शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009
डाल्फिन और मंजूषा को जानेंगे विदेशी पर्यटक
विदेशी पर्यटकों को लेकर जहाज फिर भागलपुर आ रहा है। 19 को यह दल कहलगांव में रात्रि विश्राम करेगा। यह जानकारी बिहार राज्य टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक नवीन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 17 को विदेशी पर्यटकों का दल बोधगया, राजगीर, नालंदा जाएगा। 18 को मुंगेर आने का कार्यक्रम है। वहां से दल 19 को कहलगांव पहुंचेगा। कहलगांव के रास्ते दल पश्चिम बंगाल चला जाएगा। उधर, मुंगेर में जहाज पर मंदार नेचर क्लब के अरविन्द मिश्रा और गोपाल मिश्र सवार होंगे तथा इस इलाके में पाये जाने वाले गंगेटिक डाल्फिन सहित बर्ड के विषय में विस्तृत व्याख्यान देंगे। सुल्तानगंज में नाबार्ड के संयोजकत्व में दिशा और एसीड संस्था द्वारा मंजूषा कला और सिल्क उत्पाद की प्रदर्शनी पर्यटकों को दिखायी जाएगी। यह ग्रुप भागलपुर में उतर जाएगा। डीजीएम ने बताया कि कहलगांव में पर्यटक पान की खेती और ताड़ी उतारने की विधि देखेंगे। बटेश्वर स्थान सहित विक्रमशिला के भग्नावेष का अवलोकन करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.