रविवार, 25 जुलाई 2010

जहां जाइएगा, जाम पाइएगा

नवगछिया । एक ओर जहां वाहनों की कतार लंबी होती जा रही है। उस अनुपात में सड़कों की चौड़ाई दिन-ब-दिन सिमटती जा रही है। शहरों की सड़कों के साथ-साथ यह स्थिति अब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी दिखने लगी है। हर तरफ जहां जाइएगा, जाम पाइएगा वाली स्थिति बनी है। अब नवगछिया एनएच 31 को ही देखिए। स्थिति इतनी विषम बनी रहती है कि पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर कचहरी से आगे मकन्दपुर चौक तक पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। इसका एक प्रमुख कारण जहां-तहां बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करना भी है, जिस पर पुलिस का रौब भी फीका साबित होता है। यूं तो नवगछिया राजमार्ग पर एक बस पड़ाव भी है। लेकिन यहां सिर्फ वाहनों से टैक्स वसूली की जाती है। राजमार्ग पर ही दर्जनों अवैध वाहन पड़ाव हैं। जहां वाहन खड़ी कर यात्रियों को बिठाया और उतारा जाता है। हर वाहन पड़ावों पर अलग- अलग वसूली होती है, जिसका एक हिस्सा स्थानीय पुलिस को देने की बता कही जाती है। कई वाहन चालकों का कहना है कि हमें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सड़क किनारे वाहन रोकना पड़ता है। इसके लिए कभी-कभार पुलिस के डंडे भी खाने पड़ते हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार बताते हैं कि रोजाना राजमार्ग को वाहनों से खाली कराया जाता है, लेकिन पुन: पुरानी स्थिति बहाल हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.