शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

पूजा की तैयारियां आरंभ



सिल्क सिटी भागलपुर में मां दुर्गा की पूजा की तैयारियां आरंभ हो गई है। शहर की पूजा समितियां व क्लब के सदस्य मां दुर्गा की प्रतिमाओं के निर्माण में सक्रिय हैं, वहीं पूजा स्थलों को भव्यता प्रदान करने के लिए विशाल पंडाल बनाने व साज-सज्जा में भी दिलचस्पी ले रहे हैं।

मारवाड़ी पाठशाला परिसर में युवक संघ के सचिव बब्बन साहा के मुताबिक, इस साल प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का ढांचा पंडाल के रूप में बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मालदा से पाल ग्रुप भागलपुर पहुंच गया है। बताते हैं कि स्वर्ण मंदिर जैसा पंडाल तैयार करने में 15 कारीगरों का सहयोग लिया जा रहा है जिनमें 13 मुस्लिम व दो कारीगर हिन्दू हैं। वहीं प्रतिमा निर्माण के लिए युवक संघ ने कोलकाता के कृष्ण नगर से प्रदीप पाल एवं ढाक बजाने के लिए कार्तिक दा के ग्रुप को आमंत्रित किया है। कोलकाता से कार्तिक दा अपने सात सदस्यों की एक टीम के साथ यहां पहुंचेंगे।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.