शनिवार, 1 अगस्त 2009
बढ़ता जा रहा है सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप
गोसाईगांव में सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गांव में दो और नए मामले सामने आए, जबकि यादव टोला के 20 लोगों के इसके चपेट में आ जाने की खबर है। इनका इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून परीक्षण के बाद राजेश कुमार व सोनी कुमारी नाम के दो मरीज मिले हैं। इन दोनों के घरों में एक-एक व्यक्ति की मौत पूर्व में इसी बीमारी से हो चुकी है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने भी की है। गांव के मध्य विद्यालय में शुक्रवार की सुबह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगा कर पीडि़तों की जांच की गयी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी गयीं। दोपहर के समय एसडीओ कपिलदेव महतो गोसार्इंगांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि बरसात में गांव की कच्ची सड़क पर कीचड़ बन आती है। उस कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध इस बीमारी की मूल वजह है। इसपर एसडीओ ने लोगों को इसके स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया। जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी निरंजन मिश्र भी सिविल सर्जन के निर्देश पर गोसाईं गांव पहुंचे और बीमार लोगों की जांच की। डा. मिश्र ने नवगछिया के स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि गांव में ही जांच के लिए पूरी किट की व्यवस्था की जाए ताकि तुरंत बीमारी का पता लगाया जा सके। उन्होंने गांव में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का निर्देश भी दिया। उधर, अनुमंडलीय अस्पताल में दो दिनों से भर्ती अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक न तो उनका रक्त परीक्षण किया गया है और न ही उनको कारगर दवा ही दी गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा ने कहा कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कीजानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.