दुर्गा पूजा के अवसर पर भागलपुर जिला के भागलपुर, नवगछिया , पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, शाहकुंड आदि प्रखंडों में दर्जनों स्थानों दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जहां शनिवार को महाअष्टन्मी पर भक्तजनों ने विशेषकर महिलाएं मां दुर्गा की प्रतिमा को फल-फूल एवं मिठाई, नारियल से भरा डलिया चढ़ाया। देर शाम तक भी सैकड़ों महिलाएं अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में खड़ी दिखी। इस दौरान कई जगहों पर तो मां के दर्शन को भक्तों की कतार लग गई। इस अवसर पर जगह-जगह नाटक, भगवती जागरण, आर्केष्ट्रा आदि का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.