बुधवार, 6 जनवरी 2010

घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक इस्तेमाल पर छापेमारी


रसोई गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में दो लाइन होटलों में बुधवार को छापेमारी की गई। जहां एक होटल एक घरेलू गैस सिलेन्डर सहित तीन छोटे सिलेन्डर और एक चूल्हा जब्त किया गया। साथ ही दो बाल श्रमिक भी मिले। इस छापामारी के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के भवानीपुर गांव के समीप गोपाल ढ़ाबा में पहली छापामारी की गयी। जहां पूरी जांच पड़ताल करने पर एक भी रसोई गैस सिलेन्डर नहीं मिला। जबकि नवगछिया स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मां लक्ष्मी ढ़ाबा में छापेमारी मे एक घरेलू गैस सिलेन्डर खाली तथा तीन छोटे गैस सिलेन्डर एवं चूल्हा बरामद किया गया। इसके अलावा यहां काम कर रहे दो बाल श्रमिक मिले, जिनमें से एक भागलपुर दीप प्रभा के पास का सुरज कुमार तथा दूसरा मथुरापुर का जाकीर अंसारी बताया गया। छापेमारी में बरामद सामग्री को जब्त कर ढ़ाबा के सेल्स मेन आनन्द कुमार राय के जिम्मानामा पर ढ़ाबा में ही छोड़ दिया गया। इस छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कपिल देव महतो कर रहे थे। जिनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आमोद कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, मुकेश कुमार एवं कामेश्र्वर पासवान थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.