बुधवार, 16 सितंबर 2009
रेल ट्रैक धंसान स्थल का जीएम ने लिया जायजा
पूर्व व पूर्व मध्य रेलवे के जीएम दीपक कृष्णन ने बुधवार को बरौनी-कटिहार रेल खंड पर पसराहा-नारायणपुर स्टेशन के मध्य धंसान स्थल का जायजा लिया तथा एक-दो दिनों के अंदर परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि धंसान के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है। धंसे स्थल पर स्थिति सुदृढ़ करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। यहां की मिट्टी जांच की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इस अवसर पर डीआरएम सोनपुर आरके अग्रवाल, मुख्य अभियंता बीपी गुप्ता समेत स्थानीय अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त धंसान के कारण विगत 11 सितंबर से इस रेल खंड पर परिचालन बाधित है। जिस कारण कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा लिंक एक्सप्रेस समेत 13 जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जबकि महानंदा सहित आधे दर्जन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.