बुधवार, 10 फ़रवरी 2010
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 को
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा नवगछिया में 18 अप्रैल को होगी। इसके लिए नवगछिया में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए है । यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित एक बैठक बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई। जहां गजाधर भगत महाविद्यालय के प्रार्चाय अरुण कुमार मिश्र, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कुमकुम सिंह, इन्टर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामदेव यादव, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सियाराम साव तथा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय के कौशल किशोर कुमार उपस्थित थे। बिहारी सिपाही चयन परिषद के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कुल 2600 लोगों की परीक्षा होगी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार गजाधर भगत महाविद्यालय में 820, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 560, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 250 तथा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में 320 परीक्षार्थी की परीक्षा ली जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.