सोमवार, 25 जनवरी 2010

महाराष्ट्र सरकार पर भड़के बिहारी नेता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चौहान द्वारा जारी घोषणा पर भाकपा माले व इन्कलाबी नौजवान सभा ने गहरी नाराजगी जताई है। बता दें कि महाराष्ट्र के टैक्सी ड्राइवरों को मराठी बोलने व लिखने तथा 15 वर्षो तक महाराष्ट्र में रहने के बाद ही लाइसेंस निर्गत करने की घोषणा की गई है, जिसका भाकपा माले की नवगछिया प्रखं्रड इकाई ने विरोध किया है। प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला सचिव एसके शर्मा, जिला कमिटी सदस्य विंदेश्र्वरी मंडल, रुपेश, किशन राम, प्रकाश पंडित आदि माले नेताओं ने कहा कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने में यूपीए और एनडीए सरकार में होड़ मची है। कांग्रेस, भाजपा, मनसे, अकालीदल सभी पार्टियां राष्ट्र विरोधी हैं जो देश की एकता को खंडित करना चाहते हैं। वहीं इन्कलाबी नौजवान सभा ने भी महाराष्ट्र सरकार की घोषणा का कड़ा विरोध किया है तथा महाराष्ट्र सरकार से इस फैसले को अविलम्ब वापस लेने की मांग की है। सभा के जिला संयोजक रुपेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने में यूपीए और एनडीए एक-दूसरे से होड़ कर रही है। बिहारियों पर असम, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में हमेशा तलवार लटकती रहती है।

1 टिप्पणी:

  1. जाने कहाँ गये वो दिन , जब दिन-रात आंदोलन की बात सोचा करते थे !

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.