कुमकुम सिंह ने मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया । इससे पहले वे जमालपुर कोलेज में थीं। यहाँ उन्होंने मनीषा लाहिड़ी से शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया ।
इसके तत्काल बाद महाविद्यालय की संस्थापिका एवं पूर्व प्राचार्य अहिल्या देवी सिंह के तीसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की भी भागीदारी रही। नवनियुक्त प्राचार्य डा. कुमकुम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि एवं खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। छात्राओं के नाम संदेश में उन्होंने छात्राओं को मोबाइल लेकर महाविद्यालय नहीं आने की नसीहत दीं। और कहा कि सभी छात्राएं ड्रेस कोड में विद्यालय आयेंगी साथ ही क्लास में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी पर फार्म भरने से रोक दिया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डा. मनीषा लाहिड़ी, डा. अवधेश कुमार झा, विरेन्द्र कुमार झा, डा. शानू, चेतन कुमार दिवाकर पोद्दार, सुभाष नवीन सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.