रविवार, 20 सितंबर 2009
अब बीपीएल परिवारों के लिए लेवी चीनी
बीपीएल परिवार को सस्ती चीनी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लेवी चीनी का आवंटन कर दिया गया है। त्योहार के समय बीपीएल परिवारों को यह चीनी उपलब्ध करा दिया जाएगा। खरीक, गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा प्रखंड तथा नगर पंचायत नवगछिया के डीलरों को नवगछिया से तथा बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड के डीलरों को बिहपुर से लेवी चीनी की आपूर्ति की जाएगी। बीपीएल के प्रति परिवार को 500 ग्राम चीनी दिये जाने हेतु बिहपुर प्रखंड के लिए 74.32 क्विंटल, नारायणपुर प्रखंड हेतु 20,10 नवगछिया प्रखंड हेतु 55,735 गोपालपुर के लिए 44.33 रंगरा प्रखंड के लिए 56.025 तथा नगर पंचायत नवगछिया के लिए 45.785 क्विंटल का आवंटन किया गया है। जिसे साढ़े तेरह रुपये प्रति किलो की दर पर दिया जायेगा। आवंटन के आधार पर डीलरों द्वारा लेवी चीनी का उठाव शुरू कर दिया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.