गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

न्यायमूर्ति ने किया जेल व न्यायालय का निरीक्षण


बुधवार को पटना हाई कोर्ट की जस्टिस श्रीमती सीमा अली खान ने नवगछिया में जेल व हाजत न्यायालय संबंधित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग आठ बजे यहां पहुंची थीं और देर शाम तक विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाजत में गेट, बिजली एवं पंखा की व्यवस्था करने, जेल में चापाकल व पानी टंकी लगवाने के साथ पूरे न्यायालय क्षेत्र को चाहरदिवारी घेरने एवं जेनरेटर की व्यवस्था करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी कपिलदेव महतो को दिया। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को समय पर अनुसंधान पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कई मामलों को भी सुना तथा अभिलेखों का अवलोकन भी किया। बता दें कि गुरुवार से न्यायालय में बहस की प्रक्रिया साढ़े दस बजे से शुरू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.