बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

रोस्टर के अनुसार हो उठाव व वितरण : एसडीओ

सभी प्रखंडों के पंचायतों में रोस्टर (वितरण दिवस) के अनुसार खाद्यान्न व केरोसिन का उठाव व वितरण हो। उक्त निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारियों को दिया। साथ ही हिदायत भी दी और कहा कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी मिली तो सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उक्त टास्क फोर्स की बैठक नवगछिया अनुमंडल में आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आहूत की गई थी। बैठक में एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक को प्रतिदिन दो-दो डीलरों के प्रतिष्ठान एवं कार्य कलापों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने और थोक विक्रेता के यहां से किए गए उठाव का दुकान में सत्यापन करने तथा उसका वितरण अनुश्रवण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में कराने को कहा। साथ ही हर पंचायतों में अनुश्रवण समिति की बैठक निश्चित करने व ठेला वेंडरों द्वारा केरोसिन वितरण को ठीक से कराने का निर्देश दिया गया। गैस वितरण व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए एसडीओ ने व्यवसायिक गैस की बिक्री बढ़ाने पर भी जोर दिया तथा फर्जी घरेलू उपभोक्ताओं की पहचान कर उसे रद करने का भी आदेश दिया। बैठक में नारायणपुर एवं बिहपुर के आपूर्ति निरीक्षक, रंगरा चौक, खरीक, गोपालपुर, इस्माईलपुर, नवगछिया प्रखंड तथा नगर पंचायत के आपूर्ति पदाधिकारी, बिहार राज्य खाद्य निगम बिहपुर के सहायक गोदाम प्रबंधक, बिहपुर, झंडापुर एवं भागलपुर के थोक केरोसिन विके्रता, हिन्दुस्तान, इंडियन तथा भारत गैस के वितरक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.