुर्सेला तक तथा गंगा के उत्तरी किनारे से लेकर कोसी पार से भी लोग यहां खरीदारी को आते हैं, जिनके आवागमन का एक मात्र रास्ता विजयघाट पीपा पुल से होकर गुजरता है। जब कभी भी कोसी पार से आने-जाने का रास्ता बिगड़ता है तो बाजार में विरानगी छा जाती है और व्यवसायी चिंतित हो उठते हैं। सो, विजय घाट को नवगछिया का लाइफ लाइन माना जाता है। दशकों पूर्व की लगातार मांग व आमरण अनशन के बाद नब्बे के दशक में विजय घाट पर पीपा पुल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था, जिसके लिए ढ़ोललबज्जा के नागेन्द्र सरकार ने 23 जनवरी 1987 तथा 1989 को आमरण अनशन भी किया था। इसके पश्चात 1992 में नागेन्द्र सरकार की पुत्री नन्दनी सरकार ने भी आमरण अनशन किया था। तब जाकर 2002 में पीपा पुल को चालू किया गया। इसके बाद लोगों को राहत जरूर मिली, मगर आधी-अधूरी। कोसी नदी में पानी बढ़ने के कारण साल में छह महीने पीपा पुल खोल दिया जाता है। इस कारण लोगों को फिर पुरानी सवारी (नाव) करने को मजबूर होना पड़ता है। इसको लेकर लाचार और बेबस यहां की जनता पक्का पुल की मांग को लेकर संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी के नेतृत्व में 6 फरवरी 2004 को अनशन पर बैठे। अनशन से कोई हल न निकलता देख जनता का क्रोध भड़का और एक मार्च 2004 को नवगछिया बाजार को पूर्णत : बंद कर दिया गया। लोग रेल पटरी पर लेट गए, राष्ट्रीय उच्च पथ को घंटों जाम कर दिया गया। तब जाम हटवाने के क्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चोटिल भी हुए थे। तब से अब तक यानी छह साल के दौरान न जाने कितने अधिकारी और राजनेताओं ने विजय घाट पर पक्का पुल बनवाने की कई बार घोषणा की मगर नतीजा सिफर ही रहा। एक बार फिर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

शिक्षा प्रेमी वासुदेव भगत का निधन


संगीत महाविद्यालय के संस्थापक एवं कई महाविद्यालयों की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गजाधर भगत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक वासुदेव भगत का शुक्रवार की रात अपने प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास पर रक्त चाप बढ़ने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के स्वास्थ्य मानसिकता वाले समाज सेवी एवं शिक्षा प्रेमी थे। श्री भगत ने अपने जीवन काल में नवगछिया को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अग्रणी भूमिका निभाई। इस दौरान गजाधर भगत महाविद्यालय, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय सहित कई अन्य महाविद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना भी कराई। उनके अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को सुबह से लोगों का तांता लगा रहा। श्री भगत के चार पुत्र हैं। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

समाजसेवी मावंडिया का निधन

नवगछिया बाजार के प्रमुख धर्मावलंबी व समाजसेवी विश्र्वनाथ मावंडिया का निधन पिछले दिनों हृदयगति रूकने से हो गया। परिजनों के अनुसार हृदयाघात से कुछ ही समय पूर्व वो एक शादी समारोह से होकर लौटे थे। शहर के सभी प्रमुख धार्मिक क्रियाकलापों में स्व. मावंडिया की अग्रणी भूमिका रहती थी। बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर बरारी घाट लाया गया।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2010

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 को

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा नवगछिया में 18 अप्रैल को होगी। इसके लिए नवगछिया में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए है । यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित एक बैठक बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई। जहां गजाधर भगत महाविद्यालय के प्रार्चाय अरुण कुमार मिश्र, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कुमकुम सिंह, इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामदेव यादव, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सियाराम साव तथा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय के कौशल किशोर कुमार उपस्थित थे। बिहारी सिपाही चयन परिषद के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कुल 2600 लोगों की परीक्षा होगी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार गजाधर भगत महाविद्यालय में 820, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 560, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 250 तथा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में 320 परीक्षार्थी की परीक्षा ली जाएगी।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2010

इतिहास बनाने वाले कम ही होते हैं : महापौर


इतिहास पढ़ने वाले बहुत होते हैं, लेकिन इतिहास बनाने वाले कम ही होते हैं। उन्हीं में से एक है नव जनलोक, जिसके निदेशक इतिहास बनाने का काम कर रहे हैं। उक्त बातें भागलपुर की महापौर डा0 वीणा यादव ने नवगछिया स्थित नव जनलोक के सभागार में आयोजित नाबार्ड के ग्रामीण नवोन्मेषी विधि के अन्तर्गत केला फाइवर प्रशिक्षण के उद्घाटन मौके पर कही। महिला जन समूह को संबोधित करते हुए महापौर कहा कि किसी की निंदा और शिकायत न कर अपने भविष्य के लिए सोचना चाहिए तभी अपना एवं समाज का तथा देश का विकास संभव है। कहा कि आज ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्र तक की बागडोर महिलाओं ने संभाला रखा है फिर भी महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। बेटी पैदा होते ही घर में मायूसी छा जाती है। जो अशिक्षा का कारण है। मौके पर महापौर ने केले के रेशे से बनी सामग्री को बेचने के लिए भागलपुर में एक दुकान उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद नाबार्ड के एजीएम नवीन कुमार राय ने बताया कि यहां केले के थम्ब के रेशे से कागज बनाने की योजना आठ लाख 57 हजार की है। जो थम्ब फल आने के बाद बेकार माना जाता है तथा उसे खेतों से हटाने में भी समस्या होती है। वहीं निर्देशक मदन मोहन ठाकुर ने नवजनलोक की उत्पत्ति, कार्यकलाप, विकास, गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मौके पर कई प्रखंडों के समाज सेवी व स्वयं सहायता समूहों की मौजूदगी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक प्रबंधक मुक्तेश्र्वर मालवीय ने की तथा मंच संचालन सुबोध कुमार ने किया। कार्यक्रम को मनोज, ईला शर्मा, सुमन, विपिन यादव , संजय ने भी संबोधित किया।