गुरुवार, 26 अगस्त 2010

शहर में अब नहीं होगी रेजगारी की कमी

सेन्ट्रल बैंक इंडिया की भागलपुर शाखा द्वारा शहर के खलीफाबाग चौक एवं तिलकामांझी चौक पर बाजार में छोटे सिक्के एवं नोटों से कमी को दूर करने के लिए 15 लाख रुपए के बड़े नोट के बदले सिक्के बांटे गए। बड़े नोट के बदले एक रुपए, दो रुपए, पांच रुपए, 10 रुपए और पांच रुपए के नोट का खुदरा मिलने से लोग उत्साहित थे। अधिकांश लोगों ने कतार बद्ध होकर पांच सौ रुपए के नोट के बदले खुदरा लिया। लोगों की मांग पर नए नोट मंगवाकर इसी तरह वितरित किए जाएंगे। शाखा प्रबंधक हरिशचन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में मनोज कुमार सिन्हा, गोपाल प्रसाद शर्मा, अनिल कुमार पांडे, सुबोध कुमार, देवनंदन गुप्ता, उदय कुमार सिन्हा आदि ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.