रविवार, 17 जनवरी 2010

राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का गठन

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का पांचवां राज्य सम्मेलन नवगछिया में मनाने को लेकर रविवार को एक स्वागत समिति का गठन किया गया। यह दो दिवसीय पांचवां राज्य सम्मेलन नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 20 फरवरी को होगा। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री एवं देश के कई नेता शामिल होंगे। विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के प्रदेश संगठन सचिव की अध्यक्षता में रविवार को गठित स्वागत समिति के लिए ब्रजेश कुमार शर्मा (भवानीपुर) को अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (औलियाबाद) को कार्यकारी अध्यक्ष, नरसिंह शर्मा, राजेन्द्र शर्मा (मिल्की) एवं परमानन्द शर्मा (नवगछिया)को उपाध्यक्ष के अलावे योगेन्द्र शर्मा (चकरामी) को महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही कमल किशोर शर्मा (झंडापुर), भीम शर्मा(मुरली), प्रदीप शर्मा (मिल्की) को सचिव, सच्चिदानंद शर्मा (मकंदपुर) को कोषाध्यक्ष, किशोरी शर्मा (औलियाबाद), सुरेश शर्मा (भवानीपुर) को उपकोषाध्यक्ष तथा संरक्षक गोपालपुर के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को बनाया गया है। उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे बैठक में एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें छोटेलाल शर्मा (नवगछिया), शंभू शर्मा (भवानीपुर), अशोक शर्मा (इश्माइलपुर), अंकित कुमार उर्फ बुलेट कुमार , मनोज शर्मा(गरैया), सच्चिदानंद शर्मा (चकरामी), नरेश शर्मा(मिल्की), नारायण शर्मा(चकरामी), श्री निवास शर्मा(भ्रमरपुर), उचित शर्मा हरियो, सुनील शर्मा (भवानीपुर) एवं प्रेम कुमार (मिल्की) को सदस्य बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.