बुधवार, 17 फ़रवरी 2010

गैस एजेंसी वालों ने खड़े किए हाथ

नवगछिया में भारत गैस के उपभोक्ताओं पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। यहां के स्थायी वितरक देवी गैस एजेंसी के निलंबित होने के बाद कम्पनी द्वारा नियुक्त वैकल्पिक वितरण श्री साई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर ने मंगलवार की देर रात तक गैस वितरण के बाद नवगछिया की स्थिति से अवगत कराते हुए वितरण में अपनी असमर्थता जाहिर की है। इसकी लिखित जानकारी देते हुए वैकल्पिक वितरक के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि नवगछिया में गैस कालाबाजारियों की बाढ़ आ गई है। एक साथ 10-15 पासबुक लेकर एक आदमी गैस उठाकर ले जा रहे हैं, जो वितरण व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न करते हैं। इस धंधे में कई महिलाएं भी शामिल र्है। इसके अलावा अधिवक्ता एवं कुछ दबंग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है, इस कारण आम उपभोक्ताओं का विरोध झेलना पड़ता है। कहा कि इसकी लिखित जानकारी जिलाधिकारी भागलपुर तथा भारत गैस कम्पनी को दे दी गई है, जिसमें कहा गया है कि इस परिस्थिति में नवगछिया में गैस वितरण संभव नहीं है। कहा कि मंगलवार को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वितरण व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को धमकाया गया। यहां स्थानीय प्रशासन का भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। बहरहाल, ऐसी स्थिति में भारत गैस के आम उपभोक्ताओं के समक्ष कठिन परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। स्थिति सचमुच ऐसी हो जाती है तो कितने घरों के चूल्हे बंद हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.