रविवार, 25 जुलाई 2010
गंगा पार बहेगी योग की गंगा
नवगछिया । गंगा और कोसी के बीच बसे नवगछिया अनुमंडल में अब योग की गंगा बहेगी। इसके लिए 42 लोगों ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार जाकर स्वामी रामदेव जी महाराज के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ये सभी प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक अब अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित योगाभ्यास कराएंगे। इसमें भाग लेने वालों को नि:शुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा। गुरु पूर्णिमा के मौके पर स्थानीय श्री गोपाल गौशाला स्थित शिव मंदिर प्रशाल में रविवार को हरिद्वार से भेजे गये योग प्रशिक्षक के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मंडल प्रभारी नायक चंद्रिका प्रसाद ने प्रो. हरिनन्दन प्रसाद के हाथों कराया। इन योग प्रशिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थायी कक्षा लगाकर लोगों को स्वास्थ्य कराने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायणपुर, बिहपुर, खरीक, नवगछिया, गोपालपुर, डिमहा, रंगरा एवं बनिया इत्यादि क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.