शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

शिक्षा प्रेमी वासुदेव भगत का निधन


संगीत महाविद्यालय के संस्थापक एवं कई महाविद्यालयों की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गजाधर भगत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक वासुदेव भगत का शुक्रवार की रात अपने प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास पर रक्त चाप बढ़ने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के स्वास्थ्य मानसिकता वाले समाज सेवी एवं शिक्षा प्रेमी थे। श्री भगत ने अपने जीवन काल में नवगछिया को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अग्रणी भूमिका निभाई। इस दौरान गजाधर भगत महाविद्यालय, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय सहित कई अन्य महाविद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना भी कराई। उनके अंतिम दर्शन के लिए शनिवार को सुबह से लोगों का तांता लगा रहा। श्री भगत के चार पुत्र हैं। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.